7 दिनों में राम मंदिर समेत 5 बड़े फैसले सुनाएगी CJI की बेंच, 17 को रिटायर होंगे रंजन गोगोई

November 04, 2019

इस हफ़्ते मंगलवार से चार दिन और अगले हफ़्ते तीन दिन सुनवाई के हैं जो कुल सात दिन बनते हैं. अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अवकाश है.
7 दिनों में राम मंदिर समेत 5 बड़े फैसले सुनाएगी CJI की बेंच, 17 को रिटायर होंगे रंजन गोगोई
नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट से पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बचे सात दिनों में चीफ़ जस्टिस गोगोई की बेंच पांच अहम मामलों पर फ़ैसला सुनाएगी. इस हफ़्ते मंगलवार से चार दिन और अगले हफ़्ते तीन दिन सुनवाई के हैं जो कुल सात दिन बनते हैं. अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अवकाश है.

ये पांच अहम मामले हैं-
1. सुप्रीम कोर्ट में देश का सबसे बड़ा फ़ैसला अयोध्या केस में राम मंदिर विवाद पर सुनाया जाएगा.
2. राफेल मामले में 14 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के सुनाए गए निर्णय की पुनर्विचार की मांग के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा व अरुण शौरी समेत कई अन्य लोगों की तरफ से दाखिल याचिका पर लेना है निर्णय.
3. राफ़ेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के पुराने फ़ैसले को लेकर चुनावी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ के नारे का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल सुप्रीम कोर्ट की अवमानना याचिका पर देना है निर्णय.
4. केरल के सबरीमाला मंदिर में हरेक आयु की महिलाओं को प्रवेश दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की दोबारा समीक्षा के लिए दाखिल याचिकाओं पर पांच सदस्यीय संविधान पीठ को करना है विचार.
5. दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए सीजेआई ऑफिस को सूचना अधिकार कानून के दायरे में लाने के आदेश के खिलाफ 2010 में सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल व सेंट्रल पब्लिक इंफार्मेशन ऑफिसर की तरफ से दाखिल तीन याचिकाओं पर चार अप्रैल को सुरक्षित रखे गए निर्णय को सुनाना.

Read More

दिल्ली अपना ज्यादातर धुआं खुद बनाती है और किसानों का रोना रोती है

November 04, 2019

दिल्ली : दिल्ली के लोग साफ हवा में सांस ले सकें, इसके लिए किसानों को मजबूर किया जा रहा है कि पराली जलाना बंद करें. इस बीच दिल्ली वाले अपनी गाड़ियों से डीजल का धुआं निकालते रहेंगे, जेनरेटर सेट चलाते रहेंगे और पटाखे तो वे फोड़ेंगे ही.



दिल्ली में इस मौसम में प्रदूषण के तीन बड़े कारण हैं. सबसे बड़ी वजह है यहां की प्राइवेट गाड़ियां. दूसरी वजह है आस-पास के इलाकों में किसानों द्वारा खेतों में जलाए जाने वाले खूंट, जिसे इस इलाके में पराली और कुछ इलाकों में पुआल कहा जाता है. तीसरी वजह है इस समय फोड़े जाने वाले पटाखे.
लेकिन दिल्ली का मीडिया इस समय इस अंदाज में खबरें छाप रहा है मानो पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली वालों के दुश्मन हैं और अपनी मस्ती के लिए खेतों में पराली जलाकर दिल्ली वालों को बेदम कर रहे हैं.
प्रदूषण पर बहस की शुरुआत इस हफ्ते की शुरुआत में मीडिया में चली इस खबर से हुई कि दिल्ली में वायु प्रदूषण में पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली का योगदान 35 प्रतिशत है. इसके साथ ही दिल्ली के प्रभावशाली लोगों को प्रदूषण का विलेन मिल गया और किसानों के खिलाफ माहौल बनना शुरू हो गया.
फिर जैसा कि होता है कि विलेन की घर-पकड़ शुरू हो गई. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक ही दिन में 17 किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पंजाब और हरियाणा में मिलाकर सैकड़ों की संख्या में ऐसी एफआईआर दर्ज हुई हैं. किसानों पर पराली जलाने के अपराध में जुर्माना लगाया जाएगा.
दिल्ली के लोग साफ हवा में सांस ले सकें, इसके लिए हरियाणा पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई है, जो खेतों में खूंट जलाने वाले किसानों को देखते ही उनके खिलाफ कार्रवाई करती है. यह सब सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों पर हो रहा है. हरियाणा में ऐसी कार्रवाईयों की संख्या साल में एक हजार को पार कर जाती हैं. पंजाब ने इस साल किसानों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने खेतों में पराली जलाई तो उन्हें अगले साल खेती करने के लिए जमीन लीज पर नहीं मिलेगी.
इस तरह दिल्ली के एक-तिहाई प्रदूषण से निबटने के लिए सरकार, पुलिस और न्यायपालिका की सख्ती जारी है.

बाकी दो तिहाई प्रदूषण का क्या हो रहा है?

