Showing posts with label Premium Collection. Show all posts

Kya Raja Kya Sinhasan Song Lyrics in Hindi | फ़िर क्या राजा, क्या सिंहासन? | Prassthanam Song Lyrics in Hindi

October 08, 2021

Kya Raja Kya Sinhasan Song Lyrics in Hindi

धर्म है तेरा धर्मानम
कर्म है तेरा कर्मानम
आग में पग-पग चला है जो
वही डगर है उसका प्रस्थानम

धर्म है तेरा धर्मानम
कर्म है तेरा कर्मानम
आग में पग-पग चला है जो
वही डगर है उसका प्रस्थानम

यत्र-सर्वत्र जन्मानम
भर्गो देवस्य धीमहि
युगे-युगे यही प्रथा-कथा
परिणाम परीक्षम प्रस्थानम

उबलते पानी में
कभी भी किसी का अक्स दिखता नहीं
संयम खो दे जो शख़्स, कभी टिकता नहीं
टिकता नहीं, टिकता नहीं

काँटों भरा ये वृंदावन
पाप-पुण्य का गठबंधन
आग में पग-पग चला है जो
वही डगर है उसका प्रस्थानम

पथरीले पथ पे जो चलता गया
वो एक क्षण रुकता नहीं
उसके मनोबल का कण-कण झुकता नहीं
झुकता नहीं, झुकता नहीं

फ़िर क्या राजा, क्या सिंहासन?
पाप की परिभाषा पावन
अक्रम अखंड अक्षया
परिणाम परीक्षम प्रस्थानम

कर्मों का खेल है, धर्मों की चाल है
ये क़िस्सा चलता रहे
बुझाओ जो ये आग, उतना बढ़े
उतना बढ़े, उतना बढ़े

धर्म है तेरा धर्मानम
कर्म है तेरा कर्मानम
आग में पग-पग चला है जो
वही डगर है उसका प्रस्थानम

यत्र-सर्वत्र जन्मानम
भर्गो देवस्य धीमहि
युगे-युगे यही प्रथा-कथा
परिणाम परीक्षम प्रस्थानम

Prasthanam Lyrics In English

Dharam Hai Tera Dharmanam
Karam Hai Tera Karmanam
Aag Mein Pag Pag Chala Hai Jo
Wohi Dagar Hai Uska Prassthanam

Ho Ho Oh O, Ho Ho Oh O..

Dharam Hai Tera Dharmanam
Karam Hai Tera Karmanam
Aag Mein Pag Pag Chala Hai Jo
Wohi Dagar Hai Uska Prasthanam

Yatar Savatar Janmanam
Bhargodevasaya Dhimahi
Yuge Yuge Ye Hi Pratha Katha
Parinaam Pariksham Prasthanam

Ubalte Paani Mein
Kabhi Bhi Kisi Ka
Aksh Dikhta Nahi
Saiyam Kho De Jo Shakas
Kabhi Tikta Nahi
Tikta Nahi, Tikta Nahi

Ghaat Bhara Ye Virindavan
Paap Punya Ka Gathbandhan
Aag Mein Pag Pag Chala Hai Jo
Wohi Dagar Hai Uska Prasthanam

Ho Ho Oh O, Ho Ho Oh O..

Pathreele Path Pe
Jo Chalta Gaya Wo
Ek Kashan Rookta Nahi
Uske Manobal Ka Kan Kan
Jhookta Nahi
Jhookta Nahi, Jhookta Nahi

Phir Kya Raja Kya Singhashan
Paap Ki Paribhasha Paawan
Akram Akhand Akashiya
Parinaam Pariksham Prassthanam

Ho Ho Oh O, Ho Ho Oh O..

Karmon Ka Khel Hai
Dharmon Ki Chal Hai
Ye Kissa Chalta Rahe
Bujhao Jo Ye Aag Utna Badhe
Utna Badhe, Utna Badhe

Dharam Hai Tera Dharmanam
Karam Hai Tera Karmanam
Aag Mein Pag Pag Chala Hai Jo
Wohi Dagar Hai Uska Prasthanam

Yatar Savatar Janmanam
Bhargodevasaya Dhimahi
Yuge Yuge Ye Hi Pratha Katha
Parinaam Parikshan Prassthanam


TAG:

