Best 2 Lines Shayari in Hindi, दो लाइन के शेर | अध्याय 13


दो लाइन के शेर

Rulana Har Kisi Ko Aata Hai
Hasa Na Kisi Kisi Ko Aata Hai

Rula Ke Jo Manale Wo Sacha Yaar Hai
Aur Jo Rula Ke Khud Bhi Ansu Bahaye 

Woh Aap Ka Sacha Pyar Hai…


Best 2 Lines Shayari in Hindi

जिँदगी मेँ दोस्त नही,
बल्कि
दोस्त मेँ जिँदगी होनी चाहिए..


2 Lines Shayari

जीवन का हर पन्ना तो रंगीन नही होता,
हर रोने वाला तो गमगीन नही होता


एक ही दिल को कोई कब तक तोड़ता रहेगा
अब कोई जोड़ता भी है तो यकीन नही होता !



2 line shayari hindi

जीवन में अगर आप कामयाब हो तो सब माफ़ है ..
वर्ना सब आपके बाप है. . .


2 line shayari in hindi

Zakham Dene Ka Andaz Kuch Aisa Hai,
Zakham Dekar Puchte Hai Haal Kesa Hai..

Kisi Ek Se Gila Kya Karna Yaro,
Saari Duniya Ka Mizaj Ek Jesa Hai..



2 line shayari love

पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालो को क्या पता,
रोने वाला किस कदर रोया है,

ये तो बस वही जान सकता है मेरी तनहाई का आलम,
जिसने जिन्दगी में किसी को पाने से पहले खोया है..



2 line shayari on love

लोग पूछते है ये शायरी कैसे बनी ?
मैं कहता हूँ- कुछ आँसू कागज़ पर गिरे और छप गए…



जींदगी गुझर गई सारी कांटो की कगार पर,
और फुलो ने मचाई है भीड़ हमारी मझार पर…..



लोग पूछते हैं..
कौन है वो जो तेरी ये हालत कर गया,

मैं मुस्कुरा के कहता हूँ..
उसका नाम हर किसी के लब पे अच्छा नहीं लगता !



Gum Hai Ya Khushi Hai Tu,
Meri Zindagi Hai Tu….


Meri Saari Umar Mein,
Ek Hi Kami Hai Tu….



“अजीब नींद मेरे नसीब में लिखी है ,
पलकें बंद होती हैं तो दिल जाग जाता है ……!



Main Khush Hu Ke Uski Nafrato’N Ka Akela Waris Hu…!
Mohabbat To Unko Bohat Se Logo’N Se Hai…!



यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे.,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे.!



सोचता हूँ इस दिल मे एक कब्रिस्तान बना लूँ ,
सारे ख्वाब मर रहे हैँ एक एक करके..



सिर्फ हम ही क्यूं रहे नशे में ए साकी..
एक जाम वहां भी दे ,
के मुहब्बत उन्हें भी थी…



जानत!
हूँ कि तुम्हारा होना है । आओ हँस लें कि फिर तो रोना है ।
हमको अपना पता भी याद नहीं,
तेरी आँखों का जादू – टोना है ।


हर तरफ़ प्यार,
प्यार,
प्यार उगे,
बीज ऐसा दिलों में बोना है ।


मौत और ज़िन्दगी का अर्थ है क्या,
साँस का जागना है,
सोना है ।


तू अभी तक बसा है साँसों में,
तुझसे महका ये कोना-कोना है



सांपो के मुक़द्दर में वो ज़हर कहाँ,
जो ईन्सान अदावत में उग़लता है….!



Mahobat Ke Hawale Se Tum Bahot Jaalim Ho
Tod Dete Ho Muje Bhi Apne Wade Ki Taraha..



रानी के बगेर बादशाह की सब चाल अधूरी होती है,
लेकिन मेरी ज़िन्दगी ताश के एक्के की तरह है,
ना तो रानी के आने से फरक पड़ता है या जाने से …



तैरी चाहत तो किसमत की बात है मिले या ना मिले…
पर दिल को राहत जरूर मिल जाती है तुझै अपना सोचकर…



बहुत भीड़ हो गई तेरे दिल में
“जालिम”…
अच्छा हुआ हम वक्त पर निकल
गए….