पराली जलाने का प्रदूषण तो साल में सिर्फ 15 दिनों का है, जब खरीफ, मुख्य रूप से धान, की फसल कट चुकी होती है और रबी की फसल के लिए खेत तैयार किए जाते हैं. फिर ऐसा क्या है कि दिल्ली की हवा साल भर गंदी रहती है? दिल्ली का प्रदूषण कोई मौसमी समस्या तो है नहीं. जब किसान पराली नहीं जलाते हैं तब दिल्ली की हवा को प्रदूषित कौन करता है.

इसमें कोई राज़ नहीं है. पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण का कहना है कि दिल्ली का 40 प्रतिशत प्रदूषण गाड़ियों की वजह से है. चूंकि दिल्ली में तमाम कॉमर्शियल गाड़ियां सीएनजी से चल रही हैं, इसलिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारें प्रदूषण की मुख्य वजह हैं. इसके अलावा डीजल जनरेटर सेट भी प्रदूषण फैलाते हैं. जिस तरह किसानों को पराली जलाने से रोका जा रहा है, क्या उसी तरह दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कारों को बैन किया जा सकता है?

दिल्ली के इलीट का मिजाज

दिल्ली की कोठियों और अपार्टमेंट में एक और ही दुनिया बसती है. अगर उनकी सप्लाई का पानी खराब है तो वे बोतल का पानी पी लेंगे. अगर बिजली जाने से समस्या है तो वे डीजल जेनरेटर सेट लगा लेंगे. अगर सुरक्षा की जरूरत हो तो वे इक्विपमेंट लगाने के साथ ही प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड रख लेंगे. जीवन की हर समस्या का उनके पास प्राइवेट समाधान है, जो बाजार में पैसे चुकाने पर उपलब्ध है. लेकिन हवा एक ऐसी चीज है, जो उन्हें बाकी लोगों के बराबर खड़ा कर देती है. बेशक एयर प्यूरीफायर आदि के जरिए इस समस्या का भी समाधान खोजने की कोशिश हो रही है. लेकिन उनकी सीमाएं हैं.
हवा साफ हो, इसके लिए कारों की संख्या कम करना, एसी कम चलाना, जेनरेटर का इस्तेमाल कम करना जैसे उपाय किए जा सकते हैं. लेकिन इनका बोझ उठाने को ये वर्ग तैयार नहीं है. इसलिए वे चाहते हैं कि प्रदूषण कम करने का बोझ किसानों के कंधों पर डाल दिया जाए.

और फिर पटाखे भी तो फोड़ने हैं

पिछले साल दिल्ली के लोगों ने 50,00,000 किलो पटाखे दिवाली के दिन फोड़ डाले. इस साल का कोई आंकड़ा अब तक आया नहीं है. ये पटाखे तब फोड़े जा रहे हैं, जबकि दिल्ली में ग्रीन या इको-फ्रैंडली पटाखों के अलावा किसी और तरह के पटाखे बेचने पर पाबंदी है. लेकिन दिल्ली के लोग कहां मानने वाले? उन्होंने आसपास के शहरों से पटाखे लाकर दिवाली मना ली. हालांकि इंडियन कौंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने इको फ्रैंडली पटाखे बनाए हैं. लेकिन दिल्ली में इनकी नाम मात्र की ही बिक्री हो रही है. 50 लाख किलो पटाखे फोड़ने वाली दिल्ली में पुलिस ने इस साल 3,500 किलो पटाखे जब्त करने खानापूर्ति कर दी है. 166 विक्रेताओं को गिरफ्तार भी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सरकार को धता बताते हुए इस साल दिल्ली के लोगों ने दिवाली के दिन #CrackersWaliDiwali का हैशटैग ट्रैंड कराया और साथ में पटाखे फोड़ने की तस्वीरें पोस्ट कीं. अगले ही दिन दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर चले जाने की खबरें आईं. लेकिन दोष किसानों के सिर पर डाल दिया गया.

किसान मस्ती के लिए नहीं जलाते पराली

पटाखे फोड़ने की मस्ती से अलग, किसानों के लिए पराली जलाना उनकी मजबूरी है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश भारत के वो इलाके हैं, जहां हरित क्रांति सफल रही. इसकी वजह से इस इलाके के खेतों में साल में तीन फसलें ली जाती हैं. इसका पराली जलाए जाने से सीधा संबंध है. पंजाब के कृषि सचिव कहान सिंह पन्नू ने दिप्रिंट को बताया कि चूंकि रबी की फसल कटने के फौरन बाद गेहूं बोने का समय आ जाता है, और इन दोनों के बीच ज्यादा मोहलत नहीं होती, इसलिए किसान धान की फसल के खेत में बचे हुए हिस्सों को जला देते हैं, ताकि उनके खेत अगली फसल के लिए तैयार हो जाएं.’

