Showing posts with label Featured. Show all posts

एक मर्द में वे कौन सी कमियां होती हैं जिनकी वजह से औरत उन पर हावी हो जाती है? | What are the deficiencies in a man that causes a woman to dominate them?

February 07, 2023

What are the deficiencies in a man that causes a woman to dominate them?

  1. वासना की भूख का मर्द पर हावी होना।
  2. पत्नी का खूबसूरत नहीं होना। तो वे दूसरी औरत की तरफ आकर्षित होते हैं और उस पर सब कुछ लुटा देना चाहते हैं। पर पत्नी को हर सुख से वंचित रखते हैं। और वह औरत मर्द का सब कुछ लूटकर ले जाती हैं।
  3. औरत का पति को शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं रख पाना। जिसके कारण वो इधर उधर मुंह मारता है। और कोई गलत काम कर लेते हैं। और फिर उस चंगुल में फंसकर वह औरत उस पर हावी हो जाती है।
  4. पति का पत्नी को शारीरिक सुख ना देना। इसी कारण पत्नी घर में तांडव करती हैं।
  5. पति का बेरोजगार होना और पत्नी का अच्छे पद होना। और पत्नी को इस बात का अहंकार होना।
  6. पत्नी का पति को कानून का डर दिखाकर पर हावी होना।
  7. पति को उसकी बात ना मानने पर आत्महत्या की धमकी देना। साथ ही साथ अगर ज्यादा किया तो उनके बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेने की धमकी देना।
  8. घर परिवार को बदनाम करने की धमकी देकर मर्द को प्रताड़ित करना।
  9. अस्थि चर्म यानी शरीर विशेष से अत्यधिक लगाव।
  10. बर्फ रूपी कठोरता,जोकि स्थिर नही होती।
  11. परिवार में एकरूपता बनाए रखने की अवधारणा।
  12. गलत को गलत न बोल पाने की वाकपटुता।
  13. अगली पीढ़ी के उत्तम भविष्य हेतु एकमात्र व्यक्ति पर निर्भरता।
  14. तर्कसंगत वाद में प्रारंभ से कमी।
  15. ' नहीं ' न बोल पाने की विवशता।
  16. पत्नी द्वारा माता  पिता के प्रति सद व्यव्हार की चेष्टा।
  17. प्रारंभ में व्यक्ति विशेष को सर्वोपरि मानना।
  18. भाई बन्धु से उपजे विवाद के बाद उनसे बढ़ती दूरियां।

Read More

बहादुर पहाड़ी बेटा और दुष्ट राक्षसी की कथा | Kumaoni Folklore by Oakley and Gairola

February 07, 2023

Kumaoni Folklore by Oakley and Gairola

एक आदमी पन्द्रह बकरियों को अपने घर ले जा रहा था. रास्ते में उसकी भेंट एक राक्षसी से हो गयी. उसने किसी देहाती औरत की तरह उसका पीछा किया. शाम होने पर वे रास्ते में ठहर गए. उन्होंने अपना-अपना भोजन खाया और अपनी बकरियों को बांधकर आदमी सो गया. जब वह सोया हुआ था, औरत दो बकरियों को खा गयी. अब तेरह बकरियां बच गयी थीं. सुबह जागने पर आदमी ने दो बकरियां कम देखीं तो वह गहरी सोच में पड़ गया. उसे उनके बारे में कुछ पता ही नहीं चल रहा था. जब उसने राक्षसी से पूछा कि बकरियों का क्या हुआ तो उसने कहा उसे कुछ नहीं पता.

“तुम और मैं सोए हुए थे. मुझे क्या मालूम बकरियों को कौन ले गया.”

इसके बाद वह अपने घर की तरफ चल पड़ा. औरत फिर उसके पीछे पीछे आने लगी. उन्होंने फिर सड़क पर रात बिताई. दूसरी रात को वह चार बकरियां खा गयी. अब आदमी के पास नौ बकरियां बचीं. जब औरत से पूछा गया तो उसने वही जवाब दिया, इस तरह वह सारी बकरियों को खा गयी.

एक दिन राक्षसी ने खुद को घरेलू औरत के भेस में छिपा लिया. दूसरे दिन वह पंद्रह साल की लड़की का रूप धरकर सामने आई. आदमी को वह बहुत सुन्दर लगी. उसने लड़की से विवाह करने की इच्छा जाहिर की. वह मान गयी. आदमी के घर में उसकी चार पत्नियां और थीं. जब रात आई और सब सोने चले गए तो राक्षसी एक पत्नी को खा गयी. उसने दूसरी रात दूसरी और तीसरी रात तीसरी को भी खा लिया. 

चौथी रात चौथी की बारी थी. चौथी पत्नी जो गर्भवती थी, अपने चौदह साल के लडके को लेकर पड़ोस के एक घर में चली गयी. कुछ घंटे आराम करने के बाद उसने अपने बेटे को बताया, “तुम्हारे बाप की नई बीवी ने तुम्हारी सभी सौतेली मांओं को खा लिया है. अब हमें कोई जगह ढूंढनी चाहिए. अगर मैं अपने पति को इस बारे में बताती हूँ तो वह उसे मारने के बजाय मुझे फटकारेगा और मार डालेगा. उस नई वाली को कुछ नहीं होगा.”