Prassthanam Song Lyrics In Hindi
Prasthanam Full Song Lyrics In Hindi
Prassthanam Song Meaning In Hindi
Prasthanam Song Lyrics Meaning
Prasthanam Lyrics In English
Prasthanam Full Lyrics
Fir Kya Raja Kya Sinhasan Song Lyrics
Kya Raja Kya Sinhasan Song Lyrics In Hindi
kya raja kya sinhasan song lyrics in hindi
kya raja kya singhasan lyrics download
kya raja kya singhasan whatsapp status download
phir kya raja kya singhasan lyrics
prassthanam song lyrics
kya raja kya singhasan lyrics ringtone download
prasthanam song lyrics meaning
parinam parikshan prasthanam meaning

Read More

[Men's Favourite on Women]: Beach Outfits for Indian Girl

May 23, 2021

Beach Outfits for Indian Girl

 Beach Outfits for Indian Girl

[Men's Favourite on Women]: Beach Outfits for Indian Girl




[Men's Favourite on Women]: Beach Outfits for Indian Girl

Beach Outfits for Indian Girl

Read More

कुमार विश्वास की कविताएं कोई दीवाना कहता है | कोई दीवाना कहता है कुमार विश्वास कविता | कोई दीवाना कहता है लिरिक्स

May 22, 2021

 कोई दीवाना कहता है कुमार विश्वास कविता लिरिक्स

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !

मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!

मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !

ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!


मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !

कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!

यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !

जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!


बदलने को तो इन आंखों के मंजर कम नहीं बदले,

तुम्हारी याद के मौसम हमारे गम नहीं बदले

तुम अगले जन्म में हमसे मिलोगी तब तो मानोगी,

जमाने और सदी की इस बदल में हम नहीं बदले


हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते

मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते

जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो

जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते


समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नही सकता !

यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नही सकता !!

मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले !

जो मेरा हो नही पाया, वो तेरा हो नही सकता !!


मिले हर जख्म को मुस्कान को सीना नहीं आया

अमरता चाहते थे पर ज़हर पीना नहीं आया

तुम्हारी और मेरी दस्ता में फर्क इतना है

मुझे मरना नहीं आया तुम्हे जीना नहीं आया


पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार करना क्या

जो दिल हारा हुआ हो उस पर फिर अधिकार करना क्या

मुहब्बत का मज़ा तो डूबने की कश्मकश में है

हो गर मालूम गहराई तो दरिया पार करना क्या


जहाँ हर दिन सिसकना है जहाँ हर रात गाना है

हमारी ज़िन्दगी भी इक तवायफ़ का घराना है

बहुत मजबूर होकर गीत रोटी के लिखे हमने

तुम्हारी याद का क्या है उसे तो रोज़ आना है


तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझता हूँ

तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूँ

तुम्हे मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन

तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूँ


मैं जब भी तेज़ चलता हूँ नज़ारे छूट जाते हैं

कोई जब रूप गढ़ता हूँ तो साँचे टूट जाते हैं

मैं रोता हूँ तो आकर लोग कँधा थपथपाते हैं

मैं हँसता हूँ तो अक़्सर लोग मुझसे रूठ जाते हैं


सदा तो धूप के हाथों में ही परचम नहीं होता

खुशी के घर में भी बोलों कभी क्या गम नहीं होता

फ़क़त इक आदमी के वास्तें जग छोड़ने वालो

फ़क़त उस आदमी से ये ज़माना कम नहीं होता।


हमारे वास्ते कोई दुआ मांगे, असर तो हो

हकीकत में कहीं पर हो न हो आँखों में घर तो हो

तुम्हारे प्यार की बातें सुनाते हैं ज़माने को

तुम्हें खबरों में रखते हैं मगर तुमको खबर तो हो


बताऊँ क्या मुझे ऐसे सहारों ने सताया है,

नदी तो कुछ नहीं बोली किनारों ने सताया है

सदा ही शूल मेरी राह से खुद हट गये लेकिन,

मुझे तो हर घड़ी हर पल बहारों ने सताया है।


हर एक नदिया के होंठों पे समंदर का तराना है,

यहाँ फरहाद के आगे सदा कोई बहाना है !

