वॉशिंग मशीन के ड्रायर में बिल्ली को डालकर की थी हत्या, मिली ये सजा



वॉशिंग मशीन के ड्रायर में भरकर गर्भवती बिल्ली की हत्या करने वाले व्यक्ति को मलेशिया की एक कोर्ट ने 34 महीने की जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही करीब 7 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.


मलेशिया की सरकारी न्यूज एजेंसी बर्नामा के मुताबिक, कोर्ट ने के. गणेश नाम के व्यक्ति को पशु संरक्षण कानून तोड़ने का दोषी करार दिया है. कोर्ट ने के. गणेश को सजा सुनाते हुए कहा कि आगे कोई भी व्यक्ति इस तरह का क्रूरता पूर्ण व्यवहार पशुओं से ना करे इसलिए आरोपी को 34 महीने की जेल और सात लाख जुर्माना लगाया गया है.


हालांकि, गणेश अभी जमानत पर बरी है. गणेश का कहना है कि वह उच्च‍ न्यायालय में इस मामले को लेकर अपील करेगा. इसलिए उसे जमानत पर मुक्त किया गया है.



यह घटना 2018 की है उस वक्त एक सीसीटीवी फुटेज के जरिए बिल्ली की हत्या का खुलासा हुआ था. फुटेज में गणेश अपने एक साथी के साथ बिल्ली को ड्रायर में भरते दिखाई दिया था.


पुलिस के मुताबिक, इस घटना की जानकारी सबसे पहले एक महिला को लगी. जब उसने ड्रायर का इस्तेमाल किया. उसे अंदर बिल्ली का शव मिला था. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.