इसके बाद उसके बेटे ने नई बीवी को ठिकाने लगाने के लिए किसी जगह के बारे में विचार करना शुरू कर दिया. वह बाजार गया जहाँ उसे एक बुढ़िया मिली जो राक्षसी के मुंह से खून पोंछा करती थी. लड़के ने बुढ़िया से कहा कि अगर वह राक्षसी से पूछ सके कि उसकी आत्मा कहाँ निवास करती है तो वह उसे सोने की एक मोहर देगा. बुढ़िया राक्षसी की पक्की सहेली थी और राक्षसी हर रोज उससे मिलने आया करती थी. बुढ़िया राक्षसी के सर के जूं मारा करती और उसके मुंह का खून पोंछती लड़के ने घर जाकर अपनी माँ को बताया कि उसने राक्षसी को मारने की योजना बनाना शुरू कर दिया है. दूसरे दिन जब रोज की तरह राक्षसी बुढ़िया के पास आई, बुढ़िया ने उससे पूछा कि उसकी आत्मा कहाँ रहती है.

राक्षसी ने जवाब दिया, “मैं एक बहुत नामीगिरामी राक्षस की बेटी हूँ और मेरी आत्मा सात समुद्रों के पार रहती है. वहां पीपल का एक बड़ा पेड़ है जिसकी शाखाएं बहुत लम्बी हो चुकी हैं और जिसके नीचे यात्री आराम करते हैं. उन शाखाओं पर बहुत सारे तोते रहते हैं. पेड़ की चोटी पर एक घोंसला है जिसमें एक बड़ा तोता रहता है. मेरी आत्मा उसी तोते के भीतर रहती है.”

अगले दिन लड़के ने बुढ़िया के पास आकर उससे पूछा कि उसने राक्षसी की आत्मा के बारे में कुछ पता किया कि नहीं. बुढ़िया ने कहा कि उसने पता किया था.

“अगर तुम मुझे सोने की दो मोहरें दो तो मैं बता दूंगी.”

लड़के ने उसे सोने की दो मोहरें दे दीं और उसे रहस्य का पता चल गया. अब लड़का अपने घर जाकर सोचने लगा कि वह सात समुद्रों के पार कैसे जा सकेगा. वह फिर से बुढ़िया के पास लौटा और उससे राक्षसी के पूछ कर सात समुद्रों के पार करने का तरीका पता करने को कहा. अगले दिन राक्षसी बुढ़िया के पास आई थी. जब बुढ़िया राक्षसी के सिर के जूं मार रही थी और मुंह का खून साफ़ कर रही थी, उसने राक्षसी से कहा कि उसने सावधान रहना चाहिए और उस चीज को कभी नहीं खोना चाहिए जिसकी मदद से सात समुद्र पार किये जाते हैं. राक्षसी उसके जाल में फंस गयी और उसे बताने लगी कि उसके पास एक फुट लम्बा एक सैण्डिल है जिसे वह अपने साथ लेकर आई थी और जिसे उसने अपनी खाट के नीचे एक संदूक में छिपा रखा है. उसके बाद वह बोली, “किसी से कहना मत. मैंने तुम्हें अपनी पक्की सहेली समझ कर बताया है. तुमने मेरे इस रहस्य को उसी तरह छुपा कर रखना होगा जैसे तुमने मेरे द्वारा आदमियों और जानवरों को खाने की बात छुपाई है.” 

उधर आदमी के घर में राक्षसी ने सभी घोड़ों और गाय-भैंसों को खा लेने के बाद पड़ोस के कुछ लोगों को भी घायल कर दिया था. राक्षसी के चले जाने के बाद लड़का चालाकी से छिपता-छिपाता बुढ़िया के पास पहुंचा. उसने बुढ़िया से पूछा कि क्या वह राक्षसी से कुछ पता कर सकी.

बुढ़िया बोली, “हां, पर यह बताने के लिए सोने की चार मोहरें लगेंगी.”

लड़के ने बुढ़िया को सोने की चार मोहरें दे दीं. तब उसने लड़के को राक्षसी के कमरे में खाट के नीचे रखे संदूक और उसके भीतर धरे सैण्डिल के बारे में बताया. सोचता-विचारता लड़का वापस घर आया. उसने अपनी माँ को कुछ भी नहीं बताया. रात को उसने एक फ़कीर का रूप धारण किया और अपने पिता के घर जा पहुंचा जहाँ राक्षसी रहती थी. उसने लोगों से कहा कि उसे दान-दक्षिणा चाहिए. राक्षसी उसे देने को थोड़ा आटा लेकर आई. फ़कीर ने उससे कहा कि उसे आटा नहीं चाहिए. यह सुनकर ऊपर की मंजिल से उसका पिता उतर कर आया और उससे पूछने लगा कि उसे क्या चाहिए.

लड़के ने जवाब दिया कि उसे उसके बगल के कमरे में एक रात रहने को अकेला कमरा चाहिए और उसे जलाने को ईंधन मिले. उसने आग जलाई और जब उसे भोजन दिया गया उसने जी भर कर खाया. सुबह के दो बजे उसने प्रार्थना की, अगर इस घर में मेरा अधिकार है तो इस दीवार का एक पत्थर अपनी जगह छोड़ देगा और इसमें एक सूराख बन जाएगा.”