“जवाब” तो था मेरे पास उन के हर सवाल का…
पर खामोश रहकर मैंने उनको “लाजवाब” बना दिया…



टूटा तारा देखकर मांगते है कुछ न कुछ लोग,
पर अगर वो दे सकता तो खुद क्यूँ तूट जाता…



भरे बाज़ार से अक्सर मैं खाली हाथ आता हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते..



“खुद को खो दिया हमने ,
अपनों को पाते पाते !

और लोग पूछते है ,
कोई तकलीफ तो नहीं” …..



भूख से बड़ा ‘मजहब’ और रोटी से बड़ा 
‘ईश्वर’ हो तो बताना……. ‘धर्म’ बदलना है।



तुम ना-हक नाराज़ हुए,
वरना मयखाने का पता,

हमने हर उस सख्स से पुछा,
जिसके नैन नशीले थे..


शौक पूरे कर लो …
ए दोस्त
ज़िन्दगी तो खुद
ही पूरी हो जाएगी एक
दिन…!



तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें मेरे दिल से बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो…!



क्या बात है बड़े चुप चाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या दिल लगा बैठे हो…



Jabh Suraj Dhalta Hei,
Toe Aashman Ka Rang


Badal Jata Hei;
Jabh Kismat Badalti Hei,


Toe Logo Ka Dhang
Badal Jata Hei.



बस यूँ ही लिखता हूँ,
वजह क्या होगी,

राहत ज़रा सी,
आदत ज़रा सी…



अपनी आदतों के अनुसार चलने में
इतनी गलतिया नहीं होतीं,
जितनी दुनिया का लिहाज रखकर चलने में होती हैं.



तेरी मोहब्बत तेरी वफ़ा तेरा इरादा तू जाने….
में करता हूँ सिर्फ और सिर्फ 
तुझसे ही मोहब्बत ये मेरा खुदा जाने…..

Teri Mohabbat Teri Wafa Tera Irada Tu Jaane….
Me Karta Hu Sirf Or Sirf 
Tujhse Hi Mohabbat Ye Mera Khuda Jaane…..



“तासीर इतनी ही काफी है की वो मेरा दोस्त है,
क्या ख़ास है उसमे ऐसा कभी सोचा ही नही”



Barbaad Karna Tha To Kisi Aur Tareeqe Se Karte….
Zindagi Ban Kar Zindagi Hi Chheen Lee Tum Ne…..



लोग दिखते है जो होते ही नही फिर भी विश्वास मेरी फितरत है ।।



तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून दिल को,
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है ….



मुद्दत का सफर भी था,
ओर बर्षो कि चाहत भी थी,

रुकते तो बिखर जाते,
चलते तो दिल टूट जाते,

यु समझ लो की ……
लगी प्यास गज़ब कि थी,

ओर पानी मे भी ज़हर था,
पीते तो मर जाते,

ओर न पीते तो भी मर जाते….!



जब से देखा है चाँद को तन्हा.,
तुम से भी कोई शिकायत ना रही.!



Jholi Faila Kar Manga Khuda Se
Unhe…
Par Khuda Ne Meri Fariyad Ko Suna Hi Nahi…
Maine Pucha Aakhir Kya Hai Wajah…
To Kaha Kyu Chuna Use Jo Tere Liye Bana Hi Nahi..



आज़ाद परिंदा बनने का मज़ा ह कुछ और है,
अपने शर्तो पे ज़िन्दगी जीने का नशा ही कुछ और हैं. .



तुम ने कहा था…आँख भरके देख लिया करो हमें,
अब आँख भर आती है पर तुम नजर नहीं आते….!



दिल तो सीने में दफ़्न हुआ करता है,
शायद इसलिये….
लोग चेहरे पर फ़िदा हुआ करते हैं…!



‪सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे…
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे…



Car Me Verna Aur Pyar Me Marna Hum Aaj Bhi Pasand Karte Hai.,
Lekin Ford Me Figo Aur Ladki Me Ego Aaj Bhi Hame Pasand Nahi..



Galti Hui Ki Tujhe Jaan Se Bhi Jyada Chahne Lage Hum..
Kya Pata Tha Ki Meri Itni Parvah Tumjhe Laparvah Kar Degi..



