Showing posts with label 2 Lines Shayari. Show all posts

Best 2 Lines Shayari in Hindi, दो लाइन के शेर | अध्याय 6

August 25, 2022


2 Lines Shayari in Hindi

Pyaar Karna Tumne Sikhaya,
Pyaar Pe Yakeen Karna Tumne Sikhaya,

Sapne Sajana Tumne Sikhaya,
Bas Tumhare Bina Jeena Nahi Sikhaya…


दो लाइन के शेर

इस दुनिया में कुछ अच्छा रहने दो,

बच्चों को बस,
बच्चा रह ने दो …


बहुत शौक है न मुझे मार डालने का तुझे !

एक काम करो,
लगा के ज़हर होंठो पे,
मेरी बाहों मे आ जाओ !!


पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते
है……..

पर मैने तुम्हे कभी उन लोगो मे गिना नही था…


Main Chaahata Bhi Yahi Tha Woh Bewafa Nikle..
Use Samajhne Ka Koi Toh Silsila Nikle.


Hum Nahin Chhahte Dariya Pe Huqumat Karna,

Ek Qatra Hi Sahi ;
Pyaas Bujha De Koi.


Kaha Sirf Usne Itna Tha Ki,
Tumhari Khamosi Mujhe Bahot Pasand Hai.


Itna Sunna Tha Ki Humne Apni Shor ,
Machaati Dhadkane Bhi Rok Li.


Rulane Me Aksar Unhi Ka Haath Hota Hai,

Jo Kehte He Ki….
Tum Haste Huye Bahut Aache Lagte Ho..


खुबसूरत रिश्ता है मेरा और खुदा के बीच में,
ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं..


” हमेशा हँसते रहिये,
एक दिन ज़िंदगी भी
आपको परेशान करते करते थक जाएगी ।”


अब हमें भी नहीं रखना शौक तेरी मुहब्बत का,
जो रुला सकता है वो भूला भी सकता है….


Sahil Pe Khade Dekha Hai Armaano Ko Doobte Hue,
Chhodd Denge Zindagi Ka Saath Bhi Hum Yunhi Muskurate Hue…!


वो परिंदा था..
खुले आसमां में उड़ता था..

इश्क हुआ..
सुना अब जमीं पे रेंगता है…


“मेरी शायरी को इतनी शिद्दत से ना पढ़िए..
गलती से कुछ याद हो गया तो मुझे भुला ना पाओगे”..


सफ़ाई देने में,
और स्पष्ट करने में अपना समय बर्बाद न करें. लोग वही सुनते है,
जो वे सुनना चाहते हैं.


न जाने किस के मुकद्दर में लिखे हो तुम मगर,
ये सच है की उमीदवार हम आज भी हैं..


बस…कंठ ही हमारा नीला नही है …..

वरना ..
जहर तो हमने भी कम नही पिया………..


अब क्या याद करने पर भी जुर्माना करोगे
वो भी चुका देंगे तो क्या बहाना करोगे ?


शायर तो हम
“दिल” से है….
कमबख्त “दिमाग” ने
व्यापारी बना दिया..


हाथ देखने वाले ने तो परेशानी में डाल
दिया मुझे,

बोला के मौत नही किसी की याद मार डालेगी तुझे…


बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,

ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।


उस घडी मेरा इश्क हदें भूल जाता है,
जब लडते लडते वो कहती हैं: 

“लेकिन प्यार मैं ज्यादा करती हू तुमसे” !


Honth Mila Diye Usne Mere Hontho Se Ye Keh Kar………
Sharab Peena Chhod Doge To Ye Jaam Roz Milega …….


ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार:
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है। …..


Khud Hi Na Chupa Sake Wo Apne Chehre Ko Naqaab Main
Be Waja Hamari Aankhon Pe Ilzaam Aa Gaya…


Jemne Bhuli Jata Varso Thaya,
Yaad Aavya Ek Amathi Vaat Ma.


हँसते हुए लोगों की संगत ईत्र की दुकान जैसे होती है,

कुछ ना खरीदो
फिर भी रूह महका देते है …….


करीब आओगे तो शायद हमें समझ लोगे,
ये फासले तो ग़लतफ़हमियां बढ़ाते है।


मेरे हालत की नज़ाक़त से अभी नावाकिफ़ हो तुम…
हम उसे भी जीना सिखा देते है,
जिसे मरने का शौक हो…!


‪मेरी उम्र उसके ख्याल मेँ गुजरी,
मेरा ख्याल जिसे उम्र भर ना आया……..


Dekho Fir Raat Aa Gai,
Good Night Kahne Ki Bat Yaad Aa Gai,

Hum Baithe The Sitaro Ki Panah Mein,
Chand Ko Dekha To Aap Ki Yaad Aa Gai.


सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला…
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबो को चूम कर…


तुझसे मोहब्बत तो तेरी औकात से ज्यादा ही की थी………….
अब बात नफ़रत की है,
तो…. तु सोच तेरा क्या होगा………???


Shikayat Kyu Karoon Ye To Kismaton Ki Baat Hai..
Main Teri Soch Me Bhi Nahi Or Mujhe Tu Lafz Lafz Yaad Hai.!


‘तू’ डालता जा साकी शराब मेरे प्यालो में…
जब तक ‘वो’ न निकले मेरे ख्यालों से ।।।


यूँ तो ये गिलास कितना छोटा है
पर न जाने कितनी बोतलें पी गया होगा…


Ye Zalzalay Yunhe Besabab To Nahi Aatay
Zaroor Zameen K Neechay Koi Dewana Tadapta Hoga


“नसीब का लिखा तो मील ही जायेगा,

या रब,
देना हे तो वो दे जो तकदीर मे ना हो”..


अजनबी थे तो अच्छा था….
इस जान पहचान ने कम्बखत…. 

फासले बढ़ा दिए…


“पहुँच गए हैं,
कई राज मेरे गैरों के पास,

कर लिया था मशवरा,
इक रोज़ अपनों के साथ…!


हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते ;
क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की ।


”दोनों ही भागीदार हैं बराबर इस जुर्म मैं…”
”मैं मुस्कराया तब था जब नजर तुमने मिलाई
थी…”


पतंग सी हैं जिंदगी,
कहाँ तक
जाएगी…..