उसके शब्दों के अनुसार एक पत्थर अपनी जगह से हटा और दीवार में एक सूराख बन गया. वह छिपकर उस सूराख से होता हुआ बगल वाले कमरे में पहुंचा जहाँ उसका पिता और सौतेली माँ सोये हुए थे. उसने खाट के नीचे से संदूक उठाया और वापस अपने कमरे में आ गया. उसने आग की मदद से संदूक को खोला और उसमें से सैण्डिल बाहर निकाली. इसके बाद उसने संदूक को वापस खाट के नीचे रख दिया और वापस आकर तम्बाकू पीता हुआ सोचने लगा कि दीवार में बने सूराख के बारे सवाल जरूर पूछे जाएंगे. उसने प्रार्थना की कि अगर उस घर पर उसका अधिकार है तो सूराख बंद हो जाय.  सूराख पहले जैसा हो गया. चार बजे वह सात समुद्रों की तरफ चल पड़ा. उसने अपने एक पैर में सैण्डिल पहना और उसकी मदद से एक ही पल में सात समुद्रों को पार कर लिया.

छः बजे वह पीपल के पेड़ के पास था. उसने बहुत सारे तोते देखे. उसने देखा सबसे ऊंची डाल पर एक बड़ा तोता बैठा हुआ था. समुद्र पार करने से पहले वह अपने साथ तलवार ले कर गया था. वह धीरे-धीरे पेड़ पर चढ़ते हुए भगवान से प्रार्थना करने लगा कि कुछ ऐसा हो कि तोते के प्राण न निकलें और वह नीचे गिर जाय. उसने तोते पर एक हमला किया और अपनी तलवार के वार से उसके पंख और पैर काट डाले. तोते को होने वाला दर्द वहां राक्षसी को भी अनुभव हुआ. वह मरने लगी. लड़के ने तोते को ज़िंदा थामा और सात समुद्र पार कर अपने पिटा के सामने प्रकट होकर उसे सारी बात बताई. उसके पिता और ग्रामीणों ने उसकी बड़ी प्रशंसा की. राक्षसी ने बाहर आकर पूछा, “यह क्या है?” 

तोते की तरफ इशारा करते हुए उसने लड़के से कहा, “यह मेरी जिन्दगी है. इसे अब मत मारो. मैं तुम्हें अपने बाप के घर से लाकर लाखों रुपये दूंगी.”

लड़के ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया और सभी ग्रामीणों और अपने पिता और अपनी माता के सामने तोते को मार डाला जिसके बाद राक्षसी भी मर गयी.   

Read More

What's the most motivating one-liner ever?

February 07, 2023

Let me share with you some amazing pictures on my phone.

A picture is indeed a thousand words


"Believe you can and you're halfway there." - Theodore Roosevelt

This quote by the 26th President of the United States, Theodore Roosevelt, is one of the most motivational one-liners ever because it speaks to the power of belief and mindset. By reminding us that simply believing in ourselves is half the battle, Roosevelt encourages us to take the first step towards our goals and aspirations, regardless of the obstacles in our path.

This quote is a powerful reminder that our thoughts and beliefs have a significant impact on our lives, and that a positive and motivated mindset can help us achieve great things. Whether you're facing a difficult challenge, pursuing a big goal, or simply looking for a boost of motivation, this quote is a great reminder of the power of self-belief and positive thinking.



Source: https://www.quora.com/Whats-the-most-motivating-one-liner-ever

Read More

Very Deep Love Quotes in Hindi | Very Deep Love Shayari in Hindi

February 07, 2023

Very Deep Love Quotes in Hindi

Abke Baras Woh Nahi Aaye Bahar Mein,
Gujrega Ab Ek Baras Intezar Mein,

Tute Dil Mein Teri Mohabbat Tera Khyal,
Khush Rang Ho Bahar Ke Gujri Bahar Mein,


Chand Lamhe Hamein Pyar Ke Udhar De De,
Ki Marne Se Pahle Hamein Jhuta Karar De De,


Kuchh Der Hi Teri Yaad Mere Dil Se Mit Jaaye,
Yahi Soch Kar Tu Thoda Sa Sharab De De. 


अबकी बरस वह नहीं आये बहार में,
गुजरेगा अब एक बरस इंतज़ार में,

टूटे दिल में तेरी मोहब्बत तेरा ख्याल,
खुश रंग हो बहार के गुजरि बहार में,

चंद लम्हे हमें प्यार के उधार दे दे,
की मरने से पहले हमें झूठा करार दे दे,

कुछ देर ही तेरी याद मेरे दिल से मिट जाए,
यही सोच कर तू थोड़ा सा शराब दे दे.