अदालतों की सख्ती के बाद सरकार पराली जलाने की प्रथा बंद कराने के लिए कमर कस चुकी है. फसल कटाई की मशीन में सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम यानी पौधे को नीचे से काटने की प्रणाली लगाने के लिए सरकार 50 परसेंट तक सब्सिडी दे रही है. इसके बावजूद किसान को ऐसा एक सिस्टम लगाने पर 50,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं. यानी दिल्ली के लोग साफ हवा में सांस ले सकें, इसके लिए किसानों को मजबूर किया जा रहा है कि वे अपनी जेब से रुपए खर्च करें. इस बीच दिल्ली वाले अपनी गाड़ियों से डीजल का धुआं निकालते रहेंगे, जेनरेटर सेट चलाते रहेंगे और पटाखे तो वे फोड़ेंगे ही. वह भी तब जबकि दिवाली का पटाखों से कोई संबंध नहीं रहा है. भारत में पटाखों की पहली फैक्ट्री ही 1830 के आसपास कोलकाता में लगी.
कुल मिलाकर दिल्ली को साफ हवा देने का दायित्व किसानों का है और दिल्ली वाले इस बीच दिल्ली को हवा को प्रदूषित करते रहेंगे. ये पुराने जमाने की वर्ण व्यवस्था जैसा मामला है जो शक्ल बदलकर आज भी जारी है. इसमें कुछ लोग उपभोग करते हैं और बाकी लोग सेवा करते हैं. अब कुछ लोग प्रदूषण फैलाते हैं और बाकी लोगों से कहा जाता है कि वे हवा साफ रखें. ऐसा न करने वालों के लिए दंड का प्रावधान है.

Read More

बाल दिवस पर शायरी - Bal Diwas Shayari in Hindi |

November 03, 2019


बाल दिवस पर शायरी

मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे

Maidam Aaj Na Daantana Hamako
Aaj Ham Khele Gaenge
Saal Bhar Hamane Kiya Intazaar
Aaj Ham Baal Divas Manaenge


Bal Diwas Shayari in Hindi

आज का दिन है बच्चों का
कोमल मन का और कच्ची कलियों का
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे

Aaj Ka Din Hai Bacchon Ka
Komal Man Ka Aur Kacchi Kaliyon Ka
Man Ke Sacche Ye Pyare Bacche
Chacha Nehru Ko Hai Pyaare Bacche



बाल दिवस पर शायरी हिंदी में

माँ की कहानी थी,
परियों का फ़साना था;
बारिश में कागज़ की नाव थी;
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
...
बाल दिवस की शुभ कामनायें!

Maa Ki Kahani Thi,
Pariyon Ka Fasana Tha
Barish Mein Kagaz Ki Naav Thi
Bachpan Ka Wo Har Mausam Suhana Tha

...
Baal Diwas Ki Shubh 
Kaamnaayein


बाल दिवस पर शायरी हिंदी 

खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था

Khabar Naa Hoti Kuchh Subah Kii
Na Koi Shaam Ka Thikana Tha
Thak Haar Ke Aana School Se
Par Khelne To Jarur Jaanaa Tha


चिल्ड्रन डे पर शायरी

फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो,
मुस्कुराते रहो

...
हैप्पी बाल दिवस

Phoolo Ke Jaise Mahkte Raho
Panchhi Ke Jaise Chahkte Raho
Sooraj Ki Bhanti Chamkte Raho
Titali Ke Jaise Machlte Raho
Mummy Daddy Ka Aadar Karo
Sundar Bhavon Se Man Ko Bharo
Ye Hai Humari Shubhkaamna
Hanste Raho Muskuraate Raho

...
Happy Baal Diwas


children's day shayari in hindi

बच्चो के आंसू कड़वे होते हैं
उन्हें मीठा करिये
बच्चो की जिज्ञासा गहरी होती है
उसे शांत करिये
बच्चो का दुःख तीव्र होता है
इसे उससे ले लें
बच्चो का दिल कोमल होता है
इसे कठोर ना बनाएं

Baccho Ke Aansoo Kadwe Hote Hain
Unhein Meetha Kariye
Baccho Ki Jigayasa Gehari Hoti Hai
Use Shaant Kariye
Baccho Ka Dukh Triv Hota Hai
Ise Usse Le Lein
Bacchon Ka Dil Komal Hota Hai
Ise Kathor Na Banayen


बाल दिवस शायरी
अचकन में फूल लगाते थे
हमेशा ही मुस्कुराते थे
बच्चों से प्यार जताते थे
चाचा नेहरू प्यारे थे

Achkan Mein Phool Lagaate The
Humesha Hii Muskuraate The
Baccho Se Pyaar Jataate The
Chacha Nehru Pyaare The


फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो,
मुस्कुराते रहो

...
हैप्पी बाल दिवस

Phoolon Ke Jaise Mahakate Raho
Panchhee Ke Jaise Chahakate Raho
Sooraj Kee Bhaanti Chamakate Raho
Titalee Ke Jaise Machalate Raho
Mammee Daidee Ka Aadar Karo
Sundar Bhaavon Se Man Ko Bharo
Ye Hai Hamaaree Shubh Kaamana
Hansate Raho,
Muskuraate Raho

...
Haippee Baal Divas,


चाचा नेहरू आपको सलाम,
अमन शांति का दे पैगाम,
जंग को जंग से तूने बचाया,
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम |

Chaacha Neharoo Aapako Salaam,
Aman Shaanti Ka De Paigaam,
Jang Ko Jang Se Toone Bachaaya,
Kiya Apana Janmadivas Bachchon Ke Naam |


जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता
गुस्सा तो कभी न था आता

Jab The Din Bachpan Ka
Wo The Bahut Suhaane Pal
Udaasi Se Na Tha Naataa
Gussa To Kabhi Na Tha Aata


Read More

द वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल वुमन: द बिलियनेयर्स ऑन द 2019 लिस्ट

November 03, 2019

पैसा शक्ति है ... इसे ले लिया?

मेग व्हिटमैन (नंबर 89), शेरिल सैंडबर्ग (नंबर 18) और ओपरा विनफ्रे (नंबर 20) के मामले में, यह है, लेकिन सच्ची शक्ति इस बात पर निर्भर करती है कि महिलाएं अपने प्रभाव का उपयोग कैसे करती हैं। धन जरूरी समझता है कि कोई शक्तिशाली है; अन्यथा 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची की तुलना में इस पर सिर्फ 13 अरबपतियों की संख्या अधिक होगी।


यह देखते हुए कि महिलाएं अपने पैसे से क्या करती हैं जो उन्हें शक्तिशाली बनाता है। अमेरिका में वॉलमार्ट की किस्मत और सबसे अमीर महिला की वारिस ऐलिस वाल्टन इस पावर लिस्ट में नहीं हैं। लेकिन वॉलमार्ट इंटरनेशनल के सीईओ और अध्यक्ष जुडिथ मैककेना (नंबर 21), जो 26 देशों में 6,000 से अधिक खुदरा स्टोर और 700,000 सहयोगियों का नेतृत्व करते हैं, सूची में हैं। मैं इसलिए हूं क्योंकि फोर्ब्स को इस बात की परवाह है कि महिलाएं अपने धन और प्रभाव के साथ क्या कर रही हैं।

इस आगे की सूची में 13 अरबपति शामिल हैं, जिनकी कुल संयुक्त संपत्ति $ 86.7 बिलियन है। कुछ लीड एसएंडपी 500 कंपनियां जैसे कि सफरा कैटज़ (नंबर 14) या जूडिथ फॉल्कनर (नंबर 72), झोउ क्यून्फेई (नंबर 68) और किरण मजुमदार-शॉ (नंबर 67) जैसी कंपनियों की स्थापना की। इस महत्वपूर्ण सूची की महिलाओं में से सात को फोर्ब्स ने स्व-निर्मित के रूप में नामित किया है, जिन्होंने अपने भाग्य का निर्माण करने के लिए काम किया है। भले ही इन महिलाओं ने अपने पैसे कमाए या विरासत में हासिल किए, वे सभी सक्रिय रूप से उस शक्ति का उपयोग कर रहे हैं जो उनके व्यवसायों, गैर-लाभकारी और परोपकारी कार्यों के माध्यम से परिवर्तन पैदा करने के लिए प्रदान करता है। डिजिटल निवेश मंच एल्लेवेस्ट की कॉफाउंडर और सीईओ सल्ली क्रॉचेक का मानना ​​है कि यह चलन 2020 और आने वाले वर्षों में बढ़ेगा।



क्रैचेक का कहना है, "शक्तिशाली महिलाओं के साथ अन्य महिलाओं के लिए खड़े होने और अन्य महिलाओं के निवेश और समर्थन के साथ एक विवर्तनिक परिवर्तन होता है, जो एक पीढ़ी पहले ऐसा नहीं था।" महिलाओं को एहसास हो रहा है कि लिंग विविधता पर्याप्त तेजी से नहीं बढ़ रही है, इसलिए वे इसे तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। "अगर हम प्रतीक्षा करते हैं तो हम हमेशा के लिए इंतजार करेंगे," वह कहती हैं।


इस 31 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में अरबपति हैं और उनके संबंधित शुद्ध मूल्य हैं:

अबीगैल जॉनसन (नंबर 7)

$ 15.6 बिलियन

फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स के अध्यक्ष और सीईओ

सफ़्रा कैटज़ (नंबर 14)

$ 1.1 बिलियन

ओरेकल के सीईओ, स्व-निर्मित

शेरिल सैंडबर्ग (नंबर 18)

$ 1.8 बिलियन

फेसबुक के सीओओ स्व

ओपरा विनफ्रे (संख्या 20)

$ 2.7 बिलियन

मीडिया मोगुल, सेल्फ मेड

लॉरेन पॉवेल जॉब्स (नंबर 33)

$ 23.5 बिलियन

इमर्सन कलेक्टिव के संस्थापक और अध्यक्ष


जीना रेनहार्ट (नंबर 36)

$ 15.2 बिलियन

हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग के कार्यकारी अध्यक्ष

गुयेन थी फुओंग थाओ (नंबर 52)

$ 2.7 बिलियन

कोफाउंडर और सोविको होल्डिंग्स के अध्यक्ष

किरण मजूमदार-शॉ (संख्या 67)

$ 3.1 बिलियन


बायोकॉन के संस्थापक और चेयरमैन स्व

झोउ क्यूंफेई (नंबर 68)

6.4 बिलियन डॉलर

लेन्स टेक्नोलॉजी के संस्थापक और सीईओ, स्व-निर्मित

जुडिथ फॉल्कनर (संख्या 72)

$ 3.9 बिलियन

एपिक सिस्टम के संस्थापक और सीईओ, स्व-निर्मित

ली बू-जिन (संख्या 87)


$ 1.6 बिलियन

होटल शिला के अध्यक्ष और सीईओ

मेग व्हिटमैन (नंबर 89)

$ 3.6 बिलियन

क्विबी के सीईओ, स्व-निर्मित

मार्गारीटा लुई-ड्रेफस (संख्या 99)

$ 5.5 बिलियन

लुई ड्रेफस होल्डिंग के अध्यक्ष बी.वी.