रात हो या उम्र,
एक ना एक दिन कट
ही जाएगी….!


तेरी आँखों का वोड़का…
तेरी मुस्कराहट का चखना..


कुछ तुम बांट लेना कुछ मैं बांट लूंगा । 
यूं कम हो जाएंगे गम जिंदगी के ।।


मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है,
जहाँ पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी पलकों का होता है..


Main Teri Yaad Se Ek Pal To Nikal Paoon ..
Mere Khuda Mujhe Itna To Bewafa Karde…


एक ही चौखट पे सर झुके तो सुकून मिलता है ..
भटक जाते हैं वे लोग जिनके सैकडों खुदा होते हैं..


अरमान ही बरसो तक जला करते है हमेशा ,
इंसान तो इक पल मे खाक हो जाता है !


तेरे चले जाने के बाद
मोहब्बत नहीं की किसी से
छोटी सी जिन्दगी में
किस किस को आजमाते…


मुझको हँसते हुए इस दुनिया से रुखसत कीजे
कोई रोता है भला जब कोई घर जाता है


दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,

हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया.


हर दुआ मे शामिल तेरा प्यार है..
बिन तेरे लम्हा भी दुशवार है..

धड्कनों को तुझसे ही दरकार है..
तुझसे हैं राहतें.. तुझसे है चाहतें..


Koi Kehta Hai Pyaar Nasha Ban Jata Hai .
Koi Kehta Hai Pyaar Saza Ban Jata Hai .


Par Pyaar Karo Agar Sachche Dil Se .
To Wo Pyaar Hi Jine Ka Waja Ban Jata Hai..


निकलते है तेरे आशिया के आगे से,
सोचते है की तेरा दीदार हो जायेगा,

खिड़की से तेरी सूरत न सही तेरा साया तो नजर आएगा…


ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे ,
कान लगाकर नहीं ,
दिल लगाकर सुनो !


Ishq Nazuk Mizaaz Hei Behad…
Aql Ka Bojh Utha Nahi Sakta…


रंज ये नही कि जो मिले वो पत्थर के लोग थे,
अफ़सोस ये है कि उनमे चंद मेरे घर के लोग थे…!


पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्चा ना करो कि.
पैसा खर्च करने के लिए वक़्त ही ना मिले।


Mai Jab Bhi Dekhtaa Hu Maa Ki Aankho Ko To Lagtaa Hai….
Yahi Wo Ik Jagah Ab Tak Jahaa Sachchaai Rahati Hai !


जल रही है सिगरेट खत्म
हो रही जिन्दगी अजीब
इत्तेफाक है ये धीरे धीरे ही सही..


Yu Alfaazo Ki Ahemiyat Na Badhaaiye,
Ashqo Ki Bhi Apni Ek Jubaan Hoti Hei..


वक़्त छीन लेता है बहुत कुछ,
खैर मेरी तो सिर्फ मुसकराहट थी !


Ajeeb Tarah Se Naakam Rahe Hum Dono.
Aap Hume Chah Na Sake…
Aur Hum Apko Bhula Na Sake…


एक तुम भी ना कितनी जल्दी सो जाते हो…
लगता है इश्क को तुम्हारा पता देना पड़ेगा!


चलो आज फिर मिटटी से खेलते है दोस्तों,
हमारी उम्र ही क्या थी जो दिलो से खेल बैठे.


वो साथ था तो …मानो जन्नत थी ज़िन्दगी……!
अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वज़ह पूछती है…!


चांद को देखो कीतना मीलता है हम दोनोसे.
तुझ जैसा हसीन और मुझ जैसा तनहा.


हकीक़त थी,
ख्वाब था
या तुम थे,

जो भी था,
हम तो उसी में गुम थे…!


Hum To Manzil Ki Aur Nikal Pade
Hai,

Dekhenge Pehle Khuda Milta Hai Ya Tu.


सिगरेट जलाए बिना दिन बीत जाता हैं 
मगर तुमसे बात किए बिना नहीं…

मेरी आदतें बिगाड़ते,
तुम एक बुरी आदत बन गयी हो।


लाजिमी नहीं की आपको आँखों से ही देखुं।
आपको सोचना आपके दीदार से कम नहीं।।


मेरे आंसू और तेरी यादों का कोई तो रिश्ता जरूर है..
कमबख्त जब भी आते है दोनों साथ ही आते है………


तेरे दिल तक पहुँचे मेरे लिखे हर लब्ज,
बस इसी मकसद से मेरे हाथ कलम पकड़ते है….


हमारा हक तो नही है फिर भी ये तुमसे कहतेहै …..
हमारी जिँदगी ले लो मगर उदास मतरहा करोँे………


इस कश्मकश में सारा दिन गुज़र जाता हे 
की उससे बात करू या उसकी बात करू..


वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने,

अब से जल्दी सोया करेँगेँ,
मोहब्बत छोड दी मैँने..


मैं “किसी से” बेहतर करुं
क्या फर्क पड़ता है!

मै “किसी का” बेहतर करूं
बहुत फर्क पड़ता है!


मुहमाँगा दाम दूंगा यारों मुझे एक ऐसे काबिल सपेरे से मिला दो
के जो के आस्तीन में छुपे साँपों को बाहर निकाल सके…..


Na Samajh Sakoge Qayamat Tak Jise Tum,
Qasam Tumhari Tumhen Itna Pyar Karte Hain..


ये “शायरी” लिखना उनका काम नहीं,
जिनके “दिल” आँखों में बसा करते हैं..

“शायरी” तो वो सख्श लिखते है,
जो शराब से नहीं “कलम” से “नशा: करते हे..


दील भी आज मुझे ये कह कर डरा रहा है,
करो याद उसे वरना मै धड़कना छोड़ दूँगा…!


मेरी चाहत को मेरे हालत के तराजु में नां तोल,

मैंने वो जखम भी खाऐं हैं
जो मेरी किसमत में नहीं थे…


ना तंग करो इतना, हम सताऐ हुऐ हैं,
महोब्बत का गम दिल पे उठाऐ हुऐ हैं,


खिलौना समझ कर हम से ना खेलो,
हम भी उसी खुदा के बनाऐ हुऐ हैं..


चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो.
खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,

यही राज है ज़िंदगी का,
कि जियो और जीना सिखा दो…..


Are Tuje Aese Hi Yaad Nahi Karta Hu,
Pagal Jese Ab Muje Aadat Ho Gai He Jaam Ki,

Is Dil Ko Bhi Dhadakne Ke Liye 

Rishwat Chahiye Tere Naam Ki..


अजीब अँधेरा है ऐ इश्क तेरी महफिल मे ,
किसी ने दिल भी जलाया तो रौशनी न हुई…


हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा ।


तुम शराफ़त को बाज़ार में क्यूँ ले आए हो,
दोस्त…
ये सिक्का तो बरसों से नहीं चलता…!


हम ने एक असूल पे सारी उम्र गुज़ारी है;
जिस को अपना जान लिया फिर उस को परखा नहीं..


आपको मिस करना रोज़ की बात हो गई,
आपको याद करना आदत की बात हो गई,

आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई,
मगर इतना समझ ऐ मेरे प्यारे अजीज की


आपको भूलना,
अपने बस से बहार की बात हो गई,


जिंदगी जला दी हमने जैसे जलानी थी,

अब धुऐं पर तमाशा कैसा
राख पर बहस कैसी…


कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी…
बुझ जाऊंगा किसी रोज़ सुलगते – सुलगते…


दुआ कबुल हो ज़ाये तो कैसा रोना ,
हर बार निशाना मोहब्बत पर तो नही होता!


“न जाने कब खर्च हो गये ,
पता ही न चला,

वो लम्हे ,
जो छुपा कर रखे थे जीने के लिए”…


बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,
जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे..


अभी तो बस इश्क़ हुआ है,
मंजिल तो मयखाने में मिलेगी.


चंद फासला जरूर रखि‍ए हर रि‍श्‍ते के दरमियान…
कयोकि बदलने वाले अक्‍सर बेहद अजीज ही हुआ करते हैं…..


कयामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर …
ना जाने क्या हश्र होगा अगर वो मुस्कुराये तो…


“ठहर सके जो ……..
लबों पे हमारे,

हँसी के सिवा,
है मजाल किसकी”..


TAG:
2 line shayari, 2 line shayari hindi, 2 line shayari in hindi, 2 line shayari love, 2 line shayari on love, 2 line shayari sad, 2 line shayari in hindi sad, 2 line shayari sad in hindi, 2 line shayari in hindi love, 2 line shayari love in hindi, 2 line shayari on love in hindi, 2 line shayari in urdu, 2 line shayari urdu, 2 line romantic shayari, 2 line english shayari, 2 line shayari in english, 2 line shayari on dosti, 2 line shayari on life, zindagi shayari 2 line, 2 line shayari on zindagi, 2 line zindagi shayari, 2 line shayari attitude, 2 line shayari on eyes

Read More

Best 2 Lines Shayari in Hindi, दो लाइन के शेर | 2 line Shayari on love in Hindi

August 25, 2022


दो लाइन के शेर

हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में,

जब आँख ”मजनू” हो,
तो ”लैला” हसीन ही लगती है …!

Best 2 Lines Shayari in Hindi

मैं कभी नहीं देखता की क्या किया जा चुका है;
मैं हमेशा देखता हूँ कि क्या किया जाना बाकी है”


 2 line shayari hindi

“भाई” का हक़ तो सिर्फ तुजे दिया हे,
बाकि दुनियावाले “बाप” के नाम से जानते हे |

वो किताबों में दर्ज था ही नहीं..
सिखाया जो सबक ज़िंदगी ने..

2 line shayari on love in hindi

दिल से बाहर निकलने का रास्ता तक ना ढूंढ सकी वो,
दावा करती थी जो मेरी रग रग से वाकिफ होने का….

आप तो डर गये मेरी एक ही कसम से,
आपकी कसम देकर हमें तो हज़ारों ने लूटा.


“दुनिया में बहुत से लोग आईना देख कर डर जाते,

……….अगर……….
आईने में चेहरा नहीं चरित्र दिखाई देता…..!


तूजे भुलने के लिये मैने सिगरेट
जलायी तो थि पर कम्बख्त घूऐ ने
तेरी तसवीर बना दी.


अब मैं रोज़ इक ताज़ा शेऱ कहां तक लिखूं तेरे लिए,
तुझमें तो रोज़ ही एक नयी बात हुआ करती है…….


Hothon Pe Aaj Unka Naam Aa Gaya
Pyase Ke Hath Mein Aaj Jaam Aa Gaya,

Dole Kadam To Gire Unki Bahon Main Ja Ke
Aaj To Peena Bhi Hamare Kaam Aa Gaya…


“आप आँखों से दूर दिल के करीब थे,
हम आपके और आप हमारे नसीब थे,

न हम मिल सके,
न जुदा हुवे……,

रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे.”


A Khuda Aaj Mene Dil Us K Kadmo Mein Rakh Diya…
Par Use Jmin Pe Dekhne Ki Aadat Nhi Thi..!


अंजाम कि परवा होती तो हम इश्क करना छोड
देते…..

इश्क ज़िद करता है और ज़िद के हम पक्के
है….!


तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला,

पागल छोङ कर तो देख,
मौत तैयार खङी है मुझे अपने सीने लगाने के लिए…


धीरे धीरे
प्यार का दर्द कम हुआ !
तेरे जाने का भी न गम हुआ !

जब पुछते है लौग मेरी प्यार की दासता !
हम कह देते है एक अफसाना था जो खत्म हुआ !


वो लोग भी चलते है आजकल तेवर बदलकर ..
जिन्हे हमने ही सिखाया था चलना संभल कर…..!


मैं कुछ लम्हा और तेरे साथ चाहता था;
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता था;
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर;
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता था।


लगभग सभी व्यक्ति कठिनाई को झेल सकते हैं. 
पर अगर आपको उनका चरित्र जानना हो. 
तो उन्हें शक्ति दे दीजिये.


तेरे गरजने से एक ख़ौफ़ सा पैदा होता हे िदल मे…एै बादल,
तु…बे-आवाज़ बरस िलया कर मेरे आँसुओं की तरहा..


Sab Khasaaro’N Ko Jama Kar Kay Ye Haasil Niklaa,
Dil-E-Nadan Ki Koi Baat Na Maani Jaaye……!


तुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,

हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया..!!


कीसी से भी अपनी जीदगी मे बने रहने के लिए
भीख न मागो जीसे रहना होगा वो कीसी भी
कीमत पर आपकी जीदगीमे बने रेगा…


Suna Tha Khuda Sabki Suntan Hai
Isliye Dua Karne Ki Bhool Kar Baithe,

Pyar Ka Anjaam Kahan Malum Tha
Isiliye Dil Lagane Ki Bhool Kar Baithe.


Bohat Socha Bohat Samjha Bohat Hi Dair Tak Parkha
K Tanha Ho K Jee Laina Muhabbat Se To Behtar Hai.


हम तो बेजान चीजो से भी वफा करते है..
तुझमे तो फिर भी मेरी जान बसी है !


तेरी दोस्ती को,
मेरे तजुर्बे की जरुरत हैं
कहीं दुश्मनों से…मोहब्बत ना कर बैठो….


ज़िस्म से मेरे तडपता दिल कोई तो खींच लो​;​
मैं बगैर इसके भी जी लूँगा मुझे अब ​ये यकीन ​है…


तूने तो रुला के रख दिया ए-जिन्दगी,

जा कर पूछ मेरी माँ से,
कितना लाड़ला था मैं….


तकदीर के हाथों खुद को में जोड़ना नहीं चाहता,
मेरे दो हाथो का होसला में तोडना नहीं चाहता,

मौसम की तरह बदल जाती ये हाथो की लकीरें,
बंद मुट्ठी मेरी हरगिज़ मैं खोलना नहीं चाहता।


अच्छा एक सिगरेटे पी के आता हूँ..
एक याद फसी है उसे धुए में उड़ा के आता हूँ…


तुझे मुफ़्त में जो मिल गये हम,
तू क़दर ना करें ये तेरा हक़ बनता है…


उसे बेवफ़ा जो बोलूं तो तोहीन है वफ़ा की…
वो वफ़ा निभा तो रही है !
कभी इधर कभी उधर…!


हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा,
हम ना रहे तो दोस्ती कौन करेगा !


गम-ए-जुदाई में तड़पते उनकी आँखों से पूछा..
कुछ कहना है?उसने झपक झपक के कहा नहीं अब तो बस बहना है !


हर तन्हा रात में इंतज़ार है उस शख़्स का..
जो कभी कहा करता था तुमसे बात न करूँ तो रात भर नींद नहीं अाती…


किसने माँगी थी इन आँखों से रिहाई
जाने किस ज़ुर्म की सज़ा है ये जुदाई …


शिद्दत-इ-दर्द से शर्मिंदा नहीं मेरी वफ़ा
दोस्त गहरे है तो फिर जख्म भी गहरे होंगे.

Shiddat-E-Dard Se Sharminda Nahi Meri Wafa
Dost Gehre Hai To Phir Zakhm Bhi Gahere Honge.


उन्होने एक दिन हमसे अजब सा सवाल कर डाला,
कि मरते तो मुझ पर हो तो फिर जिते किसके लिये हो..


वक़्त बड़ा अजीब होता हे इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता हे
ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता हे…


कितना नादान है ये दिल,
कैसे समझाऊँ की जिसे तू खोना नही चाहता,
वो तेरा होना नही चाहता……


इतने कहाँ मशरूफ़ हो गए हो तुम;
आजकल दिल तोड़ने भी नहीं आते!


मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,

हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने.


लोग तो बे-वजह ही खरीदते हैं आईने ,
आंख बंद करके भी अपनी हकीकत जानी जा सकती है ।


इस दुनिया में वफ़ा करने वालों की कमी नहीं है बस प्यार ही उस से हो जाता है जिसे क़दर न हो…

Is Duniya Me Wafa Karne Walon Ki Kami Nahi Hai
Bus Pyar Hi Us Se Ho Jata Hai Jise Qadar Na Ho…


मोहब्बत को पाने की तमन्ना हो 
तो लोगों से मत घबराओ 
जो हाथ काँटों से डरते हैं 
उनको फूलों की खुशबु कभी नहीं मिलती…

Mohabbat Ko Paane Ki Tamanna Ho To 
Logon Se Mat Ghabrao
Jo Hath Kanto Se Darte Hain 
Unko Phoolon Ki Khushbu Kabhi Nahi Milti…


नरम नरम फूलों का रस निचोड़ लेती है..
पत्थर के दिल होते है तितलियों के सीने में..


न जाने क्यों डरते है लोग मौत से,
एक यही तो देती है आज़ादी ज़िन्दगी की ज़ंजीरों से…!

Na Jaane Kyun Darte Hai Log Maut Se,
Ek Yahi To Deti Hai Aazaadi Zindagi Ki Zanjeeron Se…!


दर्द की जुबां होती तो बता देते,
वो जख्म कैसे बताएं जो दिखते नहीँ …!


“अपनी ‘उम्र’ और ‘पैसों’ पर कभी ‘घमंड’ मत करना…
क्योंकि जो चीज़ें ‘गिनी’ जा सकें वो यक़ीनन ‘ख़त्म’ हो जाती हैं…”


परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे।
बस इतनी सी दुआ है की आप मेहरबां रहे।


Palkon Ki Hadd Ko Tod Kar Daaman Pe Aa Giraa,
Ek Ashq Mere Sabar Ki Toheen Kar Gayaa.


तेरी दोस्ती की आदत सी पड़ गयी है मुझे,

कुछ देर तेरे साथ चलना बाकी है।
शमसान मैं जलता छोड़ कर मत जाना,

वरना रूह कहेगी कि रुक जा,
अभी तेरे यार का दिल जलना बाकी है।


अपने हर लफ्ज में कहर रखते है हम,
रहे खामोश तो भी असर रखते है हम..!


Na Haath Thaam Sakey Na Pakar Sakey Daman.
Bohat Hi Qareeb Se Guzar Kar Bichar Gaya Koi..


Ek Din Jab Meri Sans Band Ho Jayegi
Mat Sochna Ki Chahat Kam Ho Jayegi


Fark Sirf Itna Hoga
Aaj Hum Aapko Yaad Karte Hain
Kal Meri Yaad Aapko Rulayegi..


तुम तो मेरे करीब से निकले थे फिर भी कहते हो देखा ही नहीं……
कभी मुझे देखने की चाहत में
इंतजार दिन-रात किया करते थे…


इतना कुछ हो रहा है इस दुनिया में….
क्या तुम मेरे नही हो सकते???


तू वाकिफ़ नहीं मेरी दीवानगी से…
जिद्द पर आऊँ तो..
ख़ुदा भी ढूंढ लूँ …


मेरी तलाश में क्यों भटक रहे हो…
जरा सा दिल में झांक कर देख लो…


ग़म की दुकान खोल के बैठा हुआ था मैं;
आँसू निकल पड़े हैं ख़रीददार देख कर.!


किसका वास्ता देकर मैं रोकता उसे,

खुदा तक तो मेरा,
बन चूका था वो….


हर रात को तुम इतना
याद आते हो के हम भूल गए हैं,

के ये रातें ख्वाबों के लिए होती हैं,
या तुम्हारी यादों के लिए|


बात तो किरदार की होती है,
वरना क़ैद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है !!!

Bat To Kirdar Ki Hoti Hai…… 

Warna Qad Mein To Saya Bhi Insan Se Bada Hota Hai !!!


लोगो की चुगली करके उन्हें हम संभल रहे थे….. 
आज वो ही उनकी जाल में फसाया जा रहा है…

Logo Ki Chugli Karke Unhe Hum Sambhal Rahe The…..

Aaj Wo Hi Unki Jal Me Fasaya Ja Rha He…


शुबह होती नही शामढलती नही
नज़ाने क्या खूबी है आप मे के
आप को यादकिए बिना खुशी मिलती नही


अंजाम कि परवा होती तो हम इश्क करना छोड देते…..
इश्क ज़िद करता है और ज़िद के हम पक्के है….!


जानता हूँ दुनिया की हर एक रीत लेकिन,
अनजान बने रहना ही यहाँ बेहतर विकल्प है


वजह नफरतों की तलाशी जाती हैं,
मोहब्बतें तो बिन वजह ही हो जाया करती हैं…!


Zakham Chupane K Liye Bahana Chahiye,
Dard Sunane K Liye Koi Apna Chahiye,

Har Shaks Karib Aakar Chala Jata
Hai,
Ek Wo Hi Nhi Aaye Jinko Aana Chahiye…


इन हसरतों को इतना भी कैद में ना रख ए-जिंदगी,
..
ये दिल भी थक चुका है,
इनकी जमानत कराते कराते…..


Tujhse Banti Bhi Nhi,
Tere Bina Chalti Bhi Nhi..


सोचता हूँ कि अब तेरे दिल में उतर कर देखूं;
कौन है वहां,
जो मुझको तेरे दिल में बसने नहीं देता!


बदल जाती हो तुम …..
कुछ पल साथ बिताने के
बाद……
यह तुम मोहब्बत करती हो या नशा….


“चंद फासला जरूर रखि‍ए हर रि‍श्‍ते के दरमियान
क्योंकि बदलने वाले अक्‍सर बेहद अजीज ही हुआ करते हैं…..


Ya Toh Inhe Mujhe Maarna Hoga … 
Ya Phir Haarkar Tujhe Mere Paas Bhejna Hoga


बर्बाद वो अपने इश्क में मुझे कर के बोले ____
“तुम वो नहीं जिसकी मुझे तलाश थी”


ये इत्तेफ़ाक़ नहीं कि आज हम तनहा है ……….
नाकाम होने के लिए भी बड़ी मशक्कत कि है हमने ……


किसे सुनाँए अपने गम के चन्द पन्नो के किस्से,
यहाँ तो हर शक्स भरी किताब लिए बैठा हे…


आज हम भी एक नेक काम कर आए,
दिल की वसीयत किसी के नाम कर आए,

प्यार हैं उनसे ये जानते हैं वो……,
मज़बूरी थी जो झुकी नज़रों से इनकार कर आए.


कितने नाजुक मिजाज है
वो कुछ न पुछीये
निंद नही आती है
उन्हे धड़कन के शौर से


“हँस कर कुबूल क्या कर ली हर सजा हमने,
दस्तूर बना लिया दुनिया ने भी इल्जाम लगाने का”


मेरी जरुरत ओर ख्वाहिस दोनो तूम हो..
अगर रब की कभी महेर बानी हुई ..
तो कोई ऐक तो पुरी होगी…


इतनी वफादारी ना कर किसी से,
यूँ मदहोश हो कर,

दुनिया वाले एक ख़ता (Galti)के बदले,
सारी वफाँए भुला देते हैं ….


Kaas Kabhi Yu Bhi Ho Ke Baazi Palat Jaaye,
Use Yaad Sataaye Meri Aur Me Sukun Se So Jaau…


प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,

सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों,
दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है.


दिलों कि बात करता हैं ज़माना.
पर आज भी मोहोब्बत चेहरों से ही शुरू होती हैं !


दिल में मोहब्बत,
काले धन की तरह
छुपा रक्खी है…


खुलासा नहीं करते,
कि कहीं हंगामा न मच जाये…


ये माना के तेरी नज़र के काबिल नहीं हूँ मैं,

कभी उन से भी पूछ,
जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं!


नींद भी मोहब्बत बन गयी है,
बेवफा रात भर नहीं आती ..


छोडो यह बहस और तकरार की बातें।
यह बताओं रात ख्वाबों में क्यों आये थे।।


“एहसान” बड़ा कीमती अल्फ़ाज़ हैं।
जैसे ही इसका इस्तेमाल होता हैं दोस्ती में,

दोस्ती दोस्ती नहीं रहती।


तौहीन न करना कभी कह कर “कड़वा” शराब को…
किसी ग़मजदा से पूछियेगा इसमें कितनी मिठास है…


इक ठहरा हुआ खयाल तेरा,
कितने लम्हों को रफ़्तार देता है..


मैं दो पैग लगाता हूँ तो सेट हो जाता हूँ..
और वो बोलती है कि तुम आज कुछ अपसेट लग रहे हो |


Jurm-E-Ulfat Mein Hamein Log Saza Dete Hain;
Kaise Naadaan Hain,
Sholon Ko Hawa Dete Hain..


मैं झुक गया तो वो सज़दा समझ बैठे,
मैं तो इन्सानियत निभा रहा था,
वो खुद को ख़ुदा समझ बैठे।


तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा कहने तक..
मेंने सिर्फ तुजे चाहा है,
तुजसे कुछ नहीं चाहा..


2 line shayari love

खुद को खोने का पता नहीं चला,
किसी को पानेकी यूँ इन्तहा कर दी मैंने।


हमारे इश्क की तो बस इतनी सी कहानी हैं …,
तुम बिछड गए,

हम बिख़र गए !
तुम मिले नहीं,
हम किसी ओर के हुए नहीं !


मुझे अपनी मौत का तो कोई गम नहीं है लेकिन,
तेरे आशियां पे मरते तोकुछ और बात होती….


TAG:
2 line shayari, 2 line shayari hindi, 2 line shayari in hindi, 2 line shayari love, 2 line shayari on love, 2 line shayari sad, 2 line shayari in hindi sad, 2 line shayari sad in hindi, 2 line shayari in hindi love, 2 line shayari love in hindi, 2 line shayari on love in hindi, 2 line shayari in urdu, 2 line shayari urdu, 2 line romantic shayari, 2 line english shayari, 2 line shayari in english, 2 line shayari on dosti, 2 line shayari on life, zindagi shayari 2 line, 2 line shayari on zindagi, 2 line zindagi shayari, 2 line shayari attitude, 2 line shayari on eyes

Read More

Best 2 Lines Shayari in Hindi, दो लाइन के शेर | अध्याय 4

August 25, 2022

Best 2 Lines Shayari in Hindi


2 line shayari, 2 line shayari hindi, 2 line shayari in hindi, 2 line shayari love, 2 line shayari on love, 2 line shayari sad, 2 line shayari in hindi sad, 2 line shayari sad in hindi, 2 line shayari in hindi love, 2 line shayari love in hindi, 2 line shayari on love in hindi, 2 line shayari in urdu, 2 line shayari urdu, 2 line romantic shayari, 2 line english shayari, 2 line shayari in english, 2 line shayari on dosti, 2 line shayari on life, zindagi shayari 2 line, 2 line shayari on zindagi, 2 line zindagi shayari, 2 line shayari attitude, 2 line shayari on eyes
तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी,
वहीँ से शुरू होती है जिंदगी हमारी,

नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी.



दो लाइन के शेर

“दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जा…
बस याद रहे की मुड़ कर देखने की आदत इधर भी नहीँ…



“अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,
सुख – दुःख का एहसास हैं जिंदगी,

फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी.”



Teri Bewafai Ke Shikwe Ab Kis Se Karoon.?
Yahan To Ab Bhi Har Koi Tujhe Mera Samajhta Hain….



अगर बेवफाओ की अलग बस्ती होती साहब….
मेरी महबूबा ही वहां की मल्लिका होती….



मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी
मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओग..



चप्पल घिस गइ चलते चलते पाँव मे पड़ गये छाले
कितना मुझे आजमायेगी मँजिल ,
अब तो पास आले



फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में;
फर्क होता है किस्मत और लकीर में;


अगर कुछ चाहो और ना मिले;
तो समझ लेना कि कुछ और
अच्छा लिखा है तक़दीर में।



Hum Jitna Aaj Usse Chahte Hain Kal Bhi Utna Hi Chahenge..
Wo Toh Pagal Hai Jo Roz Rooth Jata Hai Hume Aazmaane K Liye.!




एक अजीब फ़िक्र खा रही है मुझे,
अपनी ही आवाज़ आ रही है मुझे….



इक ज़ख़्मी परिन्दे की तरह जाल में हम हैं,
ऐ इश्क़ अभी तक तेरे जंजाल में हम हैं”



अनकहे शब्दों के बोझ से
थक जाता हूँ कभी..

ना जाने खामोश रहना
समझदारी है या मजबूरी?



पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया..



महसूस हो रहीँ है हवा मे उसकी खुशबु ,
लगता है मेरी याद मेँ वो सांसे ले रही है..



ये बद्दुआयें अपने पास ही रखो साहब,

मुझे मुहब्बत है,
खुद ही मर जाऊँगा !



Har Aankh Yahan Yun To Bahut Roti He,
Har Boond Magar Ashk Nahi Hoti He,

Par Dekh K Ro De Jo Zamaane Ka Gam,
Us Aankh Se Aansu Jo Gire Moti He…



Tere Hote Huye Bhi Tanhai Mili Hai,
Wafa Karke Bhi Dekho Buraai Mili Hai,

Jitni Dua Ki Tumhe Pane Ki,
Us Se Jayada Teri Judai Mili Hai…


“Teri Yaad Kuch Is Trha Mere “Dil” Se Lipti Hai
K Jaise “Phool” Pr Ksi Titli Ko “Neend” Aa Jaye..



एक बेटी का कहना……
मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं,

क्योंकि पापा तो सिर्फ खिलोने लाते हैं,

लेकिन शाम….
शाम तो पापा को लाती हैं….



तेरे पास में बैठना भी इबादत
तुझे दूर से देखना भी इबादत …….
न माला,
न मंतर,
न पूजा,
न सजदा
तुझे हर घड़ी सोचना भी इबादत….



हर रात को तुम इतना याद आते हो के हम भूल गए हैं,

के ये रातें ख्वाबों के लिए होती हैं,
या तुम्हारी यादों के लिए!



अपनी खुशियों की चाबी किसी को न देना ।
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते है.



कीसीका दिल दुखा कर जब भी दो पैसे
कमाता हु,

मुझे खुद रोटीओ से खुन की बू आने लगती है.



सोचता हूं क्या उसे नींद आती होगी..
या मेरी तरह सिर्फ अश्क बहाती होगी..

वो मेरी शक्ल मेरा नाम भुलाने वाली..
अपनी तस्वीर से क्या आंख मिलाती होगी…..



Mushkil To Ye Hai K Usse Meri Muhabat Ka Yaqeen Hi Nahi,
Aur Hum Bhi Majboor Hain K Dil Nikal K Dikha Nahi Sakte !