Read More

कोरोना वायरस से बचने के उपाय | Corona Virus Se Kaise Bache | How To Stay Safe From Coronavirus

February 07, 2023

corona virus se kaise bache, corona virus se kya hota hai, Featured, कोरोना वायरस से बचने के उपाय,

कोरोना वायरस से बचने का उपाय

  1. दिन में कई बार साबुन या सेनेटायज़र से हाथ धुलें.
  2. हाथों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुये.
  3. शरीर की इम्युनिटी को बरकरार करने वाली चीजों का सेवन करें.
  4. खांसते और छींकते समय अपने मुँह और नाक को अच्छी तरह से ढक कर रखें.
  5. खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई और जुकाम के लक्षण होते ही डॉक्टर के पास जाएं.
  6. सांस लेने में कठिनाई से पीड़ित मरीज के पास जाने से बचें.
  7. किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद, पालतू या जंगली जानवरों से दूर रहें.
  8. कच्चा या अधपका मांस न खाएं.
  9. नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान दें. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मी मास्क और दस्ताने को इस्तेमाल में लाएं.
  10. खांसी बुखार के वक्त यात्रा से परहेज करें.

COVID-19 अभी भी अन्य देशों में कुछ प्रकोपों ​​के साथ चीन में अधिकांश लोगों को प्रभावित कर रहा है। अधिकांश लोग जो संक्रमित हो जाते हैं वे हल्के बीमारी का अनुभव करते हैं और ठीक हो जाते हैं, लेकिन यह दूसरों के लिए अधिक गंभीर हो सकता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और निम्न कार्य करके दूसरों की रक्षा करें:

बार-बार हाथ धोएं

अपने हाथों को अल्कोहल-आधारित सेनेटायज़र से नियमित रूप से और अच्छी तरह से साफ करें या उन्हें साबुन और पानी से धोएं।

क्यों? 
अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना या अल्कोहल-आधारित सेनेटायज़र से  हाथ रगड़ना उन वायरस को मारता है जो आपके हाथों पर हो सकते हैं।

सामाजिक दूरी बनाए रखें

कम से कम 1 मीटर (3 फीट) की दूरी पर अपने आप को और किसी को भी, जो खांस रहा है या छींक रहा है, के बीच दूरी बनाए रखें।

क्यों? 
जब किसी को खांसी या छींक आती है तो वे अपनी नाक या मुंह से छोटी तरल बूंदें छिड़कते हैं जिनमें वायरस हो सकता है। यदि आप बहुत करीब हैं, तो आप खांसी में सांस ले सकते हैं, जिसमें सीओवीआईडी ​​-19 वायरस भी शामिल है यदि खांसी करने वाले व्यक्ति को यह बीमारी है।

आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें

क्यों? 
हाथ कई सतहों को छूते हैं और वायरस उठा सकते हैं। एक बार दूषित होने पर, हाथ वायरस को आपकी आंखों, नाक या मुंह में स्थानांतरित कर सकते हैं। वहां से, वायरस आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है और आपको बीमार कर सकता है।

श्वसन स्वच्छता का अभ्यास करें

सुनिश्चित करें कि आप, और आपके आस-पास के लोग, अच्छी श्वसन स्वच्छता का पालन करें। इसका मतलब है खांसी या छींक आने पर अपनी मुड़ी हुई कोहनी या टिशू से अपने मुंह और नाक को ढंकना। फिर इस्तेमाल किए गए ऊतक का तुरंत निपटान करें।

क्यों? 
बूंदों से वायरस फैलता है। अच्छी श्वसन स्वच्छता का पालन करके आप अपने आसपास के लोगों को सर्दी, फ्लू और COVID ​​-19 जैसे वायरस से बचाते हैं।

यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई है, तो जल्द चिकित्सा देखभाल की तलाश करें

यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें। यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है, तो चिकित्सा पर ध्यान दें और पहले से फोन करें। अपने स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करें।

क्यों? 
आपके क्षेत्र की स्थिति की जानकारी के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय अधिकारियों के पास सबसे अधिक तारीख होगी। अग्रिम में कॉल करने से आपका स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता आपको जल्दी से सही स्वास्थ्य सुविधा के लिए निर्देशित कर सकेगा। यह आपकी रक्षा भी करेगा और वायरस और अन्य संक्रमणों को फैलने से रोकने में मदद करेगा।

सूचित रहें और अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता द्वारा दी गई सलाह का पालन करें

COVID-19 के बारे में नवीनतम घटनाओं से अवगत रहें। अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, अपने राष्ट्रीय और स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राधिकरण या अपने नियोक्ता द्वारा COVID -19 से खुद को और दूसरों की रक्षा करने के लिए दी गई सलाह का पालन करें।

क्यों? 
आपके क्षेत्र में COVID-19 फैल रहा है या नहीं, इस पर राष्ट्रीय और स्थानीय अधिकारियों को सबसे अधिक जानकारी होगी। उन्हें इस बात की सलाह देने के लिए सर्वोत्तम स्थान दिया गया है कि आपके क्षेत्र के लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए।


TAG: कोरोना वायरस से बचने के उपाय, corona virus se kya hota hai, corona virus se kaise bache