Read More

आयुष्मान खुराना यूपी में शूटिंग एक्सपीरियंस पर बोले- उत्तर प्रदेश से अब चुनावों के लिए प्रत्याशी भी बन सकता हूं

November 03, 2019

आयुष्मान ने एक ऐसी ख्वाहिश जाहिर की हैं जिससे उनके फैंस भी हैरान रह जाएंगे. आयुष्मान का कहना है कि वे उत्तर प्रदेश से अब चुनावों के लिए प्रत्याशी भी बन सकते हैं.


Ayushmann Khurrana says he can stand in election from uttar pradesh learnd so much during shooting
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अक्सर ही फिल्मों में अपने एक्सपेरिमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार आयुष्मान ने एक ऐसी ख्वाहिश जाहिर की हैं जिससे उनके फैंस भी हैरान रह जाएंगे. फिल्म इंडस्ट्री के चमकते हुए सितारे आयुष्मान खुराना का कहना है कि वे उत्तर प्रदेश से अब चुनावों के लिए प्रत्याशी भी बन सकते हैं.
दरअसल, आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बाला' के प्रमोशन के लिए 'कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कपिल के सभी सवाल का काफी बेबाक और दिलचस्प जवाब दिए और बेहिसाब मस्ती की. इसी शो में उत्तर प्रदेश में लगातार शूटिंग करने को लेकर आयुष्मान खुराना ने मजेदार बात कही. उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेश की बोली को वे अच्छी तरह से समझ चुके हैं और वे यहां इतनी बार शूटिंग कर चुके हैं कि उन्हें लगता है कि वे उत्तर प्रदेश से अब चुनावों के लिए प्रत्याशी भी बन सकते हैं.

आयुष्मान खुराना की इस बात को सुनने के बाद सभी काफी जोर से हंसने लगे. आपको बता दें कि आयुष्मान पिछली कई फिल्में उत्तर प्रदेश में ही शूट कर चुके हैं. ऐसे में उन्होंने इसी को लेकर मजाकिया अंदाज में तंज कसा है. आयुष्मान ने फिल्म आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, दम लगा के हईशां, बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों के अलावा फिल्म बाला की शूटिेंग भी उत्तर प्रदेश में ही की है.

इसके साथ ही आयुष्मान खुराना ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी मम्मी बचपन मं उन्हें लड़कियों की तरह ड्रेसअप कराती थी और फ्रॉक में उनकी तस्वीरें क्लिक किया करती थी.
फिल्म 'बाला' की बात करें तो इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

Read More

घर से बेघर हुई महिला पत्रकार शेफाली बग्गा, बिग बॉस के घर को लेकर किए हैरान करने वाले खुलासे

November 03, 2019

Bigg Boss 13: घर से बेहघर होने के बाद महिला पत्रकार शेफाली बग्गा ने कंटेस्टेंट के गेम प्लान को लेकर कई खुलासे किए हैं साथ ही घर से एलिमिनेट होने पर अपनी दुख भी जाहिर किया.


Anchor Shefali Bagga reveals her pain and game plans of contestants post her elimination from bigg boss 13
Bigg Boss 13: रियलिटी शो बिग बॉस 13 हर एपिसोड के साथ और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. वीकेंड का वार में टीवी की मशहूर दोनों बहुएं देवोलीना भट्टाचार्या, रश्मि देसाई और न्यूज चैनल की एंकर शेफाली बग्गा बेघर हो गए हैं. अपने बेबाकपन के लिए घर में मशहूर पत्रकार शेफाली बग्गा ने बिग बॉस के घर से बाहर आने बाद अपने तेज तर्रार अंदाज में कई बड़े खुलासे किए हैं.
शेफाली को घर से बाहर आने पर बहुत बुरा महसूस हो रहा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके अनुसार माहिरा शर्मा और आरती सिंह कमजोर कंटेस्टेंट हैं डो कि अभी तक घर में टिकी हुई हैं. और ऐसे में खुद को उनसे ज्यादा मजबूत कंटेस्टेंट मानने वाली शेफाली का मानना है कि उनसे पहले माहिरा और आरती का एलिमिनेशन होना चाहिए था.

शेफाली ने कहा, "बाहर आने से थोड़ा बुरा लगा क्योंकि मैं उन लोगों से पहले बाहर आ गई जो घर में रहने के कम लायक थे." इसके साथ ही पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज गिल को शेफाली ने सबसे ज्यादा फेक बताया.
शहनाज के बारे में बात करते हुए शेफाली ने कहा, "शहनाज उतनी भोली नहीं है जितना दिखाती हैं. वह सेफ गेम खेल रही हैं और खुद को बचाने के लिए बच्चा बनने का नाटक करती हैं. कुछ कुछ हरकतें उनकी मनोरंजन करने वाली नहीं लगती हैं. हम लोग कई बार परेशान भी हो जाते हैं."

शेफाली से जब रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला के झगड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया. शेफाली ने कहा, "उनकी टकरार दिखाई देती है. सिद्धार्थ शुक्ला लोगों को अपनी बातों में फंसाने की कोशिश करते हैं. जबकि रश्मि लगातार सिद्धार्थ के बारे में बात करती हैं. रश्मि इसी वजह से लोगों को दोगुली लगती हैं."

बता दें कि घर में शेफाली की सिद्धार्थ शुक्ला से शुरुआत में ही लड़ाई हो गई थी. ऐसे में सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए शेफाली ने उन्हें मास्टरमाइंड कहा. इसके साथ ही उन्होंने रश्मि और पारस को दोगला भी बताया. शेफाली ने साफ किया कि उन्हे लगता है कि इस बार के एलिमिनेशन में आरती सिंह और माहिरा शर्मा घर से बाहर आएंगे.

Read More

इंतज़ार शायरी | Intezaar Shayari in Hindi | अध्याय 2

November 03, 2019


intezaar shayari, shayari, intezaar shayari in hindi for girlfriend, intezaar shayari hindi, sad shayari, intezaar shayari for love, intezaar shayari in hindi, love shayari, hindi shayari, tera intezaar shayari, heart touching shayari, intezaar shayari urdu, intezaar shayari video, intezaar shayari status, intezaar sad shayari in hindi, intezar shayari urdu, intezar shayari 2 lines, intezar shayari in hindi, shayari intezaar ki
ज़रा सी फुर्सत निकाल कर हमारा क़त्ल ही कर दो
यूँ तेरे इन्तजार में तड़प-तड़प के मरना हमसे नहीं होता.

Zara See Phursat Nikaal Kar Hamaara Qatl Hee Kar Do
Yoon Tere Intezaar Mein Tadap-Tadap Ke Marana Hamase Nahi Hota.


तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी
हम तो तुझे याद करते रहते हैं,


तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम इंतज़ार करते रहते हैं।

Too Mujhe Yaad Kare Na Kare Teri Khushee,
Ham To Tujhe Yaad Karate Rahate Hain,


Tujhe Dekhne Ko Dil Tarasta Rahata Hai,

Aur Ham Intezaar Karate Rahate Hain.


क्या माँगु खुदा से आप को पाने के बाद
किसका करू इंतेज़ार ज़िंदगी मे आपके आने क बाद


क्यू प्यार पे जान लूटते हैं लोग,
आज मालूम हुआ हैं आप को पाने के बाद.

Kya Maangu Khuda Se Aap Ko Paane Ke Baad
Kisaka Karoo Intezaar Zindagee Me Aapake Aane Ka Baad


Kyoo Pyaar Pe Jaan Lutate Hain Log,
Aaj Maloom Hua Hain Aap Ko Paane Ke Baad.


आज तक है उसके लौट आने की उम्मीद,
आज तक ठहरी है ज़िंदगी अपनी जगह,


लाख ये चाहा कि उसे भूल जाये पर,
हौंसले अपनी जगह बेबसी अपनी जगह ।


Aaj Tak Hai Usake Laut Aane Kee Ummeed,
Aaj Tak Thaharee Hai Zindagi Apni Jagah,

Laakh Ye Chaaha Ki Use Bhool Jaaye Par,
Haunsale Apni Jagah Bebasi Apni Jagah .


वो कह कर गया था कि लौटकर आऊँगा,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,


वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।


Vo Kah Kar Gaya Tha Ki Laut kar Aaoonga,
Main Intezaar Na Karata To Kya Karata,


Vo Jhoot Bhi Bol Raha Tha Bade Salike Se,
Main Etabaar Na Karata To Kya Kya Karata.


इंतजार करने वालो को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.

Intajaar Karane Vaalo Ko Utana Hee Milata Hai,
Jitana Koshish Karne Vaale Chhod Dete Hai.


हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे
कोइ तो आये ऐसा जिन्दगी में जो बेवफा ना हो


Ham To Intejaar Karate Karate Ab Mar Jaayenge
Koi To Aaye Aisa Jindagee Mein Jo Bevapha Na Ho


ता फिर न इंतज़ार में नींद आये उम्र भर,
आने का अहद कर गये आये जो ख्वाब में।

~ मिर्ज़ा ग़ालिब

Ta Phir Na Intezaar Mein Neend Aaye Umar Bhar,
Aane Ka Ahad Kar Gaye Aaye Jo Khwab Mein.

~ Mirza Ghalib


मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का।


Meree Nigaah Mein Phir Koi Doosra Chehra Nahin Aaya,
Bharosa Hee Kuchh Aisa Tha Tumhaare Laut Aane Ka.


