Showing posts with label दो लाइन के शेर. Show all posts

Best 2 Lines Shayari in Hindi, दो लाइन के शेर | अध्याय 16

October 20, 2019




दूर अफ़क (क्षितिज) पे
कहीं कोई बिस्तर होगा शायद…
रोज़ शाम देखता हूँ…
ये थका हारा सूरज वहीं कहीं थककर
गिर जाता है….




Eei mehboob mere yeh julm na kar,

Inn nazaro ke tir se dil pe vaar na kar
Yeh dil tumhei har pal duwaaye deta hei
Thoda soch kar tun ish dil par rahem kar.




तेरी चाहत तो मुक़द्दर है,

मिले न मिले;
राहत ज़रूर मिल जाती है,

तुझे अपना सोच कर…




Sanso ka pinjra kisi din toot jayega,

Phir musafir kisi raah me choot jayega,

Abhi sath hai to do baaten karlo,

Kya pata kab mukaddar humse ruth jayega….




फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़
फिरएकज़रा सीबातपरजीनापड़ामुझे।




हम तो आइना है दाग दिखाएंगे चेहरे के,
जिसे बुरा लगे वो सामने से हट जाए..




ऐसा लगता है,
हर इम्तिहाँ के लिए,

किसी ने जिन्दगी को हमारा पता दे दिया है……




Apne khwab me jis Kisi ne bhi tuje dekha hoga
nind khulte hi wo teri talaas me nikla hoga….




हमसे तन्हाई के मारे नहीं देखे जाते
बिन तेरे चाँद-सितारे नहीं देखे जाते




Teri mohabbat se lekar tere Alvida kahne tak,

Mene sirf tujhe chaha hai tujse kuch nahi chaha…




मुझे ही नहीं रहा शौक ए मोहब्बत वरना ,

तेरे शहर की खिड़कियां इशारे अब भी करती हैं ।




बड़ी शिदत से कोशिश कर रहा हूँ
अब में तुम्हे भूलने की,

कभी बहुत दिल से दुआ करता था
तुम्हे अपना बनाने की.




हक़ीकत से बहुत दूर है ख्वाहिश मेरी,

फिर भी ख्वाहिश है कि…
एक तेरा ख्वाब हक़ीकत हो जाए…




हालात के साथ वों बदलते हे जो कमज़ोर होते हें,

हम तो हालात को ही बदल के रख देते हैं ….




तू अगर बेनक़ाब हो जाए …
जिंदगानी शराब हो जाए….




वो मुझसे बोली…क्या तुम जी लोगे मेरे बिना!
!

मैने पूछा क्या तुम ऑक्सीजन हो…




Yun Toh Meri Har Baat Samajh Jate Ho Tum,

Phir Bhi Kyun Mujhe Satate Ho Tum,

Tum Bin Koi Aur Nahi Hai Mera,

Kya Isi Baat Ka Faida Uthate Ho Tum.!




और कब तक खेलेगा तू मुझसे मेरे खुदा………..

अब तो अपना खिलौना बदल ले!

या में खुदा बदल दू।।।




मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि…
पत्थरों को मनाने,
फूलों कि क़त्ल कर आए हम ।
गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ….
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम




Laga kar phool honto se kaha usne ye chupke se,

agar koi pas na hota to tum uski jagah hote.




रात भर चलती रहती है उँगलियाँ मोबाइल पर…..

किताब सीने पे रखकर सोये हूए एक जमाना हो गया…!




बस तुम अपने होठों से,
मेरे कानों मे उठने को कह देना …..

यकीन मानो हम जनाज़े पर होने के वावजुद,

तुम्हारा भरोसा नहीं तोङ़ेगें…!




“आँखों से दूर दिल के करीब था,

में उस का वो मेरा नसीब था.
न कभी मिला न जुदा हुआ,

रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था.”




मत सोना दोस्तों के कंधे पर सर रखकर,
,

क्यूंकि जब ये बिछड़ते है,
तो तकिये पर भी नींद नहीं आती..
!




“किसी को हमसफ़र नहीं मिला,

और किसी को रास्ता,

तमाम शहर ही किसी को ढूँढता मिला…….!




हम तो मुफ्त की सलाह दे कर बर्बाद हो गए;
अब तो आलम ऐसा है की मांगने पर भी खेरात नहीं देते…..




नींद से मेरा पुराना रिश्ता हैं…
मैं नींद से फांसले रखता हूँ…
नींद भी मेरे नज़दीक नहीं आती…




लोग पूछते हैं हमसे कि तुम अपने प्यार का इज़हार क्यों नहीं करते;
तो हमने कहा जो लफ़्ज़ों में बयां हो जाए हम उनसे प्यार उतना नहीं करते…




यूँ ही कम है ज़िंदगी मोहब्बत के लिए ,

रूठ कर वक्त गवाने की ज़रुरत क्या है




सुन कर ग़ज़ल मेरी,
वो अंदाज़ बदल कर बोले,

कोई छीनो कलम इससे,
ये तो जान ले रहा है…….!