Read More

Motivational Poetry In Hindi - प्रेरणादायक हिन्दी कविताएँ

February 07, 2023


Motivational Poetry In Hindi

ज़रा निहार कर देख ऊन ऊंचे तारों को
जो चमकाते इस आसमान को
वो भी यहां पहुंच पाए अपने दम पर
किसी ने न उन्हें वहां पहुंचाया धक्का देकर
करते रहो मेहनत तब तक
जब तक कुछ करके न सको दिखला
ज़रा ऊन भिखारियों को भी देखो
जो कर लेते हैं गुज़ारा मांगकर भिक्षा
उनको भी पड़ती है करनी मेहनत
ज़रा तुम भी देखो करके मेहनत
अगर सफलता न चूमे तुम्हारे कदम
देदो मुझको लानत
ज़रा हाथ पैर मारकर तो देखो
ऊंची कामयाबी का अपना लक्ष्य तो रखो
पलट जाएगी तुम्हारी जीवन की काया
भटकेगा न तुम्हारे आसपास कोई भी नाकामी का साया
करलो अमल मेरी इस बात पर
छोड़दो अपने जीवन के सारे डर
कि मै यह कैसे कर पाऊंगा
अगर मैंने की कोई कोशिश
बिचारा बनकर रह जाऊंगा
छोड़ दो अपनी यह सारी नेगेटिव थॉट्स
जला कर देखो अपने अंदर कामयाबी की ज्योत
खुद से होगा आपके अंदर कामयाब होने साहस उत्तपन
कामयाबी से बन जाएगा आपका गहरा सम्बन्ध

Motivational Poetry In Hindi

Zara Nihaar Kar Dekh Oon Oonche Taaron Ko
Jo Chamakaate is Aasamaan Ko
Vo Bhee Yahaan Pahunch Pae Apane Dam Par
Kisee Ne Na Unhen Vahaan Pahunchaaya Dhakka Dekar
Karate Raho Mehanat Tab Tak
Jab Tak Kuchh Karake Na Sako Dikhala
Zara Oon Bhikhaariyon Ko Bhee Dekho
Jo Kar Lete Hain Guzaara Maangakar Bhiksha
Unako Bhee Padatee Hai Karanee Mehanat
Zara Tum Bhee Dekho Karake Mehanat
Agar Saphalata Na Choome Tumhaare Kadam
Dedo Mujhako Laanat
Zara Haath Pair Maarakar to Dekho
Oonchee Kaamayaabee Ka Apana Lakshy to Rakho
Palat Jaegee Tumhaaree Jeevan Kee Kaaya
Bhatakega Na Tumhaare Aasapaas Koee Bhee Naakaamee Ka Saaya
Karalo Amal Meree is Baat Par
Chhodado Apane Jeevan Ke Saare Dar
Ki Mai Yah Kaise Kar Paoonga
Agar Mainne Kee Koee Koshish
Bichaara Banakar Rah Jaoonga
Chhod Do Apanee Yah Saaree Negetiv Thots
Jala Kar Dekho Apane Andar Kaamayaabee Kee Jyot
Khud Se Hoga Aapake Andar Kaamayaab Hone Saahas Uttapan
Kaamayaabee Se Ban Jaega Aapaka Gahara Sambandh


Read More

Chanakya Quotes On Success, Chanakya Quotes On Friendship, Chanakya Quotes On King, Chanakya Quotes On Education

February 07, 2023


Chanakya Quotes on Work

A Man is Great by Deeds, Not by Birth.

Chanakya Quotes on Politics

A Person Should Not Be Too Honest. Straight Trees Are Cut First and Honest People Are Screwed First.

Chanakya Quotes in English

The World's Biggest Power is the Youth and Beauty of a Woman.

Chanakya Quotes on Education

Education is the Best Friend. An Educated Person is Respected Everywhere. Education Beats Beauty and the Youth.

Chanakya Niti for Motivation

As Soon as the Fear Approaches Near, Attack and Destroy It.

Chanakya Quotes for Friendship

There is Some Self-interest Behind Every Friendship. There is No Friendship Without Self-interests. This is a Bitter Truth.

Chanakya Motivational Quotes in English

God is Not Present in Idols. Your Feelings Are Your God. The Soul is Your Temple.

Chanakya Quotes on Friendship

Never Make Friends With People Who Are Above or Below You in Status. Such Friendships Will Never Give You Any Happiness.

Chanakya Quotes on Success

Once You Start Working on Something, Don't Be Afraid of Failure and Don't Abandon It. People Who Work Sincerely Are the Happiest.

Good Morning Chanakya Quotes

Do Not Reveal What You Have Thought Upon Doing, but by Wise Council Keep It Secret Being Determined to Carry It Into Execution.

TAG:

chanakya quotes on success, chanakya quotes on love, chanakya quotes on war, chanakya quotes on friendship, chanakya quotes on work, chanakya quotes on king, chanakya quotes on education, chanakya quotes in english for success, chanakya quotes on politics, chanakya quotes on friendship, chanakya quotes on leadership, chanakya quotes on king, chanakya quotes on money, chanakya niti images, good morning chanakya quotes, chankya niti images, chanakya quotes on marriage, chanakya niti life, chanakya quotes in sanskrit, chanakya quotes on love, chanakya quotes 101, chanakya quotes on love in hindi, chanakya quotes on relationship in hindi, chanakya quotes on kingdom, small essay on chanakya, chanakya wisdom, chanakya original photos, chanakya niti for motivation, chanakya on trust, chanakya quotes for friendship, chanakya quotes on love english, chanakya motivational quotes in hindi, chanakya quotes on business

Read More

Happy Sunday Photo, Happy Sunday Shayari, Happy Sunday Status, Happy Sunday Image

February 07, 2023

Happy Sunday Photo, Happy Sunday Shayari, Happy Sunday Status, Happy Sunday Image


"30 Happy Sunday Status: Celebrating the Joy of the Weekend"

Sunday, the day of rest and rejuvenation, is the perfect opportunity to take a break from the hustle and bustle of the week and embrace the joy of the weekend. Whether you prefer to spend your Sunday relaxing at home, spending time with loved ones, or exploring new places, it's important to make the most of this day and create happy memories that will last a lifetime.