वही बातें पुरानी थीं, वही किस्सा पुराना है,

तुम्हारे और मेरे बीच में फिर से जमाना है


मेरा प्रतिमान आंसू मे भिगो कर गढ़ लिया होता,

अकिंचन पाँव तब आगे तुम्हारा बढ़ लिया होता,

मेरी आँखों मे भी अंकित समर्पण की रिचाएँ थीं,

उन्हें कुछ अर्थ मिल जाता जो तुमने पढ़ लिया होता


कोई खामोश है इतना, बहाने भूल आया हूँ

किसी की इक तरनुम में, तराने भूल आया हूँ

मेरी अब राह मत तकना कभी ए आसमां वालो

मैं इक चिड़िया की आँखों में, उड़ाने भूल आया हूँ


हमें दो पल सुरूरे-इश्क़ में मदहोश रहने दो

ज़ेहन की सीढियाँ उतरो, अमां ये जोश रहने दो

तुम्ही कहते थे "ये मसले, नज़र सुलझी तो सुलझेंगे",

नज़र की बात है तो फिर ये लब खामोश रहने दो


मैं उसका हूँ वो इस अहसास से इनकार करता है

भरी महफ़िल में भी, रुसवा हर बार करता है

यकीं है सारी दुनिया को, खफा है मुझसे वो लेकिन

मुझे मालूम है फिर भी मुझी से प्यार करता है


अभी चलता हूँ, रस्ते को मैं मंजिल मान लूँ कैसे

मसीहा दिल को अपनी जिद का कातिल मान लूँ कैसे

तुम्हारी याद के आदिम अंधेरे मुझ को घेरे हैं

तुम्हारे बिन जो बीते दिन उन्हें दिन मान लूँ कैसे


भ्रमर कोई कुमुदुनी पर मचल बैठा तो हंगामा!

हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा!!

अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का!

मैं किस्से को हकीक़त में बदल बैठा तो हंगामा!!


कभी कोई जो खुलकर हंस लिया दो पल तो हंगामा

कोई ख़्वाबों में आकर बस लिया दो पल तो हंगामा

मैं उससे दूर था तो शोर था साजिश है, साजिश है

उसे बाहों में खुलकर कस लिया दो पल तो हंगामा


जब आता है जीवन में खयालातों का हंगामा

ये जज्बातों, मुलाकातों हंसी रातों का हंगामा

जवानी के क़यामत दौर में यह सोचते हैं सब

ये हंगामे की रातें हैं या है रातों का हंगामा


कल्म को खून में खुद के डुबोता हूँ तो हंगामा

गिरेबां अपना आंसू में भिगोता हूँ तो हंगामा

नही मुझ पर भी जो खुद की खबर वो है जमाने पर

मैं हंसता हूँ तो हंगामा, मैं रोता हूँ तो हंगामा


इबारत से गुनाहों तक की मंजिल में है हंगामा

ज़रा-सी पी के आये बस तो महफ़िल में है हंगामा

कभी बचपन, जवानी और बुढापे में है हंगामा

जेहन में है कभी तो फिर कभी दिल में है हंगामा


हुए पैदा तो धरती पर हुआ आबाद हंगामा

जवानी को हमारी कर गया बर्बाद हंगामा

हमारे भाल पर तकदीर ने ये लिख दिया जैसे

हमारे सामने है और हमारे बाद हंगामा


ये उर्दू बज़्म है और मैं तो हिंदी माँ का जाया हूँ

ज़बानें मुल्क़ की बहनें हैं ये पैग़ाम लाया हूँ

मुझे दुगनी मुहब्बत से सुनो उर्दू ज़बाँ वालों

मैं हिंदी माँ का बेटा हूँ, मैं घर मौसी के आया हूँ


स्वयं से दूर हो तुम भी, स्वयं से दूर हैं हम भी

बहुत मशहुर हो तुम भी, बहुत मशहुर हैं हम भी

बड़े मगरूर हो तुम भी, बड़े मगरूर हैं हम भी

अत: मजबूर हो तुम भी, अत: मजबूर हैं हम भी


हरेक टूटन, उदासी, ऊब आवारा ही होती है,

इसी आवारगी में प्यार की शुरुआत होती है,

मेरे हँसने को उसने भी गुनाहों में गिना जिसके,

हरेक आँसू को मैंने यूँ संभाला जैसे मोती है


कहीं पर जग लिए तुम बिन, कहीं पर सो लिए तुम बिन

भरी महफिल में भी अक्सर, अकेले हो लिए तुम बिन

ये पिछले चंद वर्षों की कमाई साथ है अपने

कभी तो हंस लिए तुम बिन, कभी तो रो लिए तुम बिन


हमें दिल में बसाकर अपने घर जाएं तो अच्छा हो

हमारी बात सुनलें और ठहर जाएं तो अच्छा हो

ये सारी शाम जाब नज़रों ही नज़रो में बिता दी है

तो कुछ पल और आँखों में गुज़र जाएँ तो अच्छा हो


बस्ती बस्ती घोर उदासी पर्वत पर्वत खालीपन,

मन हीरा बेमोल लुट गया रोता घिस घिस री तातन चन्दन

इस धरती से उस अम्बर तक दो ही चीज गजब की हैं,

एक तो तेरा भोलापन है एक मेरा दीवानापन


TAG:

कोई दीवाना कहता है full Poem
कोई दीवाना कहता है PDF Download
कोई पत्थर की मूरत है
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी थी
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता
तू मुझसे दूर कैसी है मैं तुझसे दूर कैसा हूं यह तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है
दीवाना कहता है कि प्यार कर
फिर मेरी याद
तू समझे तो मोती है ना समझे तो पानी है

Read More

Beach Clothes Collection For Men | Beach Clothes For Men

May 17, 2021

Beach Clothes Collection For Men

Beach Clothes Collection For Men

Men Beach Clothes Collection

Men Beach Clothes Collection

Beach Clothes For Men

Beach Clothes For Men


Read More

What Do You Know About Las Vegas That Most People Don't Know? | 28 Interesting Facts About Las Vegas

March 29, 2021

  • लास वेगास में हर दिन लगभग 300 जोड़े शादी करते हैं।
  • लास वेगास, में अमेरिका के 20 सबसे बड़े होटलों में से 17 है।
  • अमेरिका का सबसे बड़ा कांस्य मूर्तिकला लास वेगास में स्थित है, जिसका वजन 50 टन है।
  • सभी अमेरिकी शहरों में, लास वेगास तलाकशुदा निवासियों के उच्चतम प्रतिशत और आत्महत्या की उच्चतम दर की सूची में सबसे ऊपर है।
  • लॉस वेगास में स्थित हर होटल में सिर्फ एक-एक रात गुजारेंगे तो सभी होटलों में रात गुजारने के लिये आपको 288 साल का समय चाहिये होगा।
  • 1950 के दशक के दौरान लास वेगास में परमाणु बम परीक्षण एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण थे।
  • अपने संगठित अपराध, जुए और वेश्यावृत्ति के लिए लास वेगास ने अनौपचारिक रूप से "सिन सिटी" का उपनाम अर्जित किया है।
  • लास वेगास में ब्लैक बुक है जिसमे उन सभी लोगों के रिकॉर्ड हैं, जिन्हें लास वेगास के किसी भी कैसीनो में प्रवेश करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
  • एक अनुमान के अनुसार लॉस वेगास में आने वाले व्यक्ति औसतन 447 अमेरिकी डॉलर के मूल्य का जुआं खेलते हैं।

Image Source:- Google

Read More

Bhukh Dekhi Hai Zakir Khan | भूख देखी है Zakir Khan Poem

February 25, 2021


Bhukh Dekhi Hai Zakir Khan

भूख देखी है,
देखी हैं तिरस्कार करती आँखें |
क़दमों से चल-चल कर रास्तों को नाम बदलते देखा है,
अपने टूटे हुए स्वाभिमान के साथ खुद को काम बदलते देखा है |
देखी है ना-उमीदी, अपमान देखा है,
ना चाहते हुए भी माँ-बाप का झुकता आत्म-सम्मान देखा है |
सपनों को टूटते देखा है,
अपनों को छूटते देखा है |
हालात की बंज़र ज़मीन फाड़कर निकला हूँ,
बेफिकर रहिये, मै शोहरत की धूप में नहीं जलूँगा |
आप बस साथ बनाये रखियेगा,
अभी तो मै लम्बा चलूँगा |

भूख देखी है Zakir Khan Poem

Bhookh Dekhi Hai, 
Dekhee Hain Tiraskaar Karatee Aankhen | 
Qadamon Se Chal-chal Kar Raaston Ko Naam Badalate Dekha Hai, 
Apane Toote Hue Swabhiman Ke Saath Khud Ko Kaam Badalate Dekha Hai | 
Dekhee Hai Na-umeedee, 
Apamaan Dekha Hai, 
Na Chaahate Hue Bhi Maan-baap Ka Jhukata Aatm-sammaan Dekha Hai | 
Sapanon Ko Tootate Dekha Hai, 
Apanon Ko Chhootate Dekha Hai | 
Haalaat Kee Banzar Zameen Phaadakar Nikala Hoon, 
Bephikar Rahiye, 
Mai Shoharat Kee Dhoop Mein Nahin Jaloonga | 
Aap Bas Saath Banaaye Rakhiyega, 
Abhee to Mai Lamba Chaloonga |


Read More