ये है दुनिया की सबसे महंगी 'दुल्हन', लेकिन सच्चाई कुछ और है



महिला के आकार का बना दुनिया का सबसे महंगा केक इन दिनों दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस केक को ब्रिटेन से लाकर यहां लगाया गया है.


दरअसल, दुल्हन के आकार में दिखाई दे रहा ये पुतला असल में एक केक है. इसकी कीमत सात करोड़ रुपये है और इसे दुनिया का सबसे महंगा केक बताया जा रहा है. इसका वजन 120 किलो है.


दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में प्रदर्शित इस केक की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें तीन कैरेट के हीरे लगे हैं. साथ ही इस पर लेसवर्क किया गया है. यही नहीं, इस केक में छोटे-छोटे- मोती भी लगाए गए हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक, इस केक की लंबाई 182 सेंटीमीटर है. इसे सजाने में कारीगरों को 10 दिन का समय लगा है. केक और आइसिन के अलावा इसमें 5000 फूलों का इस्तेमाल किया गया.


इसके अलावा 1 हजार अंडे, 20 किलो चॉकलेट भी इस केक को बनाने में इस्तेमाल किए गए हैं. इस पुतले को देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ जमा हो रही है.


इतना ही नहीं कुछ लोग तो इसे दुनिया की सबसे महंगी दुल्हन बता रहे हैं.