आदते अलग हे हमारी दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखते हे मगर
लाजवाब रखते है-


क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी है-
पर फूल उसमे सारे गुलाब रखते हे…



मुनासिब समझो तो सिर्फ इतना ही बता दो…
दिल बैचैन हैं बहुत,
कहीं तुम उदास तो नहीं…



विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं ,
तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते है



उम्र ए जवानी फिर न मुस्कुराई बचपन की तरह,

मेने साइकिल भी खरीदी,
और खिलोने भी खरीद कर देख लिये..



काँटों से कहाँ डर है फूलों से खौफ करिये
चुभन तो भूल जायेंगे खुशबू दिल से न जाएगी..



मुझे रुलाने की सारी कोशिशे नाकाम रही ना जिन्दगी तेरी ,
तुझे ये कोन समझाए कि दर्द से दोस्ती बेहिंतिआ हे मेरी।।।।



यह ग़लत कहा तुमने…..
कि मेरा पता नही हे,

मुझे ढुँढने की हद तक कोई ढुँढता ही नही..



तुम मेरे रूठने पर इस तरह मनाती हो…
कभी तो ज़ी चाहता है बे-वजह तुमसे रूठ जाऊं…!



Mukammal He Taqdir Teri…
Badalneki Koshish Mat Kar…
Mitti Ka Putla He Bas Tu….
Sirf Aajmaayis Kar…



फिर इश्क़ का जुनूं चढ़ रहा है सिर पे ,
मयख़ाने से कह दो दरवाज़ा खुला रखे !



मत किया कीजे दिन के उजालों की ख्वाहिशें
दोस्त…
ये आशिक़ों की बस्तियाँ हैं यहाँ सूरज से नहीं
दीदार से दिन निकलता है…..



श़राब और मेरा…
ब्रेकअप ..
सैकड़ों बार हो चुका है!

हर बार कमबख़्त….

मुझे मना लेती हे…….



मजा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती
और मुझे रुकना आता नहीं..



एक निवाले के लिए मैंने जिसे मार दिया,
वह परिन्दा भी कई दिन का भूखा निकला ।



कोई बात तो है तुझमें ज़ुदा सी,
देखूँ जितना भी तुझे कम ही लगता है।



मत सोचना मेरी जान से जुदा है तू;
हकीकत में मेरे दिल का खुदा है तू।



जब गिला शिकवा अपनों से हो तो ख़ामोशी भली…,
अब हर बात पर जंग हो जरूरी तो नहीं,

इक मशवरा चाहिए था साहेब !
दिल तोड़ा है इक बेवफा ने ,
जान दे दूं या जाने दूं ।



चलता रहूँगा मै पथ पर,
चलने में माहिर बन जाउंगा,

या तो मंज़िल मिल जायेगी,
या मुसाफिर बन जाउंगा !



Naa Jane Q..
Magar Is Jhoothi Dunya K Jhootay Log,
Wafain Kar Nhi Saktay Waday Hazaar Kartay Hain…



तू जीद है दिल की वरना इन आँखों ने और भी चहरे देखे हैं..



रोज़ इक ताज़ा शेऱ कहां तक लिखूं तेरे लिए,
तुझमें तो रोज़ ही एक नयी बात हुआ करती है



Sookhe Patton Se Pyaar Kar Lenge
Hum To Tum Par Etbaar Kar Lenge
Tum Ye To Kaho,
Tum Humare Ho Sanam
Hum Zindagi Bhar Intezaar Kar Lenge..



Honth Mila Diye Usne Mere Hotho Se Ye Kehkar…
Cigarette Pina Chhod Do..

Kya Mere Hontho Me Nasha Nahi Hai!



लोग कहते है की दुनिया की सबसे सख्त सजा है इंतज़ार,
पर ये जिंदा रहने का एक बहाना भी तो है….



Wo Mere Liye Kuch Khaas Hai Yaaro,
Jinke Laut Aane Ki Na Koi Aas Hai Yaaro,

Wo Najro Se Door Hai To Kya Hua,
Banke Dil Ki Dhadkan Mere Paas To Hai Yaaro….



लोगों ने रोज़ कुछ नया मांगा खुदा से,
एक हम ही तेरे ख्यालों से आगे नहीं गये।!