इश्क पे मुकदमा कर के क्या मिल जायेगा,

जनाब-ऐ-हुस्न को पकड़ो,
जो फसाद की जड़ है !




हर बार सम्हाल लूँगा,
गिरो तुम चाहो जितनी बार ।
बस इल्तजा एक ही है,
कि मेरी नज़रों से ना गिरना ।




आसमान में उड़ने की मनाही नहीं है,

शर्त इतनी है की ज़मीन को नजर अंदाज़ ना करे…




‘समय’ और ‘समझ’ दोनों एक साथ खुश किस्मत लोगों को ही मिलते हैं…
क्योंकि……..
,

अक्सर ‘समय’ पर ‘समझ’ नहीं आती
और ‘समझ’ आने पर ‘समय’ निकल जाता है………




आखिर मरामत करना हमने सीख ही लीया !

दिल पथ्थरो के बीच तुटना छोटी बात बन गई!




दुश्मन बनाने के लिए जरुरी नहीं के युद्ध ही लड़ा जाए….!

थोड़े से कामयाब हो जाओ,
वो खैरात में मिलेंगे….!


Read More

Best 2 Lines Shayari in Hindi, दो लाइन के शेर | अध्याय 14

October 18, 2019


2 line shayari, 2 line shayari hindi, 2 line shayari in hindi, 2 line shayari love, 2 line shayari on love, 2 line shayari sad, 2 line shayari in hindi sad, 2 line shayari sad in hindi, 2 line shayari in hindi love, 2 line shayari love in hindi, 2 line shayari on love in hindi, 2 line shayari in urdu, 2 line shayari urdu, 2 line romantic shayari, 2 line english shayari, 2 line shayari in english, 2 line shayari on dosti, 2 line shayari on life, zindagi shayari 2 line, 2 line shayari on zindagi, 2 line zindagi shayari, 2 line shayari attitude, 2 line shayari on eyes
नतीजा बेवजह महफिल से उठवाने का क्या होगा,
न होंगे हम तो साकी तेरे मैखाने का क्या होगा।



मेरे टूटने की वजह मेरे जोहरी से पूछो..
उस की ख्वाहिश थी कि मुझे थोडा और तराशा जाये..



महफ़िलों की शान न समझना मुझे;
मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये…..



रिश्ते गर बढ़ जाए हद से तो गम मिलते है…!
इसलिए आजकल हम हर शख्स से कम मिलते है…!



मालूम है मुझे ये बहुत मुश्किल है….फिर भी हसरत है,
तुम मेरी खामोशियों की वजह पूछोगे….



उनका ईश्क चाँद जैसा था !
पुरा हुआ…….
तो घटने लगा…!



जब उसने ददॅ दिया तो याद आया
मेने ही तो दुआओ में उसके सारे ददॅ मांगे थे



आदमी मजबूरियों में कभी हारता नहीं हैं…
इस शेहेर के टूटे हुए मकान में भी घर बसते हैं…



कुछ लुटकर,
कुछ लूटाकर लौट आया हूँ,
वफ़ा की उम्मीद में धोखा खाकर लौट आया हूँ |
अब तुम याद भी आओगी,
फिर भी न पाओगी,
हसते लबों से ऐसे सारे ग़म छुपाकर लौट आया हूँ |



“जी भर के जीलो इन हसी पलो को जनाब।
क्योंकी….
फीर लौटके वो दोस्ती के जमाने नहीं आते।”



“शाम के बाद मिलती है रात,
हर बात में समाई हुई है तेरी याद.
बहुत तनहा होती ये जिंदगी,
अगर नहीं मिलता जो आपका साथ.”



ज़िंदा रहेंगे तो हर दिन तुम्हें हम याद करेंगे..
भूल गये तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया…



तुम्ही ने सफ़र कराया था मोहब्बत की कश्ती में,
अब नज़र ना चुरा मुझे डूबता हुआ भी देख ….



काश बनाने वाले ने दिल कांच के बनाये होते,
तोड़ने वाले के हाथ में ज़ख्म तो आये होते…!



फुल हो तुम मुरझाना नहीं,
साथ छोड़ के कभी दूर जाना नहीं…
जब तक हम जिन्दा है ऐ दोस्त कभी किसी से
घबराना नही…



Mujhe Is Baat Ka Gum Nahi Ki…
Badal Gaya Zamana,
Meri Zindagi To Sirf Tum Ho,
Kahi Tum Na Badal Jana..



