Hindi Shayari
Hindi Shayari, Dard Shayari, Sad Shayari, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Love Shayari, Morning status,
Hindi Shayari, Dard Shayari, Sad Shayari, Bewafa Shayari, Dosti Shayari, Love Shayari, Morning status,
Home All posts
प्यार न बड़े काम का चीज है मतलब सोओ तो स्माइल से जागो तो स्माइल से
इश्क में हमारी बस इतनी सी कहानी है तुम मिले नहीं हम किसी और के हुए नहीं !!
जिंदगी ने मर्ज का एक बढ़िया इलाज बताया वक़्त को दवा और मतलबियों से परहेज़ बताया
बड़े अजीब लोग हैं सब फुर्सत में बैठे हैं लेकिन वक़्त किसी के पास नहीं !!......
तुमसे मिलने के लिए मैंने पुख़्ता इन्तज़ाम किए हैं.... ख़्वाब, ख़्याल और तसव्वुर तीनों ही तुम्हारे नाम किए हैं..!!
Ans: picket
1. Marble Puzzle
The number 2 on the clock is represented by the red marble. Using the number to you get:
Blue (1) + Blue (1) = Red (2)
Red (2) + Blue (1) + Blue (1) = Green (4)
Green (4) + Red (2) = Blue (1) + Yellow (5)
Yellow (5) + Green (4) = Red (2) + Purple (7)
Put those numbers in correct order to get the answer.
Answer is: 17452
2. Book Puzzle
The text “ELDSVI FE YRIUP, UFLSCVU” translated into ‘NUMBER ON HARDY, DOUBLED”
If you find the spine with the word “Hardy,” there is a 4-digit code, 4361, on the spine. Add that number to itself,
and that is the answer.
Answer is: 8722
3. Number Puzzle
You know right away that 2, 8, 5 are not in the answer. Leaving 1, 3, 4, 6, and 7 as potential numbers.
Based on the 1st and 2nd clue, you know that either 6 or 4 can be part of the answer, but not both of them at once. Since the 6th clue says that two number are correct, it means that 3 is in the answer.
If 3 is in the answer, then the 5th clue rules eliminates 4, since only one number is correct. Meaning, by process of elimination, 6 is in the answer.
If you look at the 2nd clue, you can determine that 6 is in the correct spot, since 4 and 5 are not in the answer.
If you look at the 5th clue again, you know that 3 is in the answer, but it is in the wrong position there. Since we know that 6 is the last number of the answer, and 3 cannot be in the middle position, then 3 can only be the first number. So you now know where 3 is located as well.
If you look at the 4th clue, you know that 5 is not in the answer. So that leaves 7 and 1. The clue says the right number is in the wrong position. Since you already know what the first number and last number are, that means 7 cannot be correct or the clue would say it was in the right position. That leaves only 1 as our final number in the answer.
Answer is: 316
4. Red Room Puzzle
The item in the riddle is a candle.
If you click on the candle in the red room, you will be redirected to a cipher. If you use the cipher to translate
the code on the page with the riddle, you will get the answer.
Answer is: picket
ANSWERS
5. Cupcake Puzzle
The sprinkles on each cupcake match a specific letter, ordered 1-5 and matched by color. The cupcakes
should also be placed in order. If you do this, you get the following:
Cupcake 1 = letter 1 = c
Cupcake 2 = letter 2 = a
Cupcake 3 = letter 3 = t Cupcake 4 = letter 4 = c Cupcake 5 = letter 5 = h
Answer is: catch
6. Color Dot Puzzle
If you follow the colors in order going on in the directions stated, you get the message: “The answer is mole”
Answer is: mole
7. Hidden Puzzle
There are the following number of hidden objects:
Car = 2
Bird = 3
Leaf = 4
Grasshopper = 1
If you look at the chart, the amount of copies for each object is associated with a letter:
2 Car = G
3 Bird = E
4 Leaf = A
1 Grasshopper = T
If you put these letters in order of the objects in brackets, you will get the answer.
Answer is: gate
8. Game Board Puzzle
The blue track is Stockholm to Wien, which is 11. The yellow track is Athina to Angora, which is 5. If you add those numbers together, you get 16. The word on the Scrabble board that equals 16 will get you the answer.
