गोवा के गांव ने फोटो खींचने पर लगा दिया टैक्स, कट रही थी 500 की रसीद



गोवा में घूमना देशी और व‍िदेश‍ियों की पहली पसंद होता है और वहां प्राकृत‍िक सुंदरता को लोग जी भरकर कैमरे में कैद करते हैं. नए साल के मौके पर गोवा में पूरी दुन‍िया के लोगों को जमावाड़ा होता है. इसी गोवा के एक गांव में फोटो खींचने पर टैक्स लगा द‍िया गया. जब एक शख्स ने 500 रुपये का टैक्स भरा और उसकी रसीद सोशल मीड‍िया पर अपलोड की तो यह मामला तेजी से वायरल हो गया.



गोवा की एक ग्राम पंचायत पर्रा में फोटो खिंचवाने या वीडियो बनाने के लिए स्वच्छता कर देने का जगह-जगह बोर्ड लगा द‍िया गया था. यह गांव इसल‍िए भी खास है क‍ि यह गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री द‍िवंगत मनोहर पर्रीकर का गांव है. इस गांव की सड़कों और चर्च में शाहरुख खान की फ‍िल्म 'ड‍ियर ज‍िंदगी' फ‍िल्म की शूट‍िंग भी हुई थी.



दरअसल, यहां की एक सड़क बहुत खूबसूरत है. इस सड़क के दोनों तरफ नार‍ियल के पेड़ लगे हैं और चारों तरफ हर‍ियाली है. ऐसे में इस सड़क का फोटो बहुत शानदार आता है. इस फोटो को खींचने के ल‍िए यहां द‍िन भर गाड़‍ियों की भरमार रहती है और लोग वीड‍ियो और फोटो बनाते रहते हैं.




इस बात से यहां के स्थानीय लोग परेशान हो गए और उन्होंने जगह-जगह 'स्वच्छता कर' के नाम पर बोर्ड लगा द‍िए. इसके बाद यहां फोटोग्राफी और वीड‍ियोग्राफी पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक टैक्स लगने लगा. उस टैक्स की जद में आए एक भुक्तभोगी ने यह सारा मामला सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर द‍िया.



इस बात से गोवा प्रशासन के कान खड़े हो गए और उन्होंने आनन-फानन में ग्राम पंचायत द्वारा लगाए इस टैक्स को खत्म करवाया. प्रशासन को डर था क‍ि यद‍ि गोवा में इस तरह दूसरे गांवों में भी टैक्स लगा द‍िया गया तो इससे पर्यटन कारोबार बुरी तरह से प्रभाव‍ित हो जाएगा.