तलाश है इक ऐसे शक्स की ,
जो आँखो मे उस वक्त दर्द देख ले,
जब दुनियाँ हमसे कहती है,
क्या यार तुम हमेशा हँसते ही रहते हो…



Aashiyane Toot Jate Hai Ek Toofan Se,
Zindagi Badal Jati Hai Ek Insaan Se,
Kya Kya Chupaoge Jaha Walo Se Yaaro,
Khamoshi Bahut Kuch Keh Jati Hai Aankho Se.



उतनी बार तो उनकी सूरत भी नही देखी
जितनी बार उनके इंतज़ार में घड़ी देखी..



कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना…
मुझे अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते हैं



सोचता हू छोड दू यै सिगरैट
पर सोचने के लीये भी एक चाहियै ….



चेहरे अजनबी हो भी जायें तो कोई बात नहीं लेकिन,
रवैये अजनबी हो जाये तो बड़ी तकलीफ देते हैं।



Tujhe Bhoolne Ko Ik Pal Chaiye,
Wo Pal Jisy Maut Kehte Hain Log…



“कुछ नशा तो आपकी बात का है,
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हमें आप यूँ ही शराबी ना कहिये,
इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है”



“रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं,
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं


इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।”



यहाँ मेरा कोई अपना नहीं है..
चलो अच्छा है कुछ ख़तरा नहीं है !



सिखा दिया दुनिया ने मुझे,
अपनों पे भी शक करना,
मेरी फितरत में तो था,
गैरों पे भरोसा करना ….!



“तेरी हसरतों के पंख लगा के उड़ता हूँ…
मैं हवा से शर्तं लगा के उड़ता हूँ!



Tujhe Baahon Me Bhar Kar Bepanah Main Pyar Karu..
Ae Sanam…
Ye Arzoo Thi Meri..
Bas Arzoo Bankar Reh Gayi..



Bina Wade Ke Bhi Uska Intezar He,
Juda Hokar Bhi Us Se Pyaar He,


Gwaahi Deti He Uske Chehre Ki Udasi,
Milne Ko Mujhse Wo Bhi Bekarar He….



मेरी न सही तो तेरी होनी चाहिए
तमन्ना एक की पूरी होनी चाहिए



चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये…
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये…!



मंज़िल भी नहीं…ठिकाना भी नही…
वापस उनके पास जाना भी नहीं…


मैंने ही सिखाया था उन्हें तीर चलाना और
अब मेरे सिवा उनका कोई निशाना भी नहीं…



काश दिलों के भी यूं इलेक्शन होते!
हम यूँ ही जीत लेते तुझे बूथ केप्चर करके!



कोई तो बात हैं तेरे दिल मे,
जो इतनी गहरी हैं कि,
तेरी हँसी,
तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती..



कभी-कभी इतना गुस्सा आता है कि मन करता है कि खुद
को ही मार डालूं,


लेकिन ….

फिर सोचता हूं कि इंडिया में अब शेर बचे ही कितने है…..



वाह.!
मौसम तेरी वफा पे आज दिल खुश हो गया..
याद-ए-यार मुझे आइ और तु बरस पड़ा.!



Ajeez Itna Hi Rakho Ke Jee Sambhal Jaye,
Ab Is Kadar Bhi Na Chaaho Ke Dam Nikal Jaye…



Guzri Hai Kal Woh Raat Ajeeb Si,
Karte Rahe Woh Humse Chaahat Ajeeb Si,
Ab Saari Zindagi Tanha Hi Jina Hoga,
Bichadte Waqt Woh Kar Gayi Baat Ajib Si…



चलो दिल की अदला बदली कर लें,
तडप क्या होती है समझ जाओगे….



कितना शरीफ शख्श है पत्नी पे फ़िदा है..
उस पे कमाल ये कि अपनी पे फ़िदा है…!



तुम्हारे पास छोड़ आया हूँ मैं,
ख़ुद को कबसे…
इस बार मिलोगी जब,
मैं ख़ुद को तुमसे मांग लूँगा…



“दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं,
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ.


कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब,
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ.”



शराबी अच्छे हैं दुनियादार लोगों से . . .
ग्लास जरूर तोड़ते हैं लेकिन दिल नहीं . . .



रूक जाये मेरी धड़कन तो इसे ‘मौत’ ना समझना..
कई बार ऐसा हुआ है तुझे याद करते करते!



वोह जब करीब से हंस कर गुजर गए
कुछ खास दोस्तों के भी चेहरे उतर गए…..



Tum Agar Maut Bhi Ban Jao To Bhi !
Hum Tumse Milne Ki Duaa Karenge. …



आहिस्ता कीजिये कत्ल मेरे अरमानों का……
कहीं सपनों से लोगों का ऐतबार ना उठ जाए..