Answer is: pages
9. Reflection Puzzle
Ignoring the reflection, you should get the answer.
Answer is: n7fmavx1
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!
बदलने को तो इन आंखों के मंजर कम नहीं बदले,
तुम्हारी याद के मौसम हमारे गम नहीं बदले
तुम अगले जन्म में हमसे मिलोगी तब तो मानोगी,
जमाने और सदी की इस बदल में हम नहीं बदले
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो
जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते
समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नही सकता !
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नही सकता !!
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले !
जो मेरा हो नही पाया, वो तेरा हो नही सकता !!
मिले हर जख्म को मुस्कान को सीना नहीं आया
अमरता चाहते थे पर ज़हर पीना नहीं आया
तुम्हारी और मेरी दस्ता में फर्क इतना है
मुझे मरना नहीं आया तुम्हे जीना नहीं आया
पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार करना क्या
जो दिल हारा हुआ हो उस पर फिर अधिकार करना क्या
मुहब्बत का मज़ा तो डूबने की कश्मकश में है
हो गर मालूम गहराई तो दरिया पार करना क्या
जहाँ हर दिन सिसकना है जहाँ हर रात गाना है
हमारी ज़िन्दगी भी इक तवायफ़ का घराना है
बहुत मजबूर होकर गीत रोटी के लिखे हमने
तुम्हारी याद का क्या है उसे तो रोज़ आना है
तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझता हूँ
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूँ
तुम्हे मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन
तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूँ
मैं जब भी तेज़ चलता हूँ नज़ारे छूट जाते हैं
कोई जब रूप गढ़ता हूँ तो साँचे टूट जाते हैं
मैं रोता हूँ तो आकर लोग कँधा थपथपाते हैं
मैं हँसता हूँ तो अक़्सर लोग मुझसे रूठ जाते हैं
सदा तो धूप के हाथों में ही परचम नहीं होता
खुशी के घर में भी बोलों कभी क्या गम नहीं होता
फ़क़त इक आदमी के वास्तें जग छोड़ने वालो
फ़क़त उस आदमी से ये ज़माना कम नहीं होता।
हमारे वास्ते कोई दुआ मांगे, असर तो हो
हकीकत में कहीं पर हो न हो आँखों में घर तो हो
तुम्हारे प्यार की बातें सुनाते हैं ज़माने को
तुम्हें खबरों में रखते हैं मगर तुमको खबर तो हो
बताऊँ क्या मुझे ऐसे सहारों ने सताया है,
नदी तो कुछ नहीं बोली किनारों ने सताया है
सदा ही शूल मेरी राह से खुद हट गये लेकिन,
मुझे तो हर घड़ी हर पल बहारों ने सताया है।
हर एक नदिया के होंठों पे समंदर का तराना है,
यहाँ फरहाद के आगे सदा कोई बहाना है !
वही बातें पुरानी थीं, वही किस्सा पुराना है,
तुम्हारे और मेरे बीच में फिर से जमाना है
मेरा प्रतिमान आंसू मे भिगो कर गढ़ लिया होता,
अकिंचन पाँव तब आगे तुम्हारा बढ़ लिया होता,
मेरी आँखों मे भी अंकित समर्पण की रिचाएँ थीं,
उन्हें कुछ अर्थ मिल जाता जो तुमने पढ़ लिया होता
कोई खामोश है इतना, बहाने भूल आया हूँ
किसी की इक तरनुम में, तराने भूल आया हूँ
मेरी अब राह मत तकना कभी ए आसमां वालो
मैं इक चिड़िया की आँखों में, उड़ाने भूल आया हूँ
हमें दो पल सुरूरे-इश्क़ में मदहोश रहने दो
ज़ेहन की सीढियाँ उतरो, अमां ये जोश रहने दो
तुम्ही कहते थे "ये मसले, नज़र सुलझी तो सुलझेंगे",
नज़र की बात है तो फिर ये लब खामोश रहने दो
मैं उसका हूँ वो इस अहसास से इनकार करता है
भरी महफ़िल में भी, रुसवा हर बार करता है
यकीं है सारी दुनिया को, खफा है मुझसे वो लेकिन
मुझे मालूम है फिर भी मुझी से प्यार करता है
अभी चलता हूँ, रस्ते को मैं मंजिल मान लूँ कैसे
मसीहा दिल को अपनी जिद का कातिल मान लूँ कैसे
तुम्हारी याद के आदिम अंधेरे मुझ को घेरे हैं
तुम्हारे बिन जो बीते दिन उन्हें दिन मान लूँ कैसे
भ्रमर कोई कुमुदुनी पर मचल बैठा तो हंगामा!