अपनों की चाहतों में मिलावट थी इस कदर की……………..
मै तंग आकर दुश्मनों को मनाने चला गया…



रोज़ वो ख़्वाबों में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी…



कोई ताल्लुक न जोड़ो मगर सामने तो रहो…..

तुम अपने गुरूर में खुश,
और हम अपने सुरूर में खुश !



Saaf Keh Do Agar Gila Hai Koi..
Faislaa…Faaslon Sey Behtar Hota Hai..



मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना…
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ…तो महसूस कर…



मैं ऊँचे लोगों की ऊँचाइयों से वाकिफ हूँ…
बड़ा मुश्किल है इस दुनिया में ऊँचा रहकर ऊँचा होना !



दिल से बाहर निकलने का रास्ता तक ना ढूंढ सकी वो,
दावा करती थी जो मेरी रग रग से वाकिफ होने का..



परखना मत,
परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता



“सुना था दर्द का अहसास तो चाहने वालो को होता है……
लेकिन जब दर्द ही चाहने वाले दे तो एहसास कौन करेगा……….”



गिरे बुज़ुर्ग को उठाने भरे बाजार में कोई नहीं आया,
गोरी का रुमाल क्या गिरा पूरा बाजार दौड़ आया…



Wo Dard Hi Kya Jo Aankhon Se Beh Jaye,
Wo Khushi Hi Kya Jo Hothon Pe Reh Jaye,

Kabhi To Samjho Khamoshi Hamari,
Wo Baat Hi Kya Jo Assani Se Alfaaz Ban Jaye..



ए नसीब ज़रा एक बात तो बता…
तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है!



Beti Ko Chand Jaisi Mat Banao Ki Har Koi Ghur Ghur K Dekhe…
Pr
Beti Ko Suraj Jaisi Banao Taki Ghur Ne Se Pahele Sab Ki Nazar Juk Jaye…



हराकर कोई जान भी ले ले,
मुझे मंजुर है,
..
पर…….
धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता!



ज़िदगी जीने के लिये मिली थी,
लोगों ने सोच कर गुज़ार दी………..



चिलम को पता है अंगारों से आशिकी का अंजाम,
दिल में धुआं और दामन में बस राख ही रह जाएगी।।



अब के गुलशन मे अजब तब्दीलियाँ आने लगी,
तितलियाँ काग़ज़ के फूलों पे भी मंडराने लगी….!



ना लफ़्ज़ों का लहू निकलता हैं,
ना किताबें बोल पाती हैं,

मेरे दर्द के दो ही गवाह थे,
दोनों ही बेजुबां निकले…



अजीब कहानी है इश्क और मोहब्बत की,

उसे पाया ही नहीं फिर भी खोने से
डरता हूँ…



लोग कहते हैं कि
मेरा दिल पत्थर का है..

लेकिन कुछ लोग
ऐसे भी थे..

जो इसे भी तोड़ गए..



Kaise Dikhau Use Mai Apna Dard Ae Mohabbat,
Kabhi Aansu Sukh Jate Hai Kabhi Alfaz Kam Pad Jate Hai…



अभी तो धुप निकलने के बाद सोया है,
सारी रात तुजे याद कर कर के रोया है.



ज़िन्दगी देके भी नहीं चुकते
ज़िन्दगी के जो क़र्ज़ देने हों…!



बेमतलब की जिंदगी का अब सिलसिला ख़त्म …
अब जिस तरह की दुनियां ,
उस तरह के हम…



लत तुम्हारी लगी थी….
इलज़ाम..
शराब पर आया….



सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको


जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको



हमारे होसलो की दाद दुनिया को आँधिया देंगी।
अभी इज्ज़त से हमारा नाम तूफान लेता है।



रफतार मेरी जिंदगी की तब रूक जाती है…
जब सामने आकर नजर तेरी जुक जाती हे…



Tujh Se Nahi Waqt Se Naraz Hu Main…!
Jo Kabhi Tumko Mere Liye Nahi Milta…!



मेरा यही अंदाज़ इस ज़माने को खलता है…
की ये साला इतनी पीने के बाद भी,
सीधा कैसे चलता है………!



ज़ख़्म दे कर ना पुछा करो दर्द की शिद्दत…!

“दर्द तो दर्द” होता है थोड़ा क्या,
ज्यादा क्या…



उसका हँसकर नज़र झुका लेना,
सारी शर्ते कुबूल हो जैसे L



तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे,
खुदा भी माँगे ये दिल तो टाल देंगे,

अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे.



मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है ,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली बेशक तुझे नींद से नफरत हो जायेगी ”



देना है ये दिल किसी को दान में यारो;
है कोई मस्त माल ध्यान में तो बताओ यारो…!



मौत शायद इसी को कहते है………
दिल अब किसी कि ख्वाहिश नहीं करता..



Dekhi Hotho Ki Hasi Zakham Na Dekhe Dil Ka,
Aap Bhi Oron Ki Tarha Kha Gae Dhokha Kese!



“गलत कहेते है लोग की सफेद रंग मै वफा होती है…दोस्तो…!
अगर ऐसा होता तो आज “नमक” जख्मो की दवा होता…..



Mirror Is Best Love,
Why? Tum Use Dekh Kar Hasonge,
Wo Bhi Hasenga,
Royege To Wo Bhi Royenga,
Par Tum Use Maroge,
Wo Nahi Marega,
Wo Tut Jayega.{Thats Love}



Mohabbat Aur Maut Dono Ki Pasand Bhi Ajeeb Hai:
Ek Ko Dil Chahiye:
Aur Dusre Ko Dhadkan!



छोड़ दी सारी खाव्हिश जो तुझे पसंद ना थी ए दोस्त….
तेरी दोस्ती ना सही पर तेरी ख्वाहिश आज भी पूरी करते है..



मुस्कुराना तो मेरी सक्शियत का हिस्सा है दोस्तो….
तुम मुझे खुश समझ कर दुवाओं में भूल मत जाना ….



Tum Hi Nay Sawaar Kiya Tha Muhabat Ki Kashti Par ………
Ab Nazrain Na Churao Mujhe Doobta Bhe Dekho…



रोज देते हो दिन रात मुझको,
इस क़दर ग़म कहाँ से लाते हो..



“उस पगली को क्या पता जिस मंदिर मे वो मेरी मौत की दुआ करती है,
उस मंदिर मे हमने अपनी जान गिरवी रखी है उसे पाने के लिए ….!



‘सब्र’ और ‘सच्चाई’ एक ऐसी सवारी है…..
जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती…..

ना किसी के कदमो में…और
ना किसी की नज़रों में..



Jis Key Naseeb Mein Hon Zamaney Ki Thokar’Ein…!
Us Bad-Naseeb Sey Na Sahar’On Ki Baat Ker…



रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने,
पर इश्क मे पागल थे आंसू खुदखुशी करते रहे!



याद आयेगी हमारी तो बीते कल को पलट लेना ..
यूँ ही किसी पन्ने में मुस्कुराते हुए मिल जायेंगे ..



Kiski Samjhu Keemat Ae Khuda Tere Is Jahaan Mein …
Tu Mitti Se Insaan Banata Hai
Aur
Insaan Mitti Se Tujhe..



गुजर तो जायेगी जिन्दगी उसके बगैर भी
लेकिन तरसता रहेगा दिल प्यार करने वालो को देखकर….”



मुकाम ऐ महोब्बत तूने समझा ही नहीं…
वरना जहाँ तक था तेरा साथ,
वही तक थी ज़िंदगी मेरी..



आज फिर निकली है वो बे-नक़ाब शहर मे दोस्तों…
आज फिर भीड़ होगी कफ़न की दुकान में…..



सौदा हमारा कभी बाज़ार तक नही पहुंचा,
इश्क था जो कभी इज़हार तक नही पहुंचा,

यूँ तो गुफ्तगू बहुत हुई उनसे मेरी,
सिलसिला कभी ये प्यार तक नही पहुंचा,

जाने कैसे वाकिफ़ हो गया तमाम शहर,
दास्ताने-इश्क वैसे “अखबार” तक नही पहुंचा,

शर्तें एक दूसरे की मंज़ूर थी यूँ तो,
पर मसौदा हमारा कभी “करार” तक नही पहुंचा,

गहराई दोस्ती की मैं नापता भी कैसे,
रिश्ता हमारा कभी “तकरार” तक नही पहुंचा,



Terre Samne Zindagi Padi Hai Guzarne Ke Liye,
Main To Likh Kar Mitaya Hua Ek Naam Hoon…



जिन्दगी जला दी हमने जब जलानी थी.
अब धुएँ पर तमाशा क्यों
और राख पर बहस कैसी!



E Khuda Suna Hai K Duva Kubul Karne Ka Tera Ek Waqt Hota Hai,
Ab Tu Hi Bata Meine Usse Kis Waqt Nahi Maanga!!!



“सोने के जेवर और
हमारे तेवर लोगों को अक्सर बहोत महंगे पडते है।”



“मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं है…
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए…”



भगवान से वरदान माँगा
कि दुश्मनों से
पीछा छुड़वा दो,

अचानक दोस्त
कम हो गए…



कितनी ही खूबसूरत क्यों न हो तुम पर मैं जानता हूँ
असली निखार मेरी तारीफ से ही आता है…



“इंतज़ार है मुझे नफ़रत करने वाले कुछ नए
लोगो का…
पुराने नफ़रत करने वाले तो अब मुझे पसंद करने लगे है..



उस शख्स से बस इतना ताल्लुक है मेरा…
वो परेशान हो तो मुझे नींद नहीं आती ।।



मैने ही दुआ मांगी उसकी खुशी की खातिर !
वो मेरे बिना आज खुश है तो फिर ये जलन कैसी !



अब जब जलेबी की तरह उलझ ही गयी है जिंदगी……
तो क्यों ना चाशनी में डूब के मज़ा ले लिया जाये।!



उस रात से हम ने सोना ही छोड़ दिया
‘यारो’
जिस रात उस ने कहा के सुबह आंख खुलते ही मुझे भूल जाना ।



खतरा है इस दौर में,
बुजदिलों से दिलेर को,

धोखे से काट लेते हैं ”कुत्ते” भी ”शेर” को..



Badi Haseen Thi Zindagi 
Jab Na Kisi Se Mohabbat 
Na Kisi Se Nafrat Thi,

Zindgi Me Ek Mod Aisa Aaya 

Mohabbat Ek Se Hui Or 
Nafrat Sari Dunia Se Ho Gayi…



चुप रह कर,
जो करते थे,
हम गुफ्तगू,

हमारा,
खामोश इश्क़,
मशहूर अब भी हैं !



वो एक मौका तो दे हमें बात करने का…
वादा है उन्हें भी रुला देंगे उन्हीं के
सितम सुना-सुना कर¡¡



“इश्क़ ऐसा करो कि धड़कन मे बस जाए,

सांस भी लो तो खुश्बू उसी की आए,
प्यार का नशा आँखो पे ऐसा छाए,

बात कोई भी हो,
पर नाम उसी का आए.”



आज भी ये बात हम समझ ही नहीं पाते हैं !
मुट्ठी जितने दिल में कैसे ज़माने के गम समाते हैं ?



कमबख्त इस दिल को हारने की आदत हो गयी है!
वरना हमने जहाँ भी दिमाग लगाया फ़तेह ही पाई है!



सुनते हैं कि मिल जाती है हर चीज़ दुआ से;
इक रोज़ तुम्हे मांग के देखेंगे खुदा से।



Hamari Be-Khudi Ka Haal Wo Poochhe Ager,
To Kehna Hoosh Bas Itna Hai Ke Tum Ko Yaad Karte Hain…!



TAG:
2 line shayari, 2 line shayari hindi, 2 line shayari in hindi, 2 line shayari love, 2 line shayari on love, 2 line shayari sad, 2 line shayari in hindi sad, 2 line shayari sad in hindi, 2 line shayari in hindi love, 2 line shayari love in hindi, 2 line shayari on love in hindi, 2 line shayari in urdu, 2 line shayari urdu, 2 line romantic shayari, 2 line english shayari, 2 line shayari in english, 2 line shayari on dosti, 2 line shayari on life, zindagi shayari 2 line, 2 line shayari on zindagi, 2 line zindagi shayari, 2 line shayari attitude, 2 line shayari on eyes

Read More