To help you celebrate the joy of Sunday, we've compiled a list of 30 Happy Sunday Status that you can use to inspire and motivate yourself and others. So, grab a cup of coffee, kick back, and enjoy this list of positive and uplifting Sunday statuses!

  1. "Sunday Funday - Let the Good Times Roll!"
  2. "Today is a gift, that's why it's called the present."
  3. "Rest, Relax, Recharge - Happy Sunday!"
  4. "Take a deep breath, it's Sunday."
  5. "Today is a perfect day to do nothing and just be."
  6. "Relax, refresh, and renew on this beautiful Sunday."
  7. "Wishing you a day filled with love, laughter, and joy."
  8. "It's Sunday, let's make it a good one."
  9. "Enjoy the simple things in life on this Sunday."
  10. "Let the Sunday vibes flow through you."
  11. "Good vibes only on this Sunday."
  12. "Take time to appreciate the beauty of nature on this Sunday."
  13. "Let's make today a Sunday to remember."
  14. "Here's to a day filled with happiness and good times."
  15. "Today is a day to be thankful for all the blessings in life."
  16. "Spend time with loved ones, make memories, and enjoy the day."
  17. "Life is too short, enjoy every moment of this Sunday."
  18. "Let's create some Sunday magic today."
  19. "Happy Sunday, let's spread joy and happiness wherever we go."
  20. "Take a break, recharge your batteries, and enjoy the day."
  21. "Here's to a day filled with sunshine and happiness."
  22. "Life is a journey, enjoy the ride on this Sunday."
  23. "Today is a day to let go of stress and embrace happiness."
  24. "Let's make the most of this beautiful Sunday."
  25. "Enjoy the peace and tranquility of this Sunday."
  26. "Here's to a day of laughter, love, and joy."
  27. "Take time for yourself on this Sunday, you deserve it."
  28. "Let's create some new memories and have some fun today."
  29. "Happy Sunday, here's to a day filled with love and positivity."
  30. "Life is beautiful, embrace it on this Sunday."

In conclusion, Sunday is a day to celebrate the joy of the weekend and create positive memories that will last a lifetime. So, embrace the positive energy of the day, spend time with loved ones, and make the most of every moment. Happy Sunday!



Happy Sunday Shayari,Happy Sunday Image,Featured,Happy Sunday Photo,Happy Sunday Status,


TAG:
Happy Sunday Photo, Happy Sunday Shayari, Happy Sunday Status, Happy Sunday Image 

Read More

Things Required for TikTok for Girl / Women | How do you get famous on Tik Tok

नींद पिछली सदी से जख्मी है | Rahat Indori Ghazal, Rahat Indori Shayari | Neend Pichli Sadi Se Zakhmi Hai

February 07, 2023


Neend Pichli Sadi Se Zakhmi Hai

Neend Pichli Sadi Se Zakhmi Hai  Khwaab Agli Sadi Ke Dekhte Hain  Baarishon Se to Pyaas Bujhate Nahin  Aaeye Zehar Pee Kar Dekhte Hain. Rahat Indori, Rahat Indori Ghazal, Rahat Indori Shayari,
Neend Pichli Sadi Se Zakhmi Hai
Khwaab Agli Sadi Ke Dekhte Hain
Barisho Se to Pyaas Bujhate Nahi
Aaeye Zehar Pee Kar Dekhte Hain.

नींद पिछली सदी से जख्मी है

नींद पिछली सदी से जख्मी है  ख्वाब अगली सदी के देखते हैं  बारिशों से तो प्यास बुझती नहीं  आइए जहर पीकर देखते हैं. Rahat Indori, Rahat Indori Ghazal, Rahat Indori Shayari,
नींद पिछली सदी से जख्मी है
ख्वाब अगली सदी के देखते हैं
बारिशों से तो प्यास बुझती नहीं
आइए जहर पीकर देखते हैं.


TAG:
नींद पिछली सदी से जख्मी है, rahat indori, rahat indori ghazal, rahat indori shayari, neend pichli sadi se zakhmi hai, neend pichli sadi se zakhmi hai

Read More

दो ही गवाह थे मेरी मोहब्बत के | Do Hi Gawah The Meri Mohabbat Ke In Hindi | Best Shayari In Hindi | Best Sad Status In Hindi

February 07, 2023


Do Hi Gawah The Meri Mohabbat Ke

Do Hee Gavaah the Mere Mohabbat Ke, Waqt Aur Wo  Waqt Gujar Gaya Aur Doosra Mukar Gaya do hi gawah the meri mohabbat, do hi gawah the meri mohabbat ke in hindi, do hi gawah the meri mohabbat ke, do hi gawah the meri mohabbat k, दो ही गवाह थे मेरे मोहब्बत के
Do Hee Gavaah the Mere Mohabbat Ke, Waqt Aur Wo
Waqt Gujar Gaya Aur Doosra Mukar Gaya


दो ही गवाह थे मेरे मोहब्बत के

दो ही गवाह थे मेरे मोहब्बत के वक़्त और वो  वक़्त गुजर गया और दूसरा मुकर गया do hi gawah the meri mohabbat, do hi gawah the meri mohabbat ke in hindi, do hi gawah the meri mohabbat ke, do hi gawah the meri mohabbat k, दो ही गवाह थे मेरे मोहब्बत के
दो ही गवाह थे मेरे मोहब्बत के वक़्त और वो
वक़्त गुजर गया और दूसरा मुकर गया


TAG:
do hi gawah the meri mohabbat, do hi gawah the meri mohabbat ke in hindi, do hi gawah the meri mohabbat ke, do hi gawah the meri mohabbat k, दो ही गवाह थे मेरे मोहब्बत के

Read More

कभी मिल तो तुझको बताएं हम | Kabhi Mil To Tujhko Bataye Hum In Hindi | Kabhi Mil To Tujh Ko Bataye Hum Poetry Lyrics | YOUSUF BASHIR QURESHI poetry

February 07, 2023



Kabhi Mil To Tujhko Bataye Hum 


कभी मिल तो तुझको बताएं हम,
तुझे इस तरह से सताएं हम ।

तेरा इश्क़ तुझसे छीन कर,
तुझे मय पिला कर रुलाएं हम ।।

तुझे  दर्द दूं , तू ना सह सके,
तुझे दूं जुबां, तू ना कह सके ,
तुझे दूं मकान, तू ना रह सके,

तुझे मुश्किलों में घेर के, में कोई ऐसा रास्ता निकाल दूं ।।
तेरे दर्द की में दवा करूं, किसी गरज के मैं सिवा करूं ।।
तुझे हर नज़र पर उकेर दूं,  तुझे ज़िन्दगी का सउर दूं   ।।

कभी मिल भी जाएंगे गम ना कर, हम गिर भी जाएंगे गम ना कर ।।
तेरे एक होने में शक नहीं , मेरी नियतों को तू साफ कर ।।
तेरी शान में भी कमी नहीं, मेरे इस कलाम को तूं माफ कर ।।
--- YOUSUF BASHIR QURESHI

Kabhi Mil To Tujh Ko Bataye Hum Poetry


Kabhee Mil to Tujhako Bataen Ham,
Tujhe is Tarah Se Sataen Ham .

Tera Ishq Tujhase Chheen Kar,
Tujhe May Pila Kar Rulaen Ham ..

Tujhe  Dard Doon , Too Na Sah Sake,
Tujhe Doon Jubaan, Too Na Kah Sake ,
Tujhe Doon Makaan, Too Na Rah Sake,

Tujhe Mushkilon Mein Gher Ke, Mein Koee Aisa Raasta Nikaal Doon ..
Tere Dard Kee Mein Dava Karoon, Kisee Garaj Ke Main Siva Karoon ..
Tujhe Har Nazar Par Uker Doon,  Tujhe Zindagee Ka Saur Doon   ..

Kabhee Mil Bhee Jaenge Gam Na Kar, Ham Gir Bhee Jaenge Gam Na Kar ..
Tere Ek Hone Mein Shak Nahi, Meree Niyaton Ko Too Saaph Kar ..
Teree Shaan Mein Bhee Kamee Nahin, Mere is Kalaam Ko Toon Maaph Kar ..
-- YOUSUF BASHIR QURESHI


TAG:
YOUSUF BASHIR QURESHI poetry, kabhi mil to tujhko bataye hum lyrics, kabhi mil to tujh ko bataye hum poetry, kabhi mil to tujhko bataye hum shayari, kabhi mil to tujhko bataye hum video download, kabhi mil to tujh ko bataye hum poetry written, kabhi mil to tujhko bataye hum song, kabhi mil to tujhko bataye hum status download, kabhi mil to tujhko bataye hum lyrics in english, kabhi mil to tujhko bataye hum full ghazal, kabhi mil to tujhko bataye hum rekhta, kabhi mil to tujhko bataye hum download, kabhi mil to tujhko bataye hum whatsapp status, kabhi mil to tujhko bataye hum status, kabhi mil to tujhko bataye hum in hindi, kabhi mil to tujhko bataye hum lyrics in hindi, kabhi mil to tujhko bataye hum lyrics download, kabhi mil to tujhko bataye hum full, kabhi mil to tujhko bataye hum lyrics hindi, kabhi mil to tujhko bataye hum poetry lyrics in hindi

Read More

जब मुझे जिंदगी समझ आई | Famous Tik Tok Shayari | Tik Tok Status In Hindi | Heart Touching Shayari Status

February 07, 2023

Heart Touching Shayari Status



Jab Mujhe Zindagi Samajh Aaye

To Maine Apni Manzil Chun Lee the
Aajkal Charcha Hai Logon Mein
Mere Chup Rehne Ka
Are Jab Bolta Tha Tab
Kaun Sa Tum Ne Sun Lee Thi


जब मुझे जिंदगी समझ आई 
तो मैंने अपने मंजिल चुन ली थी 
आजकल चर्चा है लोगों में 
मेरे चुप रहने का 
अरे जब बोलता था तब
कौन सा तुम ने सुन ली थी





