राकेश टिकैत कौन है जो किसानों को भड़का रहा है? | Who is Rakesh Tikait Who is Inciting Farmers?


राकेश टिकैत मशहूर किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र हैं, महेंद्र सिंह टिकैत के निधन के बाद राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के नेता बन गए, मगर राकेश टिकैत में वह गुण नहीं है जो उनके स्वर्गीय पिता महेंद्र सिंह टिकैत में थे

राकेश टिकैत अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव भी लड़े थे जिसमें उनकी बुरी तरह से हार हुई थी और नीचे से प्रथम स्थान पर आए थे, राकेश टिकैत जाति से जाट और मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव के रहने वाले हैं, जो उत्तर प्रदेश में स्थित है, राकेश टिकैत ऊल जलूल हरकतें करके और भाषण देकर प्रसिद्ध होना चाहते हैं, राकेश टिकैत को किसानों के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है वह केवल किसानों के बल पर भारतीय राजनीति में मजबूती के साथ स्थापित होना चाहते हैं।


जब तक ठुकाई नहीं 
तब तक ढिलाई नहीं, 
दो गज दूरी चार लट्ठ जरूरी है, 
टिकैत और योगेन्द्र की 
अब खतरनाक सुताई जरूरी हैं