मंज़िलों से गुमराह भी ,
कर देते हैं कुछ लोग ।।


हर किसी से ,
रास्ता पूछना ,
अच्छा नहीं होता ।



मैं खुद कभी बेचा करता था दर्दे दिल की दवा…
पर ए दोस्त…
“आज वक़्त मुझे अपनी ही दुकान पर ले आया…!



हमको तो बेजान चीज़ों पर भी प्यार आता है….यारा,
तुझमें तो फिर भी मेरी जान बसी है….



Mera Waqt B Qayamat Ki Tarah Hai. 
Yaad Rakhna Aayega Zarur.



Ajeeb Hai Mohabbat Ke Dastoor Bhi.,
Ruth Koi Jaata Hai,
Toot Koi Jaata Hai….



निगाहों से भी चोट लगती है
जब हमें कोई देखकर भी अनदेखा कर देतें हैं !



दिल-दिल से मिले या न मिले हाथ मिलाओ..
हमको ये सलीक़ा भी बड़ी देर से आया…



रात क्या ढली कि सितारे चले गये,
गैरों से क्या कहें हम जब अपने ही चले गये,

जीत तो सकते थे हम भी इश्क की बाज़ी,
पर तुम्हे जितने के लिए हम हारते चले गये



“बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए……!



“इन हसीनो से तो कफ़न अच्छा है,
जो मरते दम तक साथ जाता है,

ये तो जिंदा लोगो से मुह मोड़ लेती हैं,
कफ़न तो मुर्दों से भी लिपट जाता है.”



आज फिर तन्हा रात में इंतज़ार है उस शख्स का,
जो कहा करता था तुमसे बात न करूँ तो नींदनहीं आती…



एक नफरत ही हैं जिसे,
दुनिया चंद लम्हों में जान लेती हैं.


वरना चाहत का यकीन दिलाने में,
तो जिन्दगी बीत जाती हैं..



प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,

इस फुल को कभी टूटने मत देना,
क्योकि तुटा हुआँ फुल वापीस नहीँ खिलता.



Bahut Haseen Tha,
Jahan Se Pyaara Tha,
Dil Ka Sukoon Tha,

Aankh Khuli To Pata Chala 

Woh To Mera Khwaab Tha…!



हमें तुमसे मोहब्बत न होती,
सिर्फ दो ही हालत में…


या “तुम” बने न होते,
या ये दिल बना न होता…



Muhabbatein Or Bhi Badh Jati Hain Juda Hone Se…
Tum Sirf Mere Ho Is Baat Ka Khayal Rakhna..



अजीब नींद मेरे नसीब में लिखी है ,
पलकें बंद होती हैं तो दिल जाग जाता है !



कुछ तो बात है उसकी फीतरत मै,
वरना उसे चाहने की खता हम बार-बार न करते…!



मेरे दोस्तों ने इकट्ठा किया मेरे ही कत्ल का सामान,
मैंने उनसे कहा,
यारो तुम्हारी नफरत ही काफी थी मुझे मारने के लिए……



तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,

लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.



वजह पूछ मत तू मेरे रोने कि
तेरी मुस्कराहट पे ख़ुशी के दो आंसू गिर गए….



ना छेड़ किस्सा ए उल्फत ,
बड़ी लम्बी कहानी है ।।


मैं जमाने से नहीं हारा ,
बस किसी की बात मानी है…..



Ajab Aarzu Hei,
Anokhi Adaa Hei
Tuji Se Tuje Maagna Chaahta Hu..



लोग कहते हैं कि मेरा दिल पत्थर का है..
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे..
जो इसे भी तोड़ गए..



तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा ग़ालिब..
चाँद कहता रह गया,
मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ….




TAG:
2 line shayari, 2 line shayari hindi, 2 line shayari in hindi, 2 line shayari love, 2 line shayari on love, 2 line shayari sad, 2 line shayari in hindi sad, 2 line shayari sad in hindi, 2 line shayari in hindi love, 2 line shayari love in hindi, 2 line shayari on love in hindi, 2 line shayari in urdu, 2 line shayari urdu, 2 line romantic shayari, 2 line english shayari, 2 line shayari in english, 2 line shayari on dosti, 2 line shayari on life, zindagi shayari 2 line, 2 line shayari on zindagi, 2 line zindagi shayari, 2 line shayari attitude, 2 line shayari on eyes