Read More

Love Poetry By Gulzar In Hindi | आदतन तुम ने कर दिये वादे | Love Poem By Gulzar

February 07, 2023

Love Poetry By Gulzar In Hindi 


आदतन तुम ने कर दिये वादे
आदतन हम ने ऐतबार किया

तेरी राहों में हर बार रुक कर
हम ने अपना ही इन्तज़ार किया

अब ना माँगेंगे जिन्दगी या रब
ये गुनाह हम ने एक बार किया


Aadatan Tumne Kar Diye Vaade
Aadatan Humne Aitbaar Kiya

Teri Raahon Mein Har Baar Ruk Kar
Hamne Apna Hi Intezaar Kiya

Ab Na Magenge Zindagi Ya Rab
Ye Gunaah Hamne Ek Baar Kiya


TAG:
love poem by gulzar, hindi love poems by gulzar, poetry by gulzar, poem by gulzar, love poem by gulzar, Aadatan Tumne Kar Diye Vaade, आदतन तुम ने कर दिये वादे

Read More

अखबार पर कविता | अखबार पर शायरी | समाचार पत्र पर कविता | Akhbar Poem In Hindi | Akhbar Par Kavita

February 07, 2023


Akhbar Par Kavita

सुबह का अखबार क्या है?
भीड़ है बस ख़बरों की और
कुछ हुनरमंद इश्तेहार के छिपे हुए चेहरे हैं।

ख़बरों की शक़्लें रोज कहाँ बदलती है?
नए अखबार में खबर वही पुरानी रहती है,
बस कोई सलीके से दिन-तारीख बदल देता है
तब्दीली कर देता ज़रा सी खबरों के नाम-पते में,
जैसे रंगरेज रंगों पर दूसरे रंग चढ़ा देता है।

इश्तेहारों की शक़्ल हर रोज बदल जाती है।
हुनर दिखाने को वक़्त मुख़्तसर मिलता है यहाँ
हुनरमंदों की तादाद बहुत ज़्यादा है।
कुछ दुबके मिलते हैं तेरहवें पन्ने के किसी कोने में,
कहाँ हर किसी को हासिल होता है अखबार का पहला पन्ना।

खबरें कहीं भी हों, खबरें होती हैं
दबे हुए इश्तेहार को कौन देखता है?

सुबह का अखबार क्या है? शहर है
ख़बर और इश्तेहार का जहाँ
हर इश्तेहार एक खबर हो जाना चाहता है,
कभी न बदलने वाली एक भीड़ का हिस्सा।

मैं इश्तेहार या खबर नहीं
अखबार की तारीख हो जाना चाहता हूँ।
एक दिन को ही सही,
ज़माने भर की जुबां पर तो रहूँ।

Meaning (अर्थ)
इश्तेहार - विज्ञापन
मुख़तसर - बहुत कम, छोटी अवधि
रंगरेज - एक जो कपड़े रंगता है
तब्दीली - परिवर्तन

Akhbar Poem In Hindi

Subah Ka Akhabaar Kya Hai?
Bheed Hai Bas Khabaron Ki Aur
Kuchh Hunarmand Ishtehaar Ke Chhipe Hue Chehare Hain.

Khabaron Kee Shaqlen Roj Kaha Badalatee Hai?
Nae Akhbar Mein Khabar Vahee Purani Rahati Hai,
Bas Koi Saleeke Se Din-tareekh Badal Deta Hai
Tabdeeli Kar Deta Zara See Khabaron Ke Naam-pate Mein,
Jaise Rangarej Rangon Par Doosare Rang Chadha Deta Hai.

Ishtehaaron Kee Shaql Har Roj Badal Jaati Hai.
Hunar Dikhaane Ko Vaqt Mukhtasar Milata Hai Yahaan
Hunaramandon Ki Taadaad Bahut Zyada Hai.
Kuchh Dubake Milate Hain Terahaven Panne Ke Kisi Kone Mein,
Kahaan Har Kisi Ko Haasil Hota Hai Akbar Ka Pahla Panna.

Khabaren Kahi Bhi Hon, Khabare Hoti Hain
Dabe Hue Ishtehaar Ko Kaun Dekhata Hai?

Subah Ka Akhabaar Kya Hai? Shahar Hai
Khabar Aur Ishtehaar Ka Jahaan
Har Ishtehaar Ek Khabar Ho Jaana Chahta Hai,
Kabhi Na Badalne Wali Ek Bheed Ka Hissa.

Main Ishtehaar Ya Khabar Nahi
Akhbar Ki Tareekh Ho Jaana Chahta Hoon.
Ek Din Ko Hi Sahi,
Zamane Bhar Ki Zubaan Par to Rahoon.

Meaning (अर्थ)
Ishtehaar - Vigyaapan
Mukhtasar - Bahut Kam, Chhotee Avadhi
Rangarej - Ek Jo Kapade Rangata Hai
Tabdeeli - Parivartan

TAG:
akhbar par kavita, akhbar par shayari, akhbar poem in hindi, akhbar status, samachar patra par kavita, , akbar poetry, akhbar poem in hindi, murge ne akhbar nikala poem, poem of akhbar in hindi, akhbar hindi poem, akhbar poem

Read More