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा!!
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का!
मैं किस्से को हकीक़त में बदल बैठा तो हंगामा!!
कभी कोई जो खुलकर हंस लिया दो पल तो हंगामा
कोई ख़्वाबों में आकर बस लिया दो पल तो हंगामा
मैं उससे दूर था तो शोर था साजिश है, साजिश है
उसे बाहों में खुलकर कस लिया दो पल तो हंगामा
जब आता है जीवन में खयालातों का हंगामा
ये जज्बातों, मुलाकातों हंसी रातों का हंगामा
जवानी के क़यामत दौर में यह सोचते हैं सब
ये हंगामे की रातें हैं या है रातों का हंगामा
कल्म को खून में खुद के डुबोता हूँ तो हंगामा
गिरेबां अपना आंसू में भिगोता हूँ तो हंगामा
नही मुझ पर भी जो खुद की खबर वो है जमाने पर
मैं हंसता हूँ तो हंगामा, मैं रोता हूँ तो हंगामा
इबारत से गुनाहों तक की मंजिल में है हंगामा
ज़रा-सी पी के आये बस तो महफ़िल में है हंगामा
कभी बचपन, जवानी और बुढापे में है हंगामा
जेहन में है कभी तो फिर कभी दिल में है हंगामा
हुए पैदा तो धरती पर हुआ आबाद हंगामा
जवानी को हमारी कर गया बर्बाद हंगामा
हमारे भाल पर तकदीर ने ये लिख दिया जैसे
हमारे सामने है और हमारे बाद हंगामा
ये उर्दू बज़्म है और मैं तो हिंदी माँ का जाया हूँ
ज़बानें मुल्क़ की बहनें हैं ये पैग़ाम लाया हूँ
मुझे दुगनी मुहब्बत से सुनो उर्दू ज़बाँ वालों
मैं हिंदी माँ का बेटा हूँ, मैं घर मौसी के आया हूँ
स्वयं से दूर हो तुम भी, स्वयं से दूर हैं हम भी
बहुत मशहुर हो तुम भी, बहुत मशहुर हैं हम भी
बड़े मगरूर हो तुम भी, बड़े मगरूर हैं हम भी
अत: मजबूर हो तुम भी, अत: मजबूर हैं हम भी
हरेक टूटन, उदासी, ऊब आवारा ही होती है,
इसी आवारगी में प्यार की शुरुआत होती है,
मेरे हँसने को उसने भी गुनाहों में गिना जिसके,
हरेक आँसू को मैंने यूँ संभाला जैसे मोती है
कहीं पर जग लिए तुम बिन, कहीं पर सो लिए तुम बिन
भरी महफिल में भी अक्सर, अकेले हो लिए तुम बिन
ये पिछले चंद वर्षों की कमाई साथ है अपने
कभी तो हंस लिए तुम बिन, कभी तो रो लिए तुम बिन
हमें दिल में बसाकर अपने घर जाएं तो अच्छा हो
हमारी बात सुनलें और ठहर जाएं तो अच्छा हो
ये सारी शाम जाब नज़रों ही नज़रो में बिता दी है
तो कुछ पल और आँखों में गुज़र जाएँ तो अच्छा हो
बस्ती बस्ती घोर उदासी पर्वत पर्वत खालीपन,
मन हीरा बेमोल लुट गया रोता घिस घिस री तातन चन्दन
इस धरती से उस अम्बर तक दो ही चीज गजब की हैं,
एक तो तेरा भोलापन है एक मेरा दीवानापन
TAG: