दर्द भरी शायरी

September 02, 2020

ज़ख्मों को दबा कर
सीने में रह कर खामोश ,

चेहरे पर हसी लेना कोई बड़ी बात नहीं,
बड़ी बात तो तब होगी जब कोई खुद के

जख्मों को साइड में दबा कर,
दूसरों के चेहरे की उदासी को दूर करे.

************
कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया,
किस-किस को भुला देते,

अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा,
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते।

************
ज़िन्दगी मिलती हैं एक बार
मौत आती हैं एक बार

दोस्ती होती हैं एक बार
प्यार होता हैं एक बार

दिल टूटता हैं एक बार
जब सब कुछ होता हैं एक बार

तो फिर आपकी याद 
क्यों आती हैं बार बार!

************
जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है,

जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है!

************
आँसू जानते हैं कौन अपना है,
तभी अपनों के आगे निकलते हैं,

मुस्कुराहट का क्या है,
ग़ैरों से भी वफ़ा कर लेती है!

************
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने !
है बेवफा गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने !

जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर !
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !

************
जिनके दिल पे लगती है चोट..
वो आँखों से नही रोते,

जो अपनो के ना हुए..
किसी के नही होते,

मेरे हालातों ने मुझे ये सिखाया है..
की सपने टूट जाते हैं पर पूरे नही होते|

************
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,

उनसे क्या गिला करें..
भूल तो हमारी थी
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे।

************
आँखों से आंसू भी न निकले और नमी भी है…
उनकी याद भी साथ है और तन्हाई भी है…

सांस तो साथ है मगर जिन्दगी नहीं…
हर सांस मे तू रहती भी है और तेरी कमी भी है.

************
लबों पे नाम है जिनका
उन्हें कुछ भी खबर नहीं

गजल में दर्द है जिनका
उन्हें कुछ भी खबर नही!

Read More

आपकी महंगी गाड़ी चलाने वाला | Aap Ki Mehngi Gadi Chalane Wala | Gareebi Shayari

September 02, 2020

 आपकी महंगी गाड़ी चलाने वाला, 

अक्सर पैदल घर जाता है ।

करोड़ों की रखवाली करने वाला,

वक़्त पर पगार नहीं पाता है ।

कभी-कभी एक वक्त भूखा रहता है, 

जो आपके लिए आधे घंटे में पिज्जा पहुंचाता है ।

और बारिश में छत टपकती है उसके घर की,

जो आपके लिए बड़ी बड़ी बिल्डिंगे बनाते हैं ।।


Aap Ki Mehngi Gadi Chalane Wala, 

Aksar Paidal Ghar Jaata Hai .

Karodon Kee Rakhavaalee Karane Vaala,

Vaqt Par Pagaar Nahin Paata Hai .

Kabhee-kabhee Ek Vakt Bhookha Rahata Hai, 

Jo Aapake Lie Aadhe Ghante Mein Pijja Pahunchaata Hai .

Aur Baarish Mein Chhat Tapakatee Hai Usake Ghar Kee,

Jo Aapake Lie Badee Badee Bildinge Banaate Hain ..

Read More

Teacher Day Wishes in English

September 01, 2020

 Thank you for making learning fun with examples of your experiences. Thank you for making it interesting by sharing stories. Thank you for teaching us the way you do. Happy teacher's day!

Our parents gave us life and it was you who taught us how to live it. You introduced honesty, integrity, and passion to our character. Happy Teachers' Day!

Ma’am, great to have such a wonderful teacher like you. You have always inspired me to study hard and do well in life. Happy Teachers’ Day!

You gave us all the reasons to dream big and all the resources to achieve it. You are a blessing in our life. Happy Teachers Day!

Just like you helped me improve my grammar, may God be always on your side for a continually improving life. Happy Teachers Day!

Read More

तीन सबसे घटिया फिल्मों को पछाड़कर महा घटिया फिल्म बनी ‘सड़क 2’

August 30, 2020

 एक तरफ जहां लोग सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म पर नकारात्मक अभिनय कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रेटिंग के मामले में इस फिल्म ने अजय देवगन और तमन्नाह भाटिया, सैफ अली खान की 'हमशक्ल' और राम गोपाल वर्मा की 'हिम्मतवाला' का निर्माण किया है। फिल्म '। यह। आग ’के साथ अब तक की सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म बन गई है। रोड 2 'को IMBD द्वारा 1 रेट किया गया है, जबकि पहले हिम्मतवाला, और वीशक्लु' और 'इंक' को 1.7 रेटिंग दी गई थी। 

तीन सबसे घटिया फिल्मों को पछाड़कर महा घटिया फिल्म बनी ‘सड़क 2’

फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म अपने नाम की घोषणा के बाद से खबरों में थी, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद लोग इसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में इनसाइडर बनाम आउटसाइडर की बहस तेज हो गई है और यही वजह है कि रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म 'रोड 2' की नैपकॉकिड्स को पब्लिक आउटेज का सामना करना पड़ रहा है।

Read More