आज कोई नया ज़ख्म नहीं दिया उसने ।
पता करो यारो वो खैरयत से तो है। !



तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा,
कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए,
कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा,
कि प्यार क्या होता है.



शक तो था मोहब्बत में नुक्सान होगा,
पर सारा हमारा होगा ये मालूम न था।



काश तकदीर भी होती किसी जुल्फ की तरह…
जब जब बिखरती संवार लेते…



Meri Dastaan-E-Gham Yaaro Pehle Sun To Lo,
Sabra Kis Ko Kehtay Hain Tum Jaan Jao Ge..



टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया……
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी…..



Zindagi Hai So Guzar Rahi Hai Warna,
Hamain Guzray To Zamanay Huye…



हर बार सम्हाल लूँगा,
गिरो तुम चाहो जितनी बार ।
बस इल्तजा एक ही है,
कि मेरी नज़रों से ना गिरना ।



मुझे इस बात का गम नहीं कि बदल गया ज़माना,
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो,
कहीं तुम ना बदल जाना.



कदम डग मगा गये युही रास्ते से वरना सम्भलना हम भी जानते थे,
ठोकर लगी तोभी उस पत्थर से जिसे हम अपना खुदा मानते थे।।



Jin Ke Humsafar Bichar Jaya Karte Hain,
Wo Chain Se Kab Soya Karte Hain,


Sunate Nahi Kisi Ko Dukh Apna,
Bus Akele Mein Chup Kar Roya Karte Hain,



कितना अच्छा होता ..
अगर हर दिन की समाप्ति पर…

 जिंदगी पूछती……
Save Changes??
“Yes/No



Main Uske Haathon Ka Khilona Hi Sahi;
Kuch Der Ke Liye Hi Sahi,
Usne Mujhe Chaha To Hai..



Pyaar Tera 1000 Ke Note Jaisa … 
Dar Lagta Hai Nakli Na Nikal Jaye..



Beshak Tumne Mujhe Thukra Diya Hai,
Mat Sochna Ke Humne Tumhe Bhula Diya Hai,
Teri Chahat Pe Aaj Bhi Bharosa Hai,
Ye To Meri Kismat Ne Mujhe Daga Diya Hai..




अगर है गहराई तो चल डुबा दे मुझ को,
समंदर नाकाम रहा अब तेरी आँखो की बारी है !



आज साक़ी तो मेहरबां है,
मगर
क्या करें अपनी प्यास ही कम है…



“इश्क” ‘महसूस’ करना भी इबादत से कम नहीं..
ज़रा बताइये ‘छू कर’ खुदा को किसने देखा है..



हाथ की लकीरें पढने वाले ने तो….
मेरे होश ही उड़ा दिये..

मेरा हाथ देख कर बोला…
“तुझे मौत नहीं किसी की चाहत मारेगी…



सुना है दुआओं की क़ीमत नहीं होती
फिर भी कारोबार इसका खूब चलता है…



भूल सकते हो तो भूल जाओ ,
इजाज़त है तुम्हे,


न भूल पाओ तो लौट आना ,
एक और भूल कि इजाज़त है तुम्हे…



हर बार मुकद्दर को को कुसूरवार कहना अच्छी बात नहीं ,
कभी कभी हम उन्हें मांग लेते है जो किसी और के होते है …….!



Maine Rab Se Kaha…..
” Wo Chali Gayi Mujhe Akela Chhodd Kar,
Pata Nahin Kya Majburi Thi….!


Rab Ne Kaha Mujh Se……”

Iss Mein Uska Koi Kasoor Nahin,
Yeh Kahani Maine Likhi Hi Adhoori Thi…”



मेरे दिल से खेल तो रहे हो Tum ,
पर,
जरा सम्भल के Pls ,
Ye Thoda टूटा हुआ है ;
कहीं Tumhe लग ना जाए .



ए दिल ,
चल एक सौदा करते हैं ,


मैं उसके लिए तड़पना छोड़ देता हूँ ,
तू मेरे लिए धड़कना छोड़ दे …



दिया जरुर जलाऊंगा चाहे मुझे ईश्वर मिले न मिले,
हो सकता है दीपक की रोशनी से किसी मुसाफिर को ठोकर न लगे….



अब तो मुहब्ब्त भी सरकारी नौकरी जेसी लगती है ,
कम्भख्त हमारे जैसे गरीबो को तो मिलती ही नहीं..



Ek Tere Na Rehne Se Badal
Jaata Hai Sab Kuch……
Kal Dhoop Bhi Deewar Pe
Poori Nahi Utri…….



चल ख़्वाब छोड़ नींद से उठ..
जिंदगी फिर बुला रही है जीने के लिए.



मेरे पास ही था उनके ज़ख्मों का मरहम।
मगर . . . .
बड़े शहरों में कहाँ छोटी दुकान दिखाई देती है।



Woh Ek Pal Hi Sahi,
Jis Pal Main Wo Sirf Mera Ho,


Us Ek Pal Say Zyada To Zindagi Ki Khwahish Bhi Nahi….



उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,


आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं..



Kabhi Aansu,
Kabhi Sajde ,
To Kabhi Hatho Ka Uth Jana,

Mohabbat Nakaam Ho Jaye,
To Rab Bahot Yaad Aata Hai..



सुलह करलो अपनी किस्मत से,
कोई तो है जो बिकता नहीं रिश्वत से!



तू देख या न देख,
तेरे देखने का ग़म नहीं ।


पर तेरी ये न देखने की अदा,
देखने से कम नहीं.



क्या हुआ..
जो मेरे लब तेरे लब से लग गए


माफ़ ना करो ना सही… 

बदला तो ले लो…



जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती है….
कभी उसी ने कहाँ था “तुम जैसे भी हो,
मेरे हों… ”



मैं तो सीफॅ दील से लीखता हुं,
पर लोग न जाने क्युं..
दील पे ले लेते हैं !



“ओस की बूंदे है,
आंख में नमी है,
ना उपर आसमां है ना नीचे जमीन है


ये कैसा मोड है जिन्‍दगी का
जो लोग खास है उन्‍की की कमी हैं ”



Wo Sach Kehte The Ki Tumhari Muskurahaat Bahot Achhchhi Hai,
Ab Pata Chala,
Wo Sach Hi Kehte The,
Isiliye To Apne Saath Mujhe Nahi Meri Muskurahaat Ko Le Gaye…



Hum Is Kabil To Nahi Ke Koi Humein Apna Samjhega,
Lekin Itna To Yaqeen Hai Koi Royega Boho0At Hume Kho Dene Ke Baad…



Mere Sine Me Dhamaaka Ek Din,
Teri Yaado Ke Dher Se Hi Hoga…



Bada Meetha Sa Jaher Hei Teri Yaado Ka,
Ek Umra Gujar Jaayegi Tum Pe Marte Marte…



बहुत जी चुके उनके लिये जो मेरे लिये सब कुछ थे…
अब जीना है उनके लिये जिनके लिये मैं सब कुछ हूँ…



मेरी उम्र इतनी तो नहीं फिर भी..
ना जाने क्यों??

बड़े बड़े आशिक़ मुझे सलाम करते है …!



Ye Mout Bi Badi Ajeeb Chiz Hey Yaro…
Sala Ek Din Marne Ke Liye Puri Zindgi Jini Padti Hey…



Kevi Aashubh Palma Banne Malya Hoisu K,
Kale To Kumbh Mukyo,
Aaje Nivas Chhodyo.



Ye Mat Puch Ki Ehsaas Ki Shiddat Kya Thi ….
Dhoop Aisi Thi Ke Saaye Ko Bhi Jalte Dekha…



Din Me Deepak Jalane Se Kya Hoga ,
Raakh Me Aag Lagane Se Kya Hoga,


Jab Aapko Aati Hi Nahi Hamari Yaad,
Toh Phir Yaad Dilane Se Kya Hoga?



Bhool Jaane Ki Shikayat Woh Aksar Humse Karte Hain..
Ki Jinhe Yaad Karne K Siwa Hum Aur Kuch Nahi Karte.!



रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो,
लेकिन कभी भी उन्हें मत तोडना ,


क्युकी पानी चाहे कितना भी गदा ह़ो ,
पर प्यास नहीं तो आग़ तो बुजा ही देता है ।




TAG:
2 line shayari, 2 line shayari hindi, 2 line shayari in hindi, 2 line shayari love, 2 line shayari on love, 2 line shayari sad, 2 line shayari in hindi sad, 2 line shayari sad in hindi, 2 line shayari in hindi love, 2 line shayari love in hindi, 2 line shayari on love in hindi, 2 line shayari in urdu, 2 line shayari urdu, 2 line romantic shayari, 2 line english shayari, 2 line shayari in english, 2 line shayari on dosti, 2 line shayari on life, zindagi shayari 2 line, 2 line shayari on zindagi, 2 line zindagi shayari, 2 line shayari attitude, 2 line shayari on eyes

Read More

Best 2 Lines Shayari in Hindi, दो लाइन के शेर | अध्याय 11

October 17, 2019


तेरी बातों मैं प्यार के तेवर कम थे…
जब आँखों में झाँका तो हम ही हम थे…!


ऐ बेखबर यु बेवजह बेरुखी ना किया कर,
कोई टूट के बिखर सा जाता है,
इक तेरे यु लहजा बदलने के मजाक से……….


यादों की किम्मत वो क्या जाने,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,


यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं.


गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है…


बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है…


Chahat Hai Kisi Chahat Ko Pane Ki,
Chahat Hai Chahat Ko Aazmane Ki,

Wo Chahe Hume Chahe Na Chahe Par 

Chahat Hai Unki Chahat Me Mit Jane Ki.


Wafadar Hone Ka Agar Kahin 
Certificate Milta To Kya Baat Thi..

Wahan Pe Bhi Aap Dhokha Aur 

Hera Feri Karke Apna Naam Likhwa Lete !


तुम्हारा लक्ष्य अगर बडा हो और 
उस पे हंसने वाले न हो तो 
समझना लक्ष्य अभी छोटा है …………


दर्द बनाकर रख लो मुझे
सुना है दर्द बहुत वक्त तक साथ रहता है ।


मेरे जखमों पर मरहम नालगाओ,
हमें मजा आता है.
हर चीख के साथ तेरा चेहरा जो नजर आता है..


Itne Lamhe Guzare Hai Tere Saath Humne
Ke Aaj Ek Lamha Tanha Guzarna Mushkil Hain.


उल्टी पड़ी है कश्तीयाँ रेत पर मेरी,
कोई ले गया है दिल से समंदर निकाल कर..


कोई अब जगाती हैं इन आँखों को रातों में…
हमने सोने का वक़्त अब बदल लिया हैं…


कमाल का ताना दिया आज किसी ने मुझे..
कि,
लिखते तो खूब हो,
समझा भी दिया करो !



“Apni Tanhaayi Se Tang Aa Kar..
Bahut Se Aainey Khareed Laya Hun …!


क्या अजीब सबूत माँगा है उसने मेरी मोहब्बत का……
मुझे भूल जाओ तो मानू की तुम्हे मुझसे मोहब्बत है……..


काबील नजरो के लीये हम जान दे दे पर..
कोई गुरुर से देखे ये हमे मंजुर नही..


लम्हों ने खता की थी ,
सदियों ने सजा पाई है”


कभी नही पड़ सकता यारो मैखाने को ताला..
एक दो चार नही हें सारा शहर हें पिने वाला …….


ये तो शौक है मेरा ददॅ लफ्जो मे बयां करने का
नादान लोग हमे युं ही शायर समझ लेते है


लौट आती है ये जा जा के
नये जिस्म में क्यों,
आखिर इस रूह का
इस दुनिया से रिश्ता क्या है….


रिश्तेदारी भी टेलीफोन है आज
सिक्का डालो तो बात होती है…


“क्यूँ दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्ज़ा देते हैं,
हमने आजतक नहीं सुना कि खुदा ने बेवफाई की हो”..


बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार…
मुनाफा कम ही सही मग़र गुज़ारा हो ही जाता है…


अगर मैं भी मिजाज़ से पत्थर होता
तो खुदा होता या तेरा दिल होता…


चलो सो जाते है अब किसी सच
क़ी तलाश मे ,

रही साँसे तो सुबह फिर इस
झूठी दुनीया का दीदार करना है..


शायरी मे सिमटते कहाँ हैँ दिल के दर्द दोस्तों
बहला रहे हैँ खुद को जरा कागजो के साथ


काश के कभी तुम समझ जाओ,
मेरी मोहब्बत की इन्तेहा को,
हैरान रह जाओग तुम अपनी खुशकिस्मती पे !


मैं अगर चाहु भी तो शायद ना लिख सकूं उन लफ़्ज़ों को
जिन्हे पढ़ कर तुम समझ सको की मुझे तुम से कितनी मोहब्बत है!


हर मुलाक़ात पर वक़्त का तक़ाज़ा हुआ।
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ।


सुनी थी सिर्फ ग़ज़लों में जुदाई कि बातें।
अब खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ


ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही ,
बस टूट टूट कर बिखरने आरज़ू नहीं रही !


मैंने ज़माने के एक बीते दोर को देखा है
दिल के सुकून को और गलियों के शोर को देखा है


मैं जानता हूँ की कैसे बदल जाते हैं इन्सान अक्सर
मैंने कई बार अपने अंदर किसी ओर को देखा है।


दिल भी बड़ा बत्तमिज़ है धडकता है सिने मे,
ऐसों के लिए जिन्हें धडकन सुनाई ही नहीं देती।


सीधा सादा डाकीया,
जादु करें महान
एक ही थैलेमे भरे,
आँसु और मुस्कान…!


बहुत अजीब हैं तेरे बाद की,
,
ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे मैं भीग जाते हैं…


“Zindagi” Me Na Jane Kaunsi Baat “Aakhari” Hogi,
Na Jane Kaunsi “Raat” Aakhari Hogi
“Milte,
Julte,


Baate” Karte Raho Yar Ek “Dusre” Se Na 

Jane Kaunsi “Mulakaat” “Aakhari” Hogi……..


हम भी मौजूद थे
तकदीर के दरवाजे पर,
……
लोग दौलत पे गिरे,
हमने “तुझे” मांग लिया…….


Teri Talab Ki Hadh Ne Esa Junoon Bakhsha Hai,
Hum Neend Se Uth Bethe Tujhe Khwaab Me Tanha Dekh Kar…!


Suna Hai “Maut” Kabhi Bhi Aa Sakti Hai..
To Isse Kaho Na,
Ishq Se Pehle Aa Jaye…..


मेरे मुस्कुराते चेहरे को देख तुम मुझे
क्या समझोगे ,
मुझे तो वो नही समझ पाया जिसने मुझे
मुस्कुराना सिखाया…


Ye Aur Baat Hai Ki Kismat Mujshe Lipatkar Roli.
Warna Baahein Toh Tujhe Dekhkar Failayi Thi..


लिखी कुछ शायरी ऐसे तेरे नाम से….
कि जिस ने तुम्हें देखा नहीं,
वो भी तुम्हें बेमिसाल कहने लगे है…..


तुमको अपनी मिसाल दैता हुँ….
इश्क़ ज़िन्दा भी छोड़ देता हे..


एक ही शख्स था मेरे मतलब का
आखिरकार
वो भी मतलबी निकला..


मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते है.


मैनें भी बदल दिये हैं ऊसूल ए जिन्दगी;
अब जो याद करेगा,
सिर्फ़ वो ही याद रहेगा;


हाँ वो तुमने इक दवा बतलायी थी गम के लिए,
गम तो ज्यूँ का त्यूं रहा बस हम शराबी हो गए ….!


कैसी गुज़र रही है,
सभी पूछते हैं,
कैसे गुजारता हूँ,
कोई पूछता नहीं !


Tu Hi Bata Kaha Se Dhund Kar Lau Ab Apne Aap Ko..
Tujhe Pane Ke Liye Maine Khud Ko Hi Kho Diya…


Kuch Khaas Nahi Bas Itni Si Mohabbat He Meri….
Har Raat Ka Akhiri Khayaal,
Har Subha Ki Pehli Soch Ho Tum!


“तूने फैसले ही फ़ासले बढ़ानेवाले किये है,
वरना कुछ ना था तुझसे ज़्यादा करीब मेरे………!


दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं……!


वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी….
फिर क्यों उसे “चाँद” और मुझे “आवारा” कहते हैं लोग…


तजुर्बा एक ही काफी था ,
बयान करने के लिए ,
मैंने देखा ही नहीं इश्क़ दोबारा कर के.


Wo Apni Ahmiyat Har Bar Puchte Hain Mujhse…
Jane Kyu Meri Nazro Se Khud Ko Dekhkar Nahi Dekhte…….


Kar Kuchh Mera Bhi Ilaaj Ae Haqim-E-Ishq
Jis Raat Pura Chaand Ho,
Soya Nahi Jaata…


Na Wo Milti Hai,
Na Main Rukta Hu,
Pata Nahi Rasta Galat Hai Ya Manzil.


तुम आसमां की बुलंदी से जल्द लौट आना…
मुझे जमीन की हकीकत पे बात करनी है …!


“मिलके बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्स मशहूर है जिंदगी का,


बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।”


पिलाया रात काे ऐसे उसने नजरों के जाम,
सुबह हाेते ही साेचा फिर कब शाम हाेगी…!


Zulm Ki Mujh Par Inteha Kar Do,
Fir Koi Be Zubaan Mile Na Mile…


दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे;
जब कभी हम दोस्त हो जायें तो शर्मिंदा न हों।


Chhalo Aaj Bajar Me Khud Ka Bhav Lagakar Dekhe.
Kimat Sahi N Mile,
To N Sahi.
Bajar Ki Aukat Pata Laga Kar Dekhe…


सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?


बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..


तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ.
तो रब से शिकायत होगी ….


एक तो झेला नहीं जाता
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी…


Maut Pe Bhi Mujhe Yakeen Hai,
Tum Per Bhi Aitbar Hai,


Dekhna Hai Pehle Kaun Aata Hai,
Humien Dono Ka Intizar Hai…


Ye Bhi Acha Hua Ki Use Paa Na Sake Hum,
Hamare Ho Ke Bichadte To Qayamat Hoti..


“हर एक शख्स ने अपने अपने तरीके से इस्तेमाल किया हमें..
और हम समझते रहे लोग हमें पसंद करते हैं !