कहीं वो आ के मिटा दें न
इंतज़ार का लुत्फ़,
कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी ।

Kaheen Vo Aa Ke Mita Den Na
Intazaar Ka Lutf,
Kaheen Qubool Na Ho Jae Iltija Meree .


तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,


तू एक नज़र हम को देख ले बस,

इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।


Tere Intezaar Mein Kab Se Udaas Baithe Hain,
Tere Deedar Mein Aankhen Bichhaye Baithe Hain,


Too Ek Nazar Ham Ko Dekh Le Bas,

Is Aas Mein Kab Se Bekaraar Baithe Hain.


दुआ कभी खाली नही जाती
बस लोग इन्तजार नही करते


Dua Kabhi Khali Nahi Jaate 
Bas Log Intajaar Nahee Karate


अच्छे वक़्त का इंतजार हम नही करते
हम तो बुरे वक़्त को भी 

अच्छे मे बदलने की औक़ात रखते है.

Achchhe Vaqt Ka Intajaar Ham Nahee Karate
Ham To Bure Vaqt Ko Bhee 

Achchhe Me Badalane Kee Auqaat Rakhate Hai.


कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा,


ये सोच कर के तेरा इंतजार लाजिम है,
तमाम उम्र घडी की तरफ नहीं देखा ।

Kabhi Khushi Se Khushi Ki Taraf Nahi Dekha,
Tumhare Baad Kisi Ki Taraf Nahi Dekha,


Ye Soch Kar Ke Tera Intezaar Laajim Hai,
Tamaam Umr Ghadee Kee Taraf Nahi Dekha.


साल पे साल आते गए ,
कलेंडर बदलते गए
पर इस दिल को देखो ,
पागल है आज भी तुम्हारा इन्तजार करता है
इन्तजार


Saal Pe Saal Aate Gae ,
Kalendar Badalate Gae
Par Is Dil Ko Dekho ,
Paagal Hai Aaj Bhee Tumhaara Intezaar Karata Hai
Intezaar


इंतजार रहेगा तु आ ना आ,
इरादे का पक्का हूँ ऊपर से 

आशिक भी तेरा हूँ.

सीने से लगा के सुन वो धड़कन 

जो तुझसे मिलने के इंतजार में है

Intezaar Rahega Tu Aa Na Aa,
Iraade Ka Pakka Hoon Oopar Se 
Aashik Bhi Tera Hoon.

Seene Se Laga Ke Sun Vo Dhadkan 

Jo Tujhse Milne Ke Intezaar Mein Hai


TAG:
intezaar shayari, shayari, intezaar shayari in hindi for girlfriend, intezaar shayari hindi, sad shayari, intezaar shayari for love, intezaar shayari in hindi, love shayari, hindi shayari, tera intezaar shayari, heart touching shayari, intezaar shayari urdu, intezaar shayari video, intezaar shayari status, intezaar sad shayari in hindi, intezar shayari urdu, intezar shayari 2 lines, intezar shayari in hindi, shayari intezaar ki

Read More

बड़ी अभिनेत्रियों का पत्ता कटा, राधे में सबसे हॉट एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे सलमान खान

November 03, 2019

मुंबई: 'दंबग 3' जल्द ही रिलीज होने वाली है और इसी बीच सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है. सलमान ने शूटिंग के सेट से आज एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Disha Patani joins Salman Khan for Radhe, check out the glimpse from the film set
सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग शुरु कर दी है. सलमान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. सलमान इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे. इसके साथ ही ये भी कंफर्म हो गया है कि इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी नज़र आएंगी. दिशा इससे पहले सलमान के साथ फिल्म भारत में भी नज़र आ चुकी हैं.
सलमान खान ने आज ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''और यात्रा शुरू होती है… राधे ईद 2020.”

इस फिल्म को जाने माने फिल्ममेकर प्रभुदेवा डायरेक्ट करेंगे. इसके प्रोड्यूसर सोहेल खान हैं. इसमें रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे.
सलमान इस फिल्म में 'मोस्ट वांटेड भाई' बनकर लौट रहे हैं.  कुछ दिनों पहले ही बहुत खास अंदाज में सलमान ने इस फिल्म की घोषणा की थी. इस पोस्टर में सलमान लेदर जैकेट पहने हुए दिखे. उनकी कलाई में बीइंग ह्यमून वाला फेमस ब्रेसलेट दिखाई दिया.
सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले ‘राधे’ का निर्माण सोहैल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा होगा. सलमान 20 दिसंबर को ‘दबंग 3’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं.

Read More

ये है दुनिया की सबसे महंगी 'दुल्हन', लेकिन सच्चाई कुछ और है

November 02, 2019



महिला के आकार का बना दुनिया का सबसे महंगा केक इन दिनों दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस केक को ब्रिटेन से लाकर यहां लगाया गया है.


दरअसल, दुल्हन के आकार में दिखाई दे रहा ये पुतला असल में एक केक है. इसकी कीमत सात करोड़ रुपये है और इसे दुनिया का सबसे महंगा केक बताया जा रहा है. इसका वजन 120 किलो है.


दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में प्रदर्शित इस केक की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें तीन कैरेट के हीरे लगे हैं. साथ ही इस पर लेसवर्क किया गया है. यही नहीं, इस केक में छोटे-छोटे- मोती भी लगाए गए हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक, इस केक की लंबाई 182 सेंटीमीटर है. इसे सजाने में कारीगरों को 10 दिन का समय लगा है. केक और आइसिन के अलावा इसमें 5000 फूलों का इस्तेमाल किया गया.


इसके अलावा 1 हजार अंडे, 20 किलो चॉकलेट भी इस केक को बनाने में इस्तेमाल किए गए हैं. इस पुतले को देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ जमा हो रही है.


इतना ही नहीं कुछ लोग तो इसे दुनिया की सबसे महंगी दुल्हन बता रहे हैं.

Read More

Maa Shayari - माँ शायरी | Maa Shayari In Hindi | अध्याय 1

November 02, 2019


maa shayari, shayari, maa, munawwar rana maa shayari, hindi shayari, mother shayari, maa ki mamta shayari, maa per shayari, maa sad shayari, maa par shayari, munawwar rana shayari, maa urdu shayari, shayari status, maa ki yaad shayari, maa shayari 2 lines, sad shayari maa, maa baap par shayari, maa shayari in hindi, maa par sher o shayari, maa par shayari video, maa par shayari image, maa urdu shayri
माँ के आगे यूँ कभी खुल कर नहीं रोना
जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती

Maa Ke Aage Yun Kabhi Khul Kar Nahi Rona
Jahan Buniyaad Ho Itani Nami Acchi Nahin Hoti


पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है।


Pahaado Jaise Sadame Jhelatee Hai Umr Bhar Lekin,
Bas Ik Aulaad Ke Sitam Se Maan Toot Jaatee Hai.


कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती

Kaun Si Hai Wo Cheez Jo Yahan Nahi Milti
Sab Kuchh Mil Jaata Hai Lekin Maa Nahi Milti


उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,


मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।


Umr Bhar Khaalee Yoon Hee Makaan Hamane Rahane Diya,
Tum Gae To Doosare Ko Kabhee Yahaan Rahane Na Diya,


Mainne Kal Sab Chaahaton Kee Kitaabe Phaad Dee,
Sirph Ek Kaagaj Par Likha Maan Rahane Diya.,


मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।


Maan Tere Ehasaas Kee Khushaboo Hamesha Taaja Rahatee Hai,
Teree Rahamat Kee Baarish Se Muraaden Bheeg Jaatee Hai.


इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है

Is Tarah Mere Gunaahon Ko Wo Dho Deti Hai
Maa Bahut Gusse Mein Hoti Hai Toro Deti Hai


खाली पड़ा था मकान मेरा,
जब माँ घर आयी तो घर बना।


Khaalee Pada Tha Makaan Mera,
Jab Maan Ghar Aayee To Ghar Bana.


मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।


Maan Kahatee Nahin Lekin Sab Kuchh Samajhatee Hai,
Dil Kee Aur Jubaan Kee Donon Bhaasha Samajhatee Hai.



माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।


Maan Kee Boodhee Aankhon Ko Ab Kuchh Dikhaee Nahin Deta,
Lekin Varshon Baad Bhee Aankhon Mein Likha Har Ek Aramaan Padh Liya.


अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है
दिल न जाने क्यों माँ का नाम लेते ही बहल जाता है

Apni Maa Ko Kabhi Na Dekhu To Chian Nahi Aata Hai
Dil Na Jaane Kyon Maa Ka Naam Lete Hi Bahal Jaata Hai


भटकती हुई राहों की धूल था मैं
जब मां के चरणों को छुआ तो
चमकता हुआ सितारा बन गया।


Bhatakatee Huee Raahon Kee Dhool Tha Main
Jab Maan Ke Charanon Ko Chhua To
Chamakata Hua Sitaara Ban Gaya.


दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकन भूल गई है

Din Bhar Ki Mashkkat Se Badan Chur Hai Lekin
Maa Ne Mujhe Dekha To Thakan Bhool Gai Hai



दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है

Duaayen Maa Ki Pahunchane Ko Meelo Meel Jaati Hain
Ki Jab Pardesh Jaane Ke Liye Beta Nikalta Hai



दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।


Dua Hai Rab Se Vo Shaam Kabhee Na Aae,
Jab Maan Door Mujhase Ho Jae.


जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।

Jo Shiksha Ka Gyaan De Use Shikshak Kahate Hai,
Aur Jo Khushiyon Ka Varadaan De Use Maan Kahate Hai.


मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है
कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है


Mujhe Bas Is Kiye Acchi Bahaar Lagti Hai
Ki Ye Bhi Maa Ki Tarah Khushgawaar Lagti Hai


TAG:
maa shayari, maa shayari in urdu, maa shayari urdu, maa shayari faraz, maa shayari in punjabi, maa shayari punjabi, maa 2 line shayari, maa baap ki judai shayari, maa baap ki yaad shayari, maa baap shayari, maa baap shayari gujarati, maa baap shayari image, maa baap shayari in hindi, maa baap shayari urdu, maa beti shayari,

Read More