“वही है शाम वही खुशगवार मौसम फ़िर,
मैं कर रहा हूँ मेरी ख़्वाहिशों का मातम फ़िर।।।


यूँ तो एक ठिकाना मेरा भी हैं…
मगर तुम्हारे बिना मैं
लापता सा महसूस करता हु…


Un Zakhmo Ko Bharne Me Kuchh Der To Lagti Hei
Jin Zakhmo Me Shaamil Ho Apno Ki Inaayate..


बरबाद कर देगी ये दोनों की लड़ाई मुझे।।
न ईश्क हार मानता है और ना दिल शिकस्त का आदि है।।


मत देख ऐ हसीना मुझको यु हँसते हँसते
मेरे दोस्त बड़े नालायक है,
कह देंगे भाभी नमस्ते


कुछ लोग मेरी जींदगी मे खुशबु की तरह है …
महसुस तो होते है दिखाई नही देते….


ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है….


मैं कभी हारता नहीं
या तो जीतता हूँ,
या सीखता हूँ”….


दम नहीं किसी में,
जो मिटा सके हमारी हस्ती को,
जंग तलवारो को लगती है,
नेक इरादो को नहीं!


Tuj Me Aur Cigarette Me Koi Fark Nahi….
Tu Dur Reh K Jaan Leti He,
Ye Hotho Se Chhu K…


हाथ में टच फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है….


सबके टच में रहो,
ज़िन्दगी के लिये ज्यादा अच्छा है ।


बेवफाई तेरी आज मिटा कर आया हुँ.
खत तेरे सारे पानी मेँ बहा कर आया हुँ…..

कोई पढ़ ना ले तेरी बेवफाई के अफसाने,
इस लिए तेरी खातिर पानी मे भी आग लगा के आया हुँ………


क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे..
और तुम गले लगा के कहो..
और कुछ..


Yaad Rahega Ye Dour- E Hayaat Humko
Ki Tarse The Zindgi Me Zindgi Ke Liye !


ख्वाहिश तो थी मिलने की… पर कभी कोशिश नही की…
सोचा के जब खुदा माना है तुजको तो बिन देखे ही पूजेंगे..


मेरी मौत की ख़बर देना उन्हें मगर इन
अलफ़ाज़ में……!


तुम्हारा बरसों का जो अरमान था अब
पूरा हो गया ….!


आपकी दोस्ती से हम मशहूर हुए,
आप के संग हँसने लगे तो आँसू दूर हुए,


बस आप जैसे दोस्त की बदौलत,
आज हम काँच से कोहिनूर हुए…


मेरी ख्वाहिश तो थी की मुझे तुम हीं मिलते,
पर मेरे ख्वाहिशों की इतनी औकात कहाँ !


Usne Mujhe Pucha..
Muje Pane K Liye Tum Kis Had Tak Ja Sakte Ho..


Mene Kaha….
Agar Had Hi Par Karni Hoti To Tumhe Kab Ka Paa Liya Hota…


“एक हम है की खुद नशे में है,
एक तुम हो की खुद नशा तुम में है।”


तू बहते पानी सी है,
हर शक्ल में ढल जाती है,

मैं रेत सा हूँ… 

मुझसे कच्चे घर भी नहीं बनते.‼️


हर रात जान-बूझ कर रखता हूँ दर खुला..
कोई तो हो लूटेरा जो मेरे गम भी लूट ले…


ऑंख से ऑंख मिलाता है कोई,
दिल को खिंच लिये जाता है कोई,


बहुत हैरत है के भरी मेहफील में,
मुझ को तनहा नज़र आता है कोई।


मकाम ए वस्ल (Meeting Place) तो 
अर्ज-ओ-समां (Earth & Sky)
के बीच में है,
मैं इस ज़मीं से निकलूं तू आसमां से निकल…


यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले…


उस शक्श से फ़क़त इतना सा ताल्लुक हैं मेरा !
वो परेशान होता है तो मुझे नींद नही आती है !


मोहब्बत जीत जाएगी अगर तुम मान जाओ तो..
मेरे दिल मैं तुम ही तुम हो अगर तुम जान जाओ तो..


Bahut Yaad Karte Hai Wo Muje…
Dil Se Ye Vaham Jata Kyu Nahi….


Barbaadio Ka Jaayza Lene Ke Vaaste
Wo Puchh Lete Hei Hal Mera Kabhi Kabhi…


बडा नाम है मेरा,
मेरी गलीयों मे.,
बदनाम तो मै उनकी गलीयों मे हुं..


मैं तो ज़हर भी पी लूँगा इक तेरी ख़ातिर,
फ़राज़
पर शर्त है,
तू सामने बैठ मेरे,
मेरी साँसों के टूटने तक……


“मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे
यारो..
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे ओर
मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे…!


“यादों में तेरी आहे भरता हैं कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता हैं कोई,


मौत सच हैं एक दिन आनी हैं लेकिन,
तेरी याद में हर रोज़ मरता हैं